Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS RRB PO/Clerk Mains तार्किक क्षमता...

IBPS RRB PO/Clerk Mains तार्किक क्षमता प्रश्नोत्तरी : 7 अक्टूबर 2019

IBPS RRB PO/Clerk Mains तार्किक क्षमता प्रश्नोत्तरी : 7 अक्टूबर 2019 | Latest Hindi Banking jobs_3.1

क्या आप IBPS RRB प्रीलिम्स के लिए एक सही प्लान या स्ट्रेटेजी को फॉलो कर रहे है? क्या इस बार आपका लक्ष्य IBPS RRB 2019  है? यदि हाँ,  तार्किक क्षमता बैंकिंग परीक्षा का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है जो अच्छी तरह से स्कोरिंग के लिए महत्वपूर्ण है। यह खंड प्रश्नों को हल करते समय किसी व्यक्ति के तर्क का परीक्षण करता है। प्रश्न के पैटर्न को क्रैक करने की आपकी तार्किक क्षमता की स्पष्टता पर एक अच्छा अंक निर्भर करता है। यह केवल तभी प्राप्त किया जा सकता है जब आप बिना असफल हुए रोजाना अभ्यास करें। इसलिए रीजनिंग एबिलिटी क्विज का अभ्यास करना न भूलें जो आपको bankersadda पर प्रदान की जा रही है.

Directions (1-5): दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए:
एक कंपनी में छह कर्मचारी हैं और वे सभी एक कंपनी के छह विभिन्न पदों अर्थात् CMD, MD, CEO, COO, SE, JE आदि पर कार्यरत हैं। दिए गए सभी पदों को दिए गए क्रम में माना जाता है ( अर्थात् CMD को सबसे सीनियर और JE को सबसे जूनियर माना जाता है)। सभी छह कर्मचारी विभिन्न प्रकार के म्यूजिक अर्थात् क्लासिकल, फोक, जेज़, ब्लूज़, रॉक, इडीएम पसंद करते हैं।
 B से केवल चार व्यक्ति सीनियर हैं। फोक म्यूजिक पसंद करने वाला व्यक्ति केवल दो व्यक्तियों से जूनियर है। F सबसे निचले पद पर कार्यरत नहीं है लेकिन इडीएम म्यूजिक पसंद करने वाले व्यक्ति से जूनियर है। CMD पद पर कार्यरत व्यक्ति इडीएम म्यूजिक पसंद नहीं करता है। D, रॉक म्यूजिक पसंद करने वाले व्यक्ति से जूनियर नहीं है। E, क्लासिकल म्यूजिक पसंद नहीं करता है। C, CEO से निचले पद पर कार्यरत है। न तो F और न ही A ब्लूज़ म्यूजिक पसंद करते हैं। ब्लूज़ म्यूजिक पसंद करने वाले व्यक्ति से दो से अधिक व्यक्ति जूनियर हैं। रॉक म्यूजिक पसंद करने वाला व्यक्ति SE नहीं है लेकिन उस व्यक्ति से सीनियर है जो जेज़ म्यूजिक पसंद करता है। A उस व्यक्ति से सीनियर है, जो फोक म्यूजिक पसंद करता है। C, A से जूनियर है लेकिन जेज़ म्यूजिक पसंद करने वाले व्यक्ति से सीनियर है। न तो B और न ही C जेज़, म्यूजिक पसंद करता है।

Q1. निम्नलिखित में से कौन-सा व्यक्ति इडीएम म्यूजिक पसंद करता है? 
(a) B
(b) D
(c) A
(d) E
(e) इनमें से कोई नहीं

Q2. निम्नलिखित में से कौन कंपनी का CEO है?
(a) क्लासिकल म्यूजिक पसंद करने वाला व्यक्ति
(b) C
(c) E
(d) फोक म्यूजिक पसंद करने वाला व्यक्ति
(e) इनमें से कोई नहीं

Q3. कंपनी का CMD किस प्रकार का म्यूजिक पसंद करता है?
(a) क्लासिकल
(b) ब्लूज
(c) इडीएम
(d) रॉक
(e) इनमें से कोई नहीं


Q4. रॉक म्यूजिक पसंद करने वाले व्यक्ति से कितने व्यक्ति सीनियर हैं?
(a) तीन
(b) एक
(c) दो
(d) तीन से अधिक
(e) कोई नहीं

Q5. निम्नलिखित में से F के विषय में कौन-सा कथन सत्य हैं?
(a) F से केवल एक व्यक्ति सीनियर है
(b) F कंपनी का CEO है
(c) F से केवल दो व्यक्ति जूनियर हैं
(d) F रॉक म्यूजिक पसंद करता है
(e) कोई सत्य नहीं है

Solutions (1-5):
IBPS RRB PO/Clerk Mains तार्किक क्षमता प्रश्नोत्तरी : 7 अक्टूबर 2019 | Latest Hindi Banking jobs_4.1
S1. Ans.(c)
S2. Ans.(d)
S3. Ans.(b)
S4. Ans.(a)
S5. Ans.(b)

Q6.  कथन :  शहरी भारत को बदलने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बहु-चर्चित स्मार्ट सिटी के प्रस्तावों सहित तीन मेगा फ्लैगशिप योजनाएं शुरू की है जिनके लिए 4 लाख करोड़ रुपये के बृहत् कोष को आवंटित किया गया है। उन्होंने हाउसिंग मिशन का लोगो भी लांच किया है जिसके अंतिम रूप में उनका व्यक्तिगत योगदान भी है। इस घटना के दौरान मोदी ने कहा ‘शहरों को स्मार्ट बनाने का निर्णय सरकार द्वारा नहीं लिया जायेगा बल्कि शहर के लोगों और स्थानीय प्रशासन द्वारा लिया जायेगा। शहरों के बीच विकास को लेकर प्रतिस्पर्धा होनी चाहिए ताकि शहर स्मार्ट बन सके।
निम्नलिखित में से कौन सा सरकार द्वारा की गई पहल का प्रभाव हो सकता है?
(a) ग्रामीण और शहरी प्रशासन में सभी घरों को जलापूर्ति सुनिश्चित करना, सीवर कनेक्शन, स्वच्छता और ठोस अपशिष्ट प्रबंधन इस योजना के का केंद्र बिंदु होगा।
(b) ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में जीवन की गुणवत्ता में सुधार होगा।
(c) शहरी प्रशासन में सुधारों के कार्यान्वयन के अलावा सड़कों और सार्वजनिक परिवहन की व्यवस्था इस योजना का केंद्र बिंदु होगा।
(d) लाखों नौकरियों का निर्माण होगा और शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों में घरों की कमी समाप्त हो जाएगी।
(e) उपरोक्त सभी

S6. Ans.(c)
Sol. Note that we are talking about Smart Cities Mission. Thus anything related to rural areas is beyond the scope. Whereas, in option (c), we focus only on urban development. Hence, option (c) will be an effect of the statement.

Q7. कथन :  संसद और विधानसभाओं के सदस्यों के शामिल होने वाले मुकदमों के लिए आरोपों के निर्धारण की तिथि से एक वर्ष की समय सीमा तय करके, सर्वोच्च न्यायालय ने एक बार फिर से प्रभावी ढंग से हस्तक्षेप किया है ताकि राजनीति को साफ करने के विचार को कुछ विश्वसनीयता मिल सके। उस प्रावधान पर प्रहार करके जो आरोपी सिद्ध होने पर वर्तमान विधायकों/सांसदों को तुरंत अयोग्यता से सुरक्षा प्रदान करते हैं, इसने राजनीतिक वर्ग को एक झटका दिया है।
निम्न में से कौन सा उपर्युक्त अवतरण से निष्कर्ष निकाला जा सकता है?
(a) दिशानिर्देशों को लागू करने के लिए, सरकार को अधिक शीघ्र ट्रायल अदालतों की स्थापना करनी चाहिए, जो समय पर न्याय देने में मदद करेंगे।
(b) सर्वोच्च न्यायालय द्वारा उठाए गए कदमों से उनके निर्वाचन क्षेत्र के सर्वश्रेष्ठ लोगों को चुनने और भारतीय लोकतांत्रिक व्यवस्था को अपराधीकरण से मुक्त बनाने में मदद मिलेगी।
(c) इससे राजनीति के अपराधीकरण के संकट को कम करने में मदद मिलेगी।
(d) नवीनतम आदेश ट्रायल कोर्ट को नियमित रूप से स्थगन को मना करने हेतु सशक्त बनाने के इस समस्या को हल करने में मदद करेगा।
(e) इनमे से कोई नहीं

S7. Ans.(b)
Sol. The statement talks about cleaning the Indian politics from criminalization. Choice (c) cannot be considered completely. But choice (b) can be considered as it substantiates the conclusion fully.

Direction (8-10): दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए:
एक व्यक्ति 3 किमी चलता है, और फिर दाएं मुड़ता है और 5 किमी चलता है, फिर बाएं मुड़कर 4 किमी चलता है। और फिर से दाएं मुड़कर 6 किमी चलता है। उसके बाद वह तीन बार क्रमागत बाएं मुड़ता है और क्रमशः 7 किमी, 15 किमी और 4 किमी चलता है।

Q8. यदि व्यक्ति अब पश्चिम दिशा की ओर उन्मुख है, तो आरम्भ में उसने किस दिशा में चलना शुरू किया था?
(a) उत्तर
(b) पश्चिम
(c) पूर्व
(d) दक्षिण
(e) इनमें से कोई नहीं

Q9. व्यक्ति के आरंभिक और अंतिम बिंदु के मध्य न्युनत्तम दूरी कितनी है?
(a) √41
(b) √29
(c) 3 √43
(d) 2√29
(e) इनमें से कोई नहीं

Q10. यदि व्यक्ति आरंभिक बिंदु पर पूर्व दिशा की ओर उन्मुख है तो आरंभिक बिंदु के सन्दर्भ में अंतिम बिंदु किस दिशा में है? 
(a) उत्तर-पूर्व
(b) उत्तर-पश्चिम
(c) दक्षिण-पूर्व
(d) दक्षिण-पश्चिम
(e) इनमें से कोई नहीं

Solutions (8-10):
IBPS RRB PO/Clerk Mains तार्किक क्षमता प्रश्नोत्तरी : 7 अक्टूबर 2019 | Latest Hindi Banking jobs_5.1
S8. Ans.(c)
S9. Ans.(d)
S10. Ans.(a)

Directions (11-12): दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए:
प्रत्येक छह टोकरियों अर्थात् P, Q, R, S, T और U में विभिन्न संख्या में फूल हैं। टोकरी S में केवल दो टोकरियों से कम संख्या में फूल हैं। टोकरी P में टोकरी R से अधिक संख्या में फूल हैं लेकिन टोकरी U से कम हैं। टोकरी R में सबसे कम संख्या में फूल नहीं हैं। टोकरी U में टोकरी Q से कम संख्या में फूल हैं। जिस टोकरी में तीसरे सबसे कम संख्या में फूल हैं उसमें 21 फूल हैं। 
Q11. यदि टोकरी P और Q में मिलाकर कुल संख्या में 113 फूल हैं, तो टोकरी Q में कितने फूल हैं?
(a) 133
(b) 82
(c) 92
(d) 90
(e) इनमें से कोई नहीं

S11. Ans. (c)
Sol. Number of flowers basket Q contains = (113-21) = 92.
Q > U > S > P (21) > R > T

Q12. निम्नलिखित में से किस टोकरी में तीसरे सबसे कम संख्या में फूल हैं?
(a) R
(b) U
(c) T
(d) P
(e) S

S12. Ans. (d)
Sol.
Q > U > S > P (21) > R > T


Q13.पाँच व्यक्ति अर्थात P, Q, R, S और T, सोमवार से आरम्भ होकर शुक्रवार तक, सप्ताह के विभिन्न दिनों में एक सेमीनार में भाग लेते हैं। Q बुधवार से पहले सेमिनार में भाग लेते हैं। R, T के बाद सेमिनार में भाग लेता है। Q और S के मध्य दो व्यक्ति सेमिनार में भाग लेते हैं। P, S से ठीक पहले सेमीनार में भाग लेता है, लेकिन बुधवार को सेमिनार में भाग नहीं लेता है।
निम्नलिखित में से कौन-सा व्यक्ति बुधवार को सेमिनार में भाग लेता है? 
(a) P
(b) S
(c)T
(d) Q
(e) R

S13. Ans. (e)
Sol.

IBPS RRB PO/Clerk Mains तार्किक क्षमता प्रश्नोत्तरी : 7 अक्टूबर 2019 | Latest Hindi Banking jobs_6.1

Q14. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन ‘Z<R’ और ‘M≥C’ को निश्चित ही सत्य दर्शाता है?
(a) C≤Z=M≥K=R
(b) C=Z>B<R≥M
(c) R>M>A≥Z=C
(d) Z=K<C=R≤M
(e)इनमें से कोई नहीं

S14. Ans. (d)
Sol. Z=K<C=R≤M

Q15. तेरह व्यक्तियों की एक पंक्ति में, W नीचे से छठे स्थान पर खड़ा है। C और W के मध्य केवल चार व्यक्ति खड़े हैं। C के आगे जितनी संख्या में व्यक्ति खड़े हैं उतनी ही समान संख्या में व्यक्ति L के पीछे खड़े हैं । C पंक्ति में सबसे अंतिम स्थान पर नहीं खड़ा है।  H, L के ठीक आगे खड़ा है। H और W के मध्य कितने व्यक्ति खड़े हैं  
(a) एक
(b) कोई नहीं
(c) तीन
(d) दो
(e) इनमें से कोई नहीं

S15. Ans. (a)

If you are preparing for IBPS Clerk Exam, then you can also check out a video for Reasoning below:

You may also like to Read: