Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS RRB PO/Clerk Mains सामान्य जागरूकता...

IBPS RRB PO/Clerk Mains सामान्य जागरूकता क्विज : 22nd September, 2022 : IBPS RRB PO-Clerk Mains 2022- करेंट अफेयर्स क्विज (सितंबर की नियुक्ति और इस्तीफा) (IBPS RRB PO-Clerk Mains 2022- Current Affairs Quiz (Appointments & Resignation of September))

IBPS RRB PO/Clerk Mains सामान्य जागरूकता क्विज : 22nd September, 2022 : IBPS RRB PO-Clerk Mains 2022- करेंट अफेयर्स क्विज (सितंबर की नियुक्ति और इस्तीफा) (IBPS RRB PO-Clerk Mains 2022- Current Affairs Quiz (Appointments & Resignation of September)) | Latest Hindi Banking jobs_2.1

TOPIC: IBPS RRB PO-Clerk Mains 2022- करेंट अफेयर्स क्विज (सितंबर की नियुक्ति और इस्तीफा) (IBPS RRB PO-Clerk Mains 2022- Current Affairs Quiz (Appointments & Resignation of September))

Q1. 1995 बैच के एक भारतीय विदेश सेवा अधिकारी, नागेश सिंह को देश के किस देश में मौजूदा राजदूत सुचित्रा दुरई की जगह लेने के बाद भारत के अगले राजदूत के रूप में नियुक्त किया गया है?

(a) कतर

(b) इंग्लैंड

(c) कनाडा

(d) थाईलैंड

(e) उपरोक्त में से कोई नहीं 

Q2. उस भारतीय सूचना सेवा अधिकारी का नाम बताइए जिसे आकाशवाणी के समाचार सेवा प्रभाग का महानिदेशक नियुक्त किया गया है।

(a) वसुधा गुप्ता

(b) एन वेणुधर रेड्डी

(c) राजेश मल्होत्रा

(d) हरीश कुमार सक्सेना

(e) उपरोक्त में से कोई नहीं 

Q3. किस भारतीय स्पोर्ट्स प्लेयर को “अपरकेस” इको-फ्रेंडली लगेज ब्रांड के ब्रांड एंबेसडर के रूप में हस्ताक्षरित किया गया है?

(a) सुनील छेत्री

(b) निकहत जरीन

(c) जसप्रीत बुमराह

(d) बजरंग पुनिया

(e) उपरोक्त में से कोई नहीं 

Q4. सर्वोच्च न्यायालय के किस न्यायाधीश को राष्ट्रीय कानूनी सेवा प्राधिकरण (NALSA) का अगला कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया है?

(a) एएम खानविलकर

(b) डी वाई चंद्रचूड़

(c) यूयू ललित

(d) रॉबिन्टन नरीमन

(e) उपरोक्त में से कोई नहीं 

Q5. कैबिनेट की नियुक्ति समिति (एसीसी) ने शिपिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (एससीआई) के नए अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक के रूप में किसे नियुक्त करने के प्रस्ताव पर हस्ताक्षर किए हैं?

(a) बिनेश कुमार त्यागी

(b) दिनेश कुमार त्यागी

(c) रितेश कुमार त्यागी

(d) जिग्नेश कुमार त्यागी

(e) उपरोक्त में से कोई नहीं 

Q6. कल्याण चौबे, जो कोलकाता में स्थित मोहन बागान और ईस्ट बंगाल फुटबॉल क्लबों के गोलकीपर थे, अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ के अध्यक्ष चुने गए। अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) का मुख्यालय कहाँ है?

(a) चेन्नई

(b) कोलकाता

(c) नई दिल्ली

(d) गुवाहाटी

(e) उपरोक्त में से कोई नहीं 

Q7. दिनेश कुमार बत्रा, निदेशक (वित्त) और सीएफओ ने निम्नलिखित में से किस कंपनी के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक (सीएमडी) के रूप में अतिरिक्त कार्यभार संभाला है?

(a) SAIL

(b) तेल और प्राकृतिक गैस निगम

(c) MOIL 

(d) भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड

(e) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q8. भारतीय रिजर्व बैंक ने तीन साल के लिए सीएसबी बैंक के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में किसे नियुक्त करने की मंजूरी दी है?

(a) प्रलय मंडल

(b) महाबलेश्वर एम.एस.

(c) मृत्युंजय महापात्र

(d) आरए शंकर नारायणन

(e) उपरोक्त में से कोई नहीं 

Q9. तूतीकोरिन स्थित तमिलनाडु मर्केंटाइल बैंक (टीएमबी) लिमिटेड ने तीन साल के लिए प्रबंध निदेशक और सीईओ के रूप में किसे नियुक्त करने की घोषणा की है?

(a) कृष्णन शंकरसुब्रमण्यम:

(b) श्याम श्रीनिवासन

(c) मुरली रामकृष्णन

(d) लिंगम वेंकट प्रभाकर

(e) उपरोक्त में से कोई नहीं 

Q10. केके वेणुगोपाल द्वारा पद खाली करने के बाद किस वरिष्ठ अधिवक्ता को भारत के 14वें महान्यायवादी के पद पर नियुक्त किया जाना तय है?

(a) तुषार मेहता

(b) मुकुल रोहतगी

(c) हरीश साल्वे

(d) अभिषेक सिंघवी

(e) उपरोक्त में से कोई नहीं 

SOLUTIONS:

S1.Ans(d) 

Sol. An Indian Foreign Service officer of the 1995 batch, Nagesh Singh has been appointed as India’s next ambassador to Thailand.

S2.Ans (a)

Sol. Indian Information Service officer, Vasudha Gupta was appointed as the director general of the news services division of All India Radio.

S3. Ans(c) 

Sol. Jasprit Burmah has been signed as the Brand Ambassador of the “Uppercase” eco-friendly luggage brand.

S4.Ans (b)

Sol. Supreme Court judge Justice DY Chandrachud has been appointed as the next executive chairperson of the National Legal Services Authority (NALSA).

S5. Ans(a)

Sol. The Appointments Committee of the Cabinet (ACC) has signed off on the proposal to appoint Captain Binesh Kumar Tyagi as the new chairman and managing director of Shipping Corporation of India Ltd (SCI).

S6 Ans(c)

Sol. The All India Football Federation was founded in 1937 and New Delhi is headquartering of AIFF.

S7. Ans(d)

Sol. Dinesh Kumar Batra, Director (Finance) & CFO, has taken additional charge as Chairman & Managing Director (CMD) of Navratna Defence PSU Bharat Electronics Limited (BEL).

S8. Ans(a)

Sol. he Reserve Bank of India has approved the appointment of Pralay Mondal as the Managing Director and Chief Executive Officer of CSB Bank for three years.

S9. Ans(a)

Sol. The Tuticorin-based Tamilnad Mercantile Bank (TMB) Ltd has announced the appointment of Krishnan Sankarasubramaniam as the Managing Director and CEO with effect for three years.

S10. Ans(b)

Sol. Senior Advocate Mukul Rohatgi is set to be appointed the 14th Attorney General for India again after KK Venugopal vacates the post.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *