General Awareness Power Capsule:
- IBPS RRB PO, Clerk Main Exam 2020 Postponed – IBPS RRB पीओ और क्लर्क मेंस परीक्षा स्थगित
- SBI Clerk Prelims Result 2020 Out : SBI क्लर्क प्रीलिम्स रिजल्ट जारी @sbi.co.in, मेंस परीक्षा 31 अक्टूबर को होगी
- SBI Clerk Mains Admit Card 2020 Out : SBI क्लर्क मेंस एडमिट कार्ड 2020 जारी, Download from direct link @sbi.co.in
Hindibankersadda एसबीआई क्लर्क मेन्स, आईबीपीएस आरआरबी जनरल अवेयरनेस पावर कैप्सूल 2020 की फ्री पीडीएफ (SBI Clerk Mains, IBPS RRB General Awareness Power Capsule 2020 FREE PDF) दे रहा है, ताकि देश भर में बैंकिंग परीक्षाओं की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों की मदद की जा सके. IBPS RRB GA Power Capsule in hindi में बैंकिंग परीक्षाओं के महत्वपूर्ण सेक्शन सामान्य जागरूकता (general awareness) के अंतर्गत आने वाले सभी टॉपिक्स को कवर किया गया है. जनरल अवेयरनेस सेक्शन में अच्छे अंक लाने से न केवल आपको इस सेक्शन के लिए सेक्शनल कट ऑफ को क्वालिफाई करने में मदद मिलेगी, बल्कि आपके ओवर ऑल स्कोर में भी फ़ायदा होगा. आप इस सेक्शन में आसानी से बेहतर स्कोर कर सकते हैं, क्योंकि यहाँ कैलकुलेशन की आवश्यकता नहीं होती है. Adda247 Capsule in hindi की मदद से आपको इस परीक्षा को क्रैक करने में मदद मिलेगी.
SBI Clerk Mains and IBPS RRB General Awareness Power Capsule for PO & Clerk Mains 2020 Exam
SBI Clerk Mains और IBPS RRB mains 2020 के जनरल अवेयरनेस सेक्शन की तैयारी के लिए आप Awareness Power Capsule की मदद ले सकते हैं, क्योंकि यह जनरल अवेयरनेस सेक्शन से संबंधित आपकी सभी समस्याओं का एक कॉम्पैक्ट सोल्यूशन है. इस जनरल अवेयरनेस पावर कैप्सूल (IBPS RRB mains 2020 General Awareness Power Capsule PDF) में 01 मई से 20 सितंबर 2020 तक के करेंट अफेयर्स(Current Affairs), बैंकिंग और वित्तीय जागरूकता( Banking & Financial Awareness) और स्थैतिक जागरूकता(Static Awareness) को कवर किया गया है. अब आपको IBPS RRB PO 2020 mains और IBPS RRB clerk 2020 mains के लिए study material और current affairs का कंटेंट ढूँढने के लिए अलग-अलग न्यूजपेपर्स, वेबसाइटों और मैगजींस नहीं छाननी पड़ेंगी, क्योंकि आपको सभी कुछ एक ही जगह पर मिल जायेगा. यह कैप्सूल आपकी क्लर्क और PO परीक्षा के GA सेक्शन को क्रैक करने में मदद करेगा. तो अभी सामान्य जागरूकता पावर कैप्सूल PDF डाउनलोड करें व आईबीपीएस आरआरबी पीओ और क्लर्क मेन्स 2020 परीक्षा में सक्सेस पायें.
SBI Clerk Mains और IBPS RRB 2020 mains परीक्षा इस भर्ती प्रक्रिया का दूसरा चरण हैं, हम जानते हैं कि यह आप सभी उम्मीदवारों के लिए बहुत अधिक महत्वपूर्ण है. ऐसी स्थिति में हमारी जिम्मेदारी है कि हम आपकी प्रिपरेशन के लिए बेस्ट मटेरियल उपलब्ध कराएं, वर्षों से हम यह जिम्मेदारी बखूबी निभा रहे हैं. इसी जिम्मेदारी को निभाते हुए हम आपके लिए SBI Clerk Mains and IBPS RRB General Awareness Power Capsule लेकर आये हैं, जिसमें सामान्य जागरूकता से सम्बंधित सभी टॉपिक्स को कवर किया गया है, इसमें सामान्य जागरूकता सेक्शन तैयारी के लिए आवश्यक सभी चीजें शामिल हैं. इसकी मदद से आपको जनरल अवेयरनेस सेक्शन में अच्छी संख्या में प्रश्नों का प्रयास करने में मदद मिलेगी.
Why you should not miss to study from the GA Power Capsule for SBI Clerk Mains and IBPS RRB Main Exams?
गत वर्ष Adda247 General Awareness Power Capsule की मदद से उम्मीदवारों ने SBI Clerk Mains MAINS, IBPS RRB PO Mains 2019, IBPS PO Mains 2019, RBI Grade-B Prelims 2019, IBPS Clerk Mains 2019 आदि परीक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन किया है, ऐसे पाया गया कि अधिकतर प्रश्न directly या indirectly रूप से कैप्सूल से ही थे. पिछले हर जनरल अवेयरनेस पावर कैप्सूल को एस्पिरेंट्स से काफी सराहना मिली है, क्योंकि इसने जनरल अवेयरनेस सेक्शन में बेहतर स्कोर करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. IBPS RRB PO Mains exam 2019 परीक्षा में Bankersadda GA power capsule से प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से 32-33 प्रश्न पूछे गए थे. LIC Assistant Mains exam 2019 परीक्षा में हमारी कैप्सूल से 62-64 प्रश्न (Out of 80: Including Shift I & II) पूछे गए थे.
- Around 32-33 questions Were Asked From GA Power Capsule in IBPS RRB PO Mains 2019
- 62 – 64 questions (out of 80) were asked from GA Power Capsule in LIC Assistant 2019 Exam
SBI Clerk Mains और आईबीपीएस आरआरबी पीओ और क्लर्क मेन्स 2020 के लिए जनरल अवेयरनेस पावर कैप्सूल को पिछली परीक्षाओं के पैटर्न को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है. एक बार फिर bankersadda GA CAPSULE, आपकी जनरल अवेयरनेस सेक्शन की सही तैयारी में मदद करेगा और आप सफलता प्राप्त करेंगे.
तो आईबीपीएस आरआरबी पीओ और क्लर्क मेन्स 2020 और SBI Clerk Mains के सभी उम्मीदवारों, आप सभी को Adda247 GA Power Capsule के माध्यम से जाने की आवश्यकता है, नोट्स बनाएं, सामान्य जागरूकता अनुभाग में अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए कई बार रिवीजन करें, जिससे आपको आगामी IBPS RRB PO & Clerk Mains 2020, SBI Clerk Mains परीक्षा में सफलता प्राप्त हो.
Steps To Download General Awareness Power Capsule for SBI Clerk Mains and IBPS RRB PO & Clerk Mains 2020 in Hindi : कैसे करें डाउनलोड
- नीचे दिए गए लिंक “Download GA Power Capsule in hindi” पर क्लिक करें.
- संबंधित विवरण के साथ फॉर्म भरें.
- Submit पर क्लिक करें.
- GA Power Capsule डाउनलोड करने का लिंक दिखाई देगा.
-
पीडीएफ डाउनलोड करने के लिए लिंक पर क्लिक करें.
SBI Clerk Mains, IBPS RRB PO और क्लर्क मेंस 2020 के लिए जनरल अवेयरनेस पॉवर कैप्सूल डाउनलोड करें – Free PDF
Practice with Crash Course and Online Test Series for IBPS PO Prelims 2020:
- Bank Maha Pack (1 Year Validity)
- IBPS PO Prime Online Test Series 2020 by Adda247
- Complete IBPS 2020 exams Video Course