Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS RRB PO, Clerk प्रीलिम्स रीजनिंग...

IBPS RRB PO, Clerk प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज – 3 मई, 2021 – Puzzles, Direction Sense और Order Ranking

IBPS RRB PO, Clerk प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज – 3 मई, 2021 – Puzzles, Direction Sense और Order Ranking | Latest Hindi Banking jobs_3.1

Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये. 
छ: व्यक्ति J, K, L, M, N और O को  विभिन्न प्रकार के खेल पसंद हैं अर्थात Pubg, Fortnite, GTA, Mario, Pokemon और Angry bird. और उन सभी के पास विभिन्न ब्रांड के मोबाइल हैं अर्थात Samsung, Apple, Vivo, Oppo, Nokia and Mi. आवश्यक नहीं की दी गई जानकारी इसी क्रम में हो.
K के पास oppo का मोबाइल है. M को Fortnite पसंद है. L को GTA और Mario पसंद नहीं है. N के पास Mi और Samsung का फ़ोन नहीं है. J को Angry birds पसंद है और उसके पास Nokia का फ़ोन है. O को Pokemon और pubg पसंद नहीं है. M के पास Samsung और vivo नहीं है. वह व्यक्ति जिसे pokemon पसंद है उसके पास Vivo नहीं है. N को GTA, Pubg और Mario पसंद नहीं है. वह व्यक्ति जिसके पास Oppo है उसे Mario पसंद नहीं है. वह व्यक्ति जिसे Mario पसंद है उसके पास Samsung नहीं है. 
Q1. निम्नलिखित में से किस व्यक्ति को Fortnite पसंद है?
(a) K
(b) L
(c) N
(d) O
(e) M
Q2. निम्नलिखित में से कौन सा संयोजन सत्य है?
(a) J- Angry bird-Oppo
(b) M-Pubg-Samsung
(c) O-Mario-Vivo
(d) K-GTA-Nokia
(e) L-Pubg- Mi
Q3. L के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सत्य है?
(a) L के पास Mi है
(b) L को Pubg पसंद है
(c) L को Fortnite पसंद है
(d) L के पास Oppo है
(e) L को Pokemon पसंद है
Q4. वह व्यक्ति जिसे Angry bird पसंद है उसके पास कौन सा मोबाइल है?
(a) Nokia
(b) Samsung
(c) Apple
(d) MI
(e) Oppo
Q5. N को निम्नलिखित में से कौन सा खेल पसंद है? 
(a) Pubg
(b)Mario
(c) GTA
(d) Fortnite
(e) Pokemon
Direction (6-8): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
एक मैदान में छह स्तम्भ हैं। सभी स्तंभों की उंचाई अलग-अलग हैं। स्तम्भ T, U से लम्बा है। Q, S से लंबा है लेकिन R से छोटा है। U सबसे छोटा स्तम्भ नहीं है। P, U और Q से लंबा है, Q जो T से छोटा है। तीसरा सबसे छोटा स्तम्भ 40 मी का है। स्तम्भ R सबसे लंबा नहीं है। स्तम्भ U, S से लंबा है। सबसे ऊँचे स्तम्भ की ऊँचाई 80 मी है। स्तम्भ T की ऊंचाई एक अभाज्य संख्या है। T, R से लंबा नहीं है।
Q6. निम्नलिखित में से कौन सा स्तम्भ सबसे लंबा है?
(a) U
(b) Q
(c) P
(d) T
(e) इनमें से कोई नहीं
Q7. निम्नलिखित में से कौन-सी स्तम्भ T की ऊंचाई हो सकती है?
(a) 63मी 
(b) 31मी 
(c)  55मी 
(d) 67मी 
(e) इनमें से कोई नहीं
Q8.  निम्नलिखित में से कौन सा स्तम्भ दूसरा सबसे छोटा है? 
(a) T
(b) U
(c) S
(d) R
(e) इनमें से कोई नहीं
Q9. एक पंक्ति के बाएं छोर से वीर 28वें स्थान पर है और पंक्ति के दाएं छोर से अमन 22वें स्थान पर हैं। यदि वे अपने स्थान को आपस में बदल लेते हैं तो अमन का स्थान दाएं छोर से 13वां हो जाता है। पंक्ति में व्यक्तियों की कुल संख्या ज्ञात कीजिए।
(a) 40
(b) 41
(c) 38
(d) 39
(e) इनमें से कोई नहीं
Q10. एक परीक्षा में उत्तीर्ण होने वालों में से अनुराग नीचे से 42वें और शीर्ष से छठे स्थान पर है। सात लड़के परीक्षा में भाग नहीं लेते हैं और तीन इसमें असफल हो जाते हैं। कक्षा में कितने लड़के थे? 
(a) 47
(b) 48
(c) 52
(d) 68
(e) 57
Directions (11-13): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए.
एक व्यक्ति बिंदु P से उत्तर दिशा की ओर चलना शुरू करता है, 15मी चलने के बाद वह बिंदु A पर पहुचता है, फिर वह दायें मुड़ता है और बिंदु Q पर पहुँचने के लिए 7मी चलता है. उसके बाद वह दक्षिण दिशा में चलना शुरू करता है और बिंदु M पर पहुँचने के लिए 10मी चलता है. बिंदु B, बिंदु M के 5मी पूर्व में है. बिंदु R, बिंदु B के 22मी उत्तर में है. बिंदु C, बिंदु R के 10मी पश्चिम में है. 
Q11. व्यक्ति की आरंभिक स्थिति के संदर्भ में R की दिशा क्या है?
(a) उत्तर
(b) पश्चिम
(c) दक्षिण-पश्चिम
(d) उत्तर-पूर्व
(e) इनमें से कोई नहीं
Q12. Q और R के मध्य न्यूनतम दूरी क्या है?
(a) 13 मी
(b) 25 मी
(c) 20 मी
(d) 17 मी
(e) 22 मी
Q13. बिंदु B के संदर्भ में, बिंदु P की दिशा क्या है?
(a) दक्षिण-पूर्व
(b) उत्तर-पश्चिम
(c) दक्षिण-पश्चिम
(d) पूर्व
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (14-15): निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
एक व्यक्ति बिंदु P से दक्षिण दिशा में चलना शुरू करता है और 10मी चलकर बिंदु Q पर पहुँचता है. बिंदु Q से वह दो बार क्रमागत दायें मुड़ता है और क्रमश: 12मी और 8मी चलता है. अब वह बाएं मुड़ता है और बिंदु R पर पहुँचने के लिए वह 5मी चलता है, और अंत में वह बाएं मुड़ता है और बिंदु S पर पहुँचने के लिए 16मी चलता है.
Q14. अंतिम स्थिति के संदर्भ में, बिंदु P की दिशा क्या है?
(a) उत्तर-पूर्व
(b) दक्षिण-पश्चिम 
(c) उत्तर-पश्चिम
(d) पूर्व
Q15. यदि O, R और S का मध्यबिंदु है, तो O के संदर्भ में, Q की दिशा क्या है?
(a) पश्चिम
(b) उत्तर
(c) उत्तर-पूर्व
(d) पूर्व
(e) इनमें से कोई नहीं

Solutions

IBPS RRB PO, Clerk प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज – 3 मई, 2021 – Puzzles, Direction Sense और Order Ranking | Latest Hindi Banking jobs_4.1

IBPS RRB PO, Clerk प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज – 3 मई, 2021 – Puzzles, Direction Sense और Order Ranking | Latest Hindi Banking jobs_5.1

IBPS RRB PO, Clerk प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज – 3 मई, 2021 – Puzzles, Direction Sense और Order Ranking | Latest Hindi Banking jobs_6.1

IBPS RRB PO, Clerk प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज – 3 मई, 2021 – Puzzles, Direction Sense और Order Ranking | Latest Hindi Banking jobs_7.1

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *