आज 06 अगस्त 2021 की क्विज़ Blood Relation based questions पर आधारित है…
Directions (1-5): दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-
सात व्यक्ति एक रेखिक पंक्ति में बैठे हैं. उनमें से कुछ उत्तर की ओर तथा कुछ दक्षिण की ओर उन्मुख हैं. उनमें से प्रत्येक विभिन्न स्थानों अर्थात् गुडगाँव, नॉएडा, आगरा, चेन्नई, दिल्ली, लद्दाख और नैनीताल आदि से सम्बंधित है लेकिन आवश्यक नहीं कि समान क्रम में हों. एक-दूसरे के आसन्न बैठे दो से अधिक व्यक्ति समान दिशा की ओर उन्मुख नहीं हैं.
O पंक्ति के किसी एक अंतिम छोर से दूसरे स्थान पर बैठा है. दिल्ली से सम्बंधित व्यक्ति O के ठीक दाएं स्थान पर बैठा है और दोनों समान दिशा की ओर उन्मुख हैं. K और लद्दाख से सम्बंधित व्यक्ति के मध्य तीन व्यक्ति बैठे हैं. M और O के मध्य दो व्यक्ति बैठे हैं. K नॉएडा से सम्बंधित है और M का निकटतम पड़ोसी है, M जो O के दाएं स्थान पर बैठा है. आगरा से सम्बंधित व्यक्ति G के दाएं से तीसरे स्थान पर बैठा है, G जो पंक्ति के किसी एक अंतिम छोर पर बैठा है. L, M के दाएं स्थान पर बैठा है लेकिन ठीक दाएं नहीं है. गुडगाँव से सम्बंधित व्यक्ति A के दाएं स्थान पर बैठा है. M गुडगाँव और चेन्नई से सम्बंधित नहीं है. Q दक्षिण की ओर उन्मुख नहीं है. A, M का निकटतम पड़ोसी नहीं है.
Q1. निम्नलिखित में से कौन-सा व्यक्ति दिल्ली से सम्बंधित है?
(a) Q
(b) A
(c) O
(d) L
(e) इनमें से कोई नहीं
Q2. निम्नलिखित में से कौन-सा व्यक्ति नैनीताल से सम्बंधित व्यक्ति के ठीक बाएं स्थान पर बैठा है?
(a) Q
(b) G
(c) K
(d) A
(e) L
Q3. निम्नलिखित में से कौन-सा व्यक्ति आगरा से सम्बंधित है?
(a) L
(b) G
(c) Q
(d) A
(e) इनमें से कोई नहीं
Q4. निम्नलिखित में से व्यक्तियों का कौन-सा युग्म पंक्ति के अंतिम छोर पर बैठा है?
(a) G, K
(b) L, A
(c) O, Q
(d) M, K
(e) L, G
Q5. निम्नलिखित पाँच में से चार एक निश्चित रूप से एक समूह पर आधारित हैं, ज्ञात कीजिए कि कौन उस समूह से सम्बंधित नहीं है?
(a) A
(b) G
(c) Q
(d) M
(e) L
Directions (6–10): दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-
एक निश्चित कूट भाषा में,
‘dozenpoetpoliceinternet’ को ‘imil is tm’ के रूप में कूटबद्ध किया जाता है,
‘poetglobalsummityear’ को ‘ac tuilea’ के रूप में कूटबद्ध किया जाता है,
‘year decline global release’ को ‘ac tu at mn’ के रूप में कूटबद्ध किया जाता है,
‘internet migrate yeardecline’ को ‘ho ac mnis’ के रूप में कूटबद्ध किया जाता है.
Q6. इस कूट भाषा में ‘year’ को किस प्रकार कूटबद्ध किया गया है?
(a) at
(b) tu
(c) is
(d) ac
(e) इनमें से कोई नहीं
Q7. ‘is’ किसके लिए प्रयुक्त होता है?
(a) internet
(b) poet
(c) year
(d) police
(e) इनमें से कोई नहीं
Q8. निम्नलिखित में से ‘im’ किसका कूट है?
(a) dozen
(b) police
(c) migrate
(d) poet
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता
Q9. निम्नलिखित में से ‘dozenpolice release decline’ के लिए कौन-सा कूट है?
(a) tm tu mn at
(b) im tm at mn
(c) im ho is tu
(d) im at mn tu
(e) इनमें से कोई नहीं
Q10. ‘poet’ के लिए क्या कूट है?
(a) tu
(b) ea
(c) is
(d) il
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (11-14): दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-
एक परिवार की तीन पीढ़ियों में नौ सदस्य हैं. X, T की ग्रैंडमदर है. D, S का दामाद है. Z, Y का पुत्र है. K, Y का ब्रदर-इन-लॉ है. T, Z की नीस है. R, M की माता है. T, के कोई सहोदर नहीं है. K अविवाहित है.
Q11. निम्नलिखित में से कौन Z की सिस्टर-इन-लॉ है?
(a) D
(b) M
(c) T
(d) X
(e) इनमें से कोई नहीं
Q12. K, Z से किस प्रकार सम्बंधित है?
(a) अंकल
(b) आंट
(c) पिता
(d) ग्रैंडफादर
(e) इनमें से कोई नहीं
Q13. यदि G, Z से विवाहित है, तो निम्नलिखित में से कौन G का ब्रदर-इन-लॉ है?
(a) M
(b) Y
(c) D
(d) K
(e) इनमें से कोई नहीं
Q14. निम्नलिखित में से कौन R का दामाद है?
(a) Z
(b) T
(c) X
(d) M
(e) इनमें से कोई नहीं
Q15. R, S की सास है, S, जो Q की सिस्टर-इन-लॉ है. P, Q का पिता है, Q जो T का इकलौता भाई है. P, R से विवाहित है. R, T से किस प्रकार सम्बंधित है?
(a) पत्नी
(b) माता
(c) आंट
(d) सास
(e) इनमें से कोई नहीं
SOLUTIONS: