TOPIC: आज 5 August 2021 की क्विज़ Seating Arrangement, Direction-sense, Inequality based questions पर आधारित है…
Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये तथा नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये-
आठ व्यक्ति अर्थात् P, Q, R, S, A, B, C और D दो वर्गाकार मेजों के कोने पर बैठे हैं, जिनमें से एक मेज दूसरे मेज के अंदर है। बाहरी मेज के कोने पर चार व्यक्ति बैठे हैं और मेज के केंद्र की ओर उन्मुख हैं जबकि शेष आंतरिक मेज के कोने पर बैठे हैं और मेज के केंद्र से बाहर की ओर उन्मुख हैं। P उस व्यक्ति की ओर उन्मुख है जो D के ठीक दायीं ओर बैठा है। S, P के निकट नहीं बैठा है लेकिन उसी मेज पर बैठा है, जिसपर P बैठा है। B, C के ठीक बायीं ओर बैठा है। B, P की ओर उन्मुख नहीं है। R और Q के बीच एक व्यक्ति बैठा है। Q, D की ओर उन्मुख नहीं है। R मेज के केंद्र की ओर उन्मुख है।
Q1. निम्नलिखित पांच में से चार एक निश्चित रूप से समान हैं और अतः वे एक समूह बनाते हैं। निम्नलिखित में से कौन-सा एक उस समूह से संबंधित नहीं है?
(a) P-S
(b) P-A
(c) R-D
(d) S-C
(e) Q-B
Q2. निम्नलिखित में से कौन C की ओर उन्मुख है?
(a) A
(b) B
(c) S
(d) P
(e) इनमें से कोई नहीं
Q3. जब P के बायीं ओर से गणना की जाती है, तो P और R के बीच बैठे व्यक्तियों की संख्या, जब ___के दायीं ओर से गणना की जाती है तो, B और ___ के बीच बैठे व्यक्तियों की संख्या के समान हैं?
(a) Q
(b) A
(c) C
(d) S
(e) इनमें से कोई नहीं
Q4. A और C के बीच कितने व्यक्ति बैठे हैं?
(a) दो
(b) एक
(c) तीन
(d) चार
(e) इनमें से कोई नहीं
Q5. निम्नलिखित में से कौन A के ठीक बायीं ओर बैठा है?
(a) P
(b) Q
(c) R
(d) B
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (6-8): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये तथा नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये-
बिंदु P, बिंदु O के 10 मी पूर्व में है। बिंदु P, बिंदु X के 10 मी दक्षिण में है। बिंदु K, बिंदु X के 10 मी पूर्व में है। बिंदु K, बिंदु Z के 5 मी उत्तर में है। बिंदु Z , बिंदु Y के 10 मी पश्चिम में है।
Q6. बिंदु O के संदर्भ में, बिंदु Y किस दिशा में है?
(a) उत्तर पश्चिम
(b) उत्तर पूर्व
(c) पूर्व
(d) दक्षिण
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता
Q7. बिंदु X के संदर्भ में, बिंदु Z किस दिशा में है?
(a)उत्तर पश्चिम
(b) उत्तर
(c) पूर्व
(d) दक्षिण पूर्व
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता
Q8. बिंदु Y के सन्दर्भ में, बिंदु X किस दिशा में है?
(a)उत्तर पश्चिम
(b) उत्तर
(c) पूर्व
(d) दक्षिण
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता
Q9. संख्या ‘7384821084’ में ऐसे कितने अंक हैं, जिन्हें दायें से बायें बढ़ते क्रम में व्यवस्थित करने पर समान स्थान पर बने रहेंगे?
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) चार
(e) कोई नहीं
Q10. शब्द ‘Newton’ में वर्णों के ऐसे कितने युग्म हैं, जिनमें से प्रत्येक के मध्य उतने ही वर्ण हैं, जितने उनके मध्य अंग्रेज़ी वर्णमाला में होते हैं?
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) चार
(e) कोई नहीं
Direction (11-15): नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में कुछ कथन दिए गए हैं, जिनके बाद दो निष्कर्ष दिए गए हैं। आपको दिए गए कथनों को सत्य मानना है, भले ही वे सर्वज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होते हों। सभी निष्कर्षों को पढ़िए और फिर सर्वज्ञात तथ्यों की अवहेलना करते हुए तय कीजिये कि दिए गए निष्कर्षों में से कौन-सा निष्कर्ष दिए गए कथनों का तर्कसंगत रूप से अनुसरण करता है।
(a) यदि केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है।
(b) यदि केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है।
(c) यदि या तो निष्कर्ष I या II अनुसरण करता है।
(d) यदि न तो निष्कर्ष I और न ही II अनुसरण करता है।
(e) यदि निष्कर्ष I और II दोनों अनुसरण करते हैं।
Q11. कथन: J>K>L; L<N<A; A=B
निष्कर्ष I: J>A II: B>K
Q12. कथन: P>Q>R≥S<T=U<V
निष्कर्ष I: V≥P II: P>S
Q13. कथन: J>K<L≤M<O=P>Q
निष्कर्ष I: J≥M II: Q>K
Q14. कथन: Z>X=U; U<K<L; L>A
निष्कर्ष I: L>X II: Z≤A
Q15. कथन: Q>R<S; S=T<V; V<N
निष्कर्ष I: Q=N II: N>Q
SOLUTIONS:
Click Here to Register for Bank Exams 2021 Preparation Material