Topic – Practice Set
Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-
छह व्यक्ति P, Q, R, S, T, और U का जन्म छह विभिन्न वर्षों अर्थात् 1978, 1982, 1990, 1995, 2000 और 2006 के समान महीने और तारीख में हुआ है लेकिन जरूरी नहीं इसी क्रम में हो। (सभी आयु की गणना आधार वर्ष 2021 के आधार पर की जाएगी)। सभी व्यक्ति एक-दूसरे से सम्बन्धित हैं। T उस व्यक्ति का पिता है जिसकी आयु 15 वर्ष है। T की आयु और P की आयु के बीच का अंतर सबसे कम है। P, U की माता है, U जो एक पुरुष है। Q, P की बहन से विवाहित है, P जिसकी आयु 39 वर्ष है। S, R की सिस्टर-इन-लॉ है। S, R से बड़ा है लेकिन Q से छोटा है। परिवार में केवल दो महिलाएं हैं। U परिवार का सबसे छोटा सदस्य है।
Q1. S उस व्यक्ति से किस प्रकार संबंधित है जिसकी आयु 15 वर्ष है?
(a) पैटर्नल अंकल
(b) मैटर्नल अंकल
(C) मैटर्नल आंट
(d) पैटर्नल आंट
(e) इनमें से कोई नहीं
Q2. 1990 में किसका जन्म हुआ था?
(a) S
(b) R
(C) Q
(d) T
(e) या तो (b) या (c)
Q3. S और R की आयु का योग क्या है?
(a) 52 वर्ष
(b) 57 वर्ष
(c) 47 वर्ष
(d) 60 वर्ष
(e) इनमें से कोई नहीं
Q4. निम्नलिखित में से कौन-सी जानकारी सही है?
(a) R का जन्म 1995 में हुआ था
(b) R, Q का भाई है
(C) दोनों (a) और (b)
(d) U, P और T का पुत्र है
(e) दोनों (b) और (d)
Q5. निम्नलिखित पांच में से चार एक समूह के आधार पर एक निश्चित तरीके से समान हैं, निम्नलिखित में से कौन उस समूह से संबंधित नहीं है?
(a) T- 1978
(b) P -1982
(C) Q – 1990
(d) R- 1995
(e) U- 2006
Directions (6-10): इन प्रश्नों में कुछ कथनों के बाद कुछ निष्कर्ष दिए गए हैं। आपको दिए गए तीन कथनों को सत्य मानना है, भले ही वे सामान्य रूप से ज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होते हों और फिर तय कीजिये कि दिए गए निष्कर्षों में से कौन सा निष्कर्ष सामान्य रूप से ज्ञात तथ्यों की अवहेलना करते हुए दिए गए कथनों का तार्किक रूप से अनुसरण करता है।
Q6. कथन:
सभी हार्ड, टफ हैं।
कोई टफ, प्रश्न नहीं है।
कुछ प्रश्न, परीक्षा हैं।
निष्कर्ष:
I. सभी हार्ड के परीक्षा होने की संभावना है।
II. कोई हार्ड, प्रश्न नहीं है।
(a) केवल I अनुसरण करता है।
(b) केवल II अनुसरण करता है।
(c) I और II दोनों अनुसरण करते हैं।
(d) या तो I या II अनुसरण करता है।
(e) न तो I और न ही II अनुसरण करता है।
Q7. कथन:
सभी इरेज़र, शार्पनर हैं.
केवल कुछ पेंसिल, इरेज़र हैं।
कोई पेंसिल, पेन नहीं है
निष्कर्ष:
I. कोई इरेज़र, पेन नहीं है।
II. सभी शार्पनर के पेंसिल होने की संभावना है।
(a) केवल I अनुसरण करता है।
(b) केवल II अनुसरण करता है।
(c) या तो I या II अनुसरण करता है।
(d) न तो I और न ही II अनुसरण करता है।
(e) I और II दोनों अनुसरण करते हैं।
Q8. कथन:
सभी व्हाइट, ब्लू हैं।
कुछ ब्लू, ऑलिव हैं।
कोई ऑलिव, ग्रे नहीं है।
निष्कर्ष:
I. कुछ वाइट, ऑलिव हैं।
II. कुछ ग्रे के ब्लू होने की संभावना है।
(a) या तो I या II अनुसरण करता है।
(b) I और II दोनों अनुसरण करते हैं।
(c) केवल I अनुसरण करता है।
(d) न तो I और न ही II अनुसरण करता है।
(e) केवल II अनुसरण करता है।
Q9. कथन:
सभी पृथ्वी, सूर्य हैं।
कोई सूर्य, चंद्रमा नहीं है।
कुछ चंद्रमा, बृहस्पति हैं।
निष्कर्ष:
I. सभी पृथ्वी, बृहस्पति हैं।
II. कोई सूर्य, बृहस्पति नहीं है।
(a) या तो I या II अनुसरण करता है।
(b) केवल II अनुसरण करता है।
(c) न तो I और न ही II अनुसरण करता है।
(d) केवल I अनुसरण करता है।
(e) I और II दोनों अनुसरण करते हैं।
Q10. कथन:
सभी आयत, वर्ग हैं।
कुछ वर्ग, वृत्त हैं।
कोई आयत, त्रिभुज नहीं है।
निष्कर्ष:
I. सभी वर्ग कभी भी त्रिभुज नहीं हो सकते।
II. कम से कम कुछ आयत वृत्त है।
(a) या तो I या II अनुसरण करता है।
(b) I और II दोनों अनुसरण करते हैं।
(c) न तो I और न ही II अनुसरण करता है।
(d) केवल I अनुसरण करता है।
(e) केवल II अनुसरण करता है।
Directions (11-15): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और नीचे दिए प्रश्नों के उत्तर दीजिए:
एक शब्द और संख्या व्यवस्था मशीन को जब शब्दों और संख्याओं की एक इनपुट पंक्ति दी जाती है, तो वह प्रत्येक चरण में एक निश्चित नियम का अनुसरण करते हुए उन्हें व्यवस्थित करती है।
निम्नलिखित इनपुट और पुनर्व्यवस्था का एक उदहारण है:
इनपुट: caliber 49 cannibal 52 caution 43 caustic 39 camphor 62
चरण I: 60 caliber 49 cannibal 52 caution 43 caustic 39 camphor
चरण II: 60 caustic caliber 49 cannibal 52 caution 43 39 camphor
चरण III: 60 caustic 50 caliber 49 cannibal caution 43 39 camphor
चरण IV: 60 caustic 50 caution caliber 49 cannibal 43 39 camphor
चरण V: 60 caustic 50 caution 47 caliber cannibal 43 39 camphor
चरण VI: 60 caustic 50 caution 47 cannibal caliber 43 39 camphor
चरण VII: 60 caustic 50 caution 47 cannibal 41 caliber 39 camphor
चरण VIII: 60 caustic 50 caution 47 cannibal 41 camphor caliber 39
चरण IX: 60 caution 50 caustic 47 cannibal 41 camphor 37 caliber
चरण IX पुनर्व्यवस्था का अंतिम चरण है, निम्नलिखित तर्क के आधार पर दिए गए इनपुट को पुनर्व्यवस्थित करें।
इनपुट: mammals 65 laying 59 eggs 71 are 93 seldom 33
Q11. व्यवस्था को पूरा करने के लिए कितने चरण की आवश्यकता है?
(a) 7
(b) 6
(c) 8
(d) 9
(e) इनमें से कोई नहीं
Q12. दिए गए इनपुट का चरण III क्या होगा?
(a) 91 seldom 69 mammals 63 laying 59 eggs are 33
(b) 91 seldom 69 mammals 65 laying 57 eggs are 33
(c) 91 seldom 69 mammals 65 laying 59 eggs are 33
(d) 91 seldom 71 mammals 65 laying 59 eggs are 33
(e) इनमें से कोई नहीं
Q13. चरण VII में दायें छोर से ’63’ का स्थान क्या है?
(a) दूसरा
(b) तीसरा
(c) चौथा
(d) पांचवां
(e) ऐसा कोई चरण नहीं है
Q14. ‘91 seldom 69 mammals 63 laying 57 eggs are 33’ दिए गए इनपुट के किस चरण को दर्शाता है?
(a) चरण IV
(b) चरण V
(c) चरण VI
(d) चरण VII
(e) इनमें से कोई नहीं
Q15. चरण I में बाएं छोर से 5वें तत्व और चरण VI में दाएं छोर से अंतिम से दूसरे स्थान पर आने वाले पद का योग कितना है?
(a) 94
(b) 92
(c) 90
(d) 88
(e) इनमें से कोई नहीं
SOLUTIONS: