हम सभी जानते है कि
IBPS RRB PO और IDBI सहित कई अन्य बैंकिंग परीक्षाओं के रिजल्ट जारी हो चुके हैं Adda247 ने IBPS इंटरव्यू 2021 देने वाले सभी उम्मीदवारों के एक नई कर्रेंट अफेयर्स स्पेशल सीरीज़ की शुरुआत की है, इस सीरीज़ में, रोज़ाना (daily basis) पर Candidates को IBPS RRB PO और IDBI इंटरव्यू 2021 के लिए महत्वपूर्ण कर्रेंट अफेयर्स के टॉपिक्स में किसी एक टॉपिक के बारे में Detailed information दी जाएगी, जिससे न केवल उनकी जनरल अवेयरनेस में सुधार होगा, बल्कि उम्मीदवारों इंटरव्यू में कर्रेंट अफेयर्स विषय से पूछे जाने वाले सवाल का जवाब Confident के साथ दे सकेगे.
इसी कड़ी में आज का हमारा कर्रेंट अफेयर्स टॉपिक है- नए ऑटो-डेबिट नियमों का फर्मों और बैंकों पर प्रभाव
यदि आप किसी Goverment Bank Job में जाना चाहते है तो ये बहुत ही जरुरी हो जाता है कि आपको – नए ऑटो-डेबिट नियमों का फर्मों और बैंकों पर प्रभाव जैसे करेंट अफेयर्स की अच्छी Knowledge हो.
नए ऑटो-डेबिट नियमों का फर्मों और बैंकों पर प्रभाव- New auto-debit rules adverse impact on Firms and Banks
आवर्ती भुगतान क्या है?
भारत में आवर्ती भुगतान के प्रकार:
RBI के नए ऑटो-डेबिट नियम:
किस प्रकार का व्यवसाय सबसे अधिक प्रभावित होगा?
जब बैंक नियम अपनाने के लिए तैयार हों:
अगर आप मेन्स परीक्षा क्लियर कर चुके हैं और अब IBPS RRB PO का इंटरव्यू देने वाले उम्मीदवार है, तो adda247 के इस नई पहल Current Affairs Special Series के साथ जुड़े रहें और खुद को अपडेट रखें.