Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS RRB PO मेंस क्वांट क्विज...

IBPS RRB PO मेंस क्वांट क्विज : 19th September – Revision set

Direction (1 – 2): निम्नलिखित प्रश्नों के साथ दो कथन (I) और (II) हैं। आपको यह निर्धारित करना है कि कौन से कथन प्रश्नों का उत्तर देने के लिए पर्याप्त/आवश्यक हैं।

(a) कथन (I) अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है लेकिन कथन (II) अकेले प्रश्नों का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।

(b) कथन (II) अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है लेकिन कथन (I) अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।

(c)  दोनों कथन मिलाकर प्रश्नों का उत्तर देने के लिए आवश्यक है, लेकिन इनमें से कोई भी कथन अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।

(d)  या तो कथन (I) या कथन (II) अपने आप में प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है।

(e) कथन (I) और (II) दोनों प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं हैं।

Q1. शहर A की जनसंख्या कितनी है?

शहर A में पुरुषों और महिलाओं की जनसंख्या का अनुपात 27:23 है और उनकी जनसंख्या के बीच का अंतर 100000 है।

शहर A की जनसंख्या, शहर B की जनसंख्या का 80% है। शहर A और शहर B की जनसंख्या के बीच का अंतर 312500 है।


Q2. गोले का आयतन क्या है?

अर्धगोले का वक्र पृष्ठीय क्षेत्रफल त्रिज्या और ऊंचाई वाले बेलन के कुल पृष्ठीय क्षेत्रफल के बराबर है जिसका अनुपात 3:4 है।

जब हम गोले को दो गोलार्द्धों में काटते हैं तो कुल पृष्ठीय क्षेत्रफल एक वृत्त के क्षेत्रफल के बराबर होता है जिसकी त्रिज्या 21 सेमी है।


Directions (3-5): निम्नलिखित प्रश्नों के साथ दो कथन (I) और (II) हैं। आपको यह निर्धारित करना है कि कौन से कथन प्रश्नों का उत्तर देने के लिए पर्याप्त/आवश्यक हैं।

(a) कथन (I) अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है लेकिन कथन (II) अकेले प्रश्नों का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।

(b) कथन (II) अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है लेकिन कथन (I) अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।

(c) दोनों कथन एकसाथ प्रश्नों का उत्तर देने के लिए आवश्यक है, लेकिन इनमें से कोई भी कथन अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।

(d) या तो कथन (I) या कथन (II) अपने आप में प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है।

(e) कथन (I) और (II) दोनों प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं हैं।

Q3.  शंकु का कुल पृष्ठीय क्षेत्रफल कितना है?

I .शंकु की त्रिज्या वर्ग की भुजा से 4 सेमी कम है, जिसका क्षेत्रफल 324 सेमी2 है।

II . शंकु की ऊँचाई एक वृत्त की त्रिज्या से 3 सेमी अधिक है, जिसकी परिधि 44 सेमी है।


Q4. ब्याज दर क्या है?

I . एक व्यक्ति ने साधारण ब्याज पर चार साल के लिए एक राशि का निवेश किया और कुल राशि प्राप्त की, जो निवेशित राशि का 160% है।

II आमिर ने साधारण ब्याज पर 8800 रुपये निवेश किये और तीन साल बाद 3960 रु कुल ब्याज अर्जित किया

L1Difficulty 3

QTags Data Sufficiency Quant

QCreator Deepak


Q5. त्रिभुज ABC का आधार क्या है जिसका आधार AB है?

I . त्रिभुज की ऊँचाई और आधार का अनुपात 3:2 है।

II . त्रिभुज का क्षेत्रफल 120 वर्ग सेमी है और त्रिभुज का परिमाप 80 सेमी है और ऊँचाई परिमाप की आधी है।


Directions (6-7): निम्नलिखित प्रश्नों में तीन कथन या तो A, B और C या I, II और III दिए गए हैं। आपको अपने गणित के ज्ञान का उपयोग यह उत्तर देने के लिए करना होगा कि कौन-सा/से कथन प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है/हैं।

Q6. रवि की आयु कितनी है?

A: चार वर्ष पहले, राजू की आयु उतनी ही थी जितनी रवि की वर्तमान में है।

B: रीता की वर्तमान आयु राजू की वर्तमान आयु की दो गुनी है।

C: रवि और रीता की औसत आयु 19 वर्ष है।  

(a) A उत्तर देने के लिए पर्याप्त है

(b) कोई भी दो कथन उत्तर देने के लिए पर्याप्त हैं 

(c) उत्तर देने के लिए तीनों कथन आवश्यक हैं 

(d) तीनों कथनों का उपयोग करने पर भी उत्तर नहीं मिल सकता

(e) केवल C पर्याप्त है।


Q7. कलाई घड़ी का क्रय मूल्य क्या है?

A: दुकानदार एक स्पीकर पर 20% की छूट देता है।

B: कलाई घड़ी का अंकित मूल्य स्पीकर के अंकित मूल्य से 25% अधिक है।

C: स्पीकर को बेचने पर दुकानदार को 10% का लाभ होता है।  

(a)  उनमें से कोई भी दो पर्याप्त हैं

(b) तीनों कथन आवश्यक हैं

(c) केवल C पर्याप्त है।

(d) सभी कथनों का उपयोग करने पर भी उत्तर नहीं मिल सकता

(e) केवल A पर्याप्त है


Directions (8-10): इनमें से प्रत्येक प्रश्न में दो समीकरण दी गयी हैं। आपको दोनों समीकरणों को हल करना है और उत्तर देना है

(a) यदिx>y

(b) यदि x≥y 

(c) यदि x<y

(d) यदि x ≤y

(e) यदि x = y या x और y के बीच कोई संबंध स्थापित नहीं किया जा सकता है।IBPS RRB PO मेंस क्वांट क्विज : 19th September – Revision set | Latest Hindi Banking jobs_3.1

TOPIC: Revision set


Direction (1 – 2): निम्नलिखित प्रश्नों के साथ दो कथन (I) और (II) हैं। आपको यह निर्धारित करना है कि कौन से कथन प्रश्नों का उत्तर देने के लिए पर्याप्त/आवश्यक हैं।

(a) कथन (I) अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है लेकिन कथन (II) अकेले प्रश्नों का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।

(b) कथन (II) अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है लेकिन कथन (I) अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।

(c)  दोनों कथन मिलाकर प्रश्नों का उत्तर देने के लिए आवश्यक है, लेकिन इनमें से कोई भी कथन अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।

(d)  या तो कथन (I) या कथन (II) अपने आप में प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है।

(e) कथन (I) और (II) दोनों प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं हैं।

Q1. शहर A की जनसंख्या कितनी है?

शहर A में पुरुषों और महिलाओं की जनसंख्या का अनुपात 27:23 है और उनकी जनसंख्या के बीच का अंतर 100000 है।

शहर A की जनसंख्या, शहर B की जनसंख्या का 80% है। शहर A और शहर B की जनसंख्या के बीच का अंतर 312500 है।

Q2. गोले का आयतन क्या है?

अर्धगोले का वक्र पृष्ठीय क्षेत्रफल त्रिज्या और ऊंचाई वाले बेलन के कुल पृष्ठीय क्षेत्रफल के बराबर है जिसका अनुपात 3:4 है।

जब हम गोले को दो गोलार्द्धों में काटते हैं तो कुल पृष्ठीय क्षेत्रफल एक वृत्त के क्षेत्रफल के बराबर होता है जिसकी त्रिज्या 21 सेमी है।

Directions (3-5): निम्नलिखित प्रश्नों के साथ दो कथन (I) और (II) हैं। आपको यह निर्धारित करना है कि कौन से कथन प्रश्नों का उत्तर देने के लिए पर्याप्त/आवश्यक हैं।

(a) कथन (I) अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है लेकिन कथन (II) अकेले प्रश्नों का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।

(b) कथन (II) अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है लेकिन कथन (I) अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।

(c) दोनों कथन एकसाथ प्रश्नों का उत्तर देने के लिए आवश्यक है, लेकिन इनमें से कोई भी कथन अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।

(d) या तो कथन (I) या कथन (II) अपने आप में प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है।

(e) कथन (I) और (II) दोनों प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं हैं।


Q3.  शंकु का कुल पृष्ठीय क्षेत्रफल कितना है?

I .शंकु की त्रिज्या वर्ग की भुजा से 4 सेमी कम है, जिसका क्षेत्रफल 324 सेमी2 है।

II . शंकु की ऊँचाई एक वृत्त की त्रिज्या से 3 सेमी अधिक है, जिसकी परिधि 44 सेमी है।

Q4. ब्याज दर क्या है?

I . एक व्यक्ति ने साधारण ब्याज पर चार साल के लिए एक राशि का निवेश किया और कुल राशि प्राप्त की, जो निवेशित राशि का 160% है।

II आमिर ने साधारण ब्याज पर 8800 रुपये निवेश किये और तीन साल बाद 3960 रु कुल ब्याज अर्जित किया

Q5. त्रिभुज ABC का आधार क्या है जिसका आधार AB है?

I . त्रिभुज की ऊँचाई और आधार का अनुपात 3:2 है।

II . त्रिभुज का क्षेत्रफल 120 वर्ग सेमी है और त्रिभुज का परिमाप 80 सेमी है और ऊँचाई परिमाप की आधी है।

Directions (6-7): निम्नलिखित प्रश्नों में तीन कथन या तो A, B और C या I, II और III दिए गए हैं। आपको अपने गणित के ज्ञान का उपयोग यह उत्तर देने के लिए करना होगा कि कौन-सा/से कथन प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है/हैं।

Q6. रवि की आयु कितनी है?

A: चार वर्ष पहले, राजू की आयु उतनी ही थी जितनी रवि की वर्तमान में है।

B: रीता की वर्तमान आयु राजू की वर्तमान आयु की दो गुनी है।

C: रवि और रीता की औसत आयु 19 वर्ष है।  

(a) A उत्तर देने के लिए पर्याप्त है

(b) कोई भी दो कथन उत्तर देने के लिए पर्याप्त हैं 

(c) उत्तर देने के लिए तीनों कथन आवश्यक हैं 

(d) तीनों कथनों का उपयोग करने पर भी उत्तर नहीं मिल सकता

(e) केवल C पर्याप्त है।

Q7. कलाई घड़ी का क्रय मूल्य क्या है?

A: दुकानदार एक स्पीकर पर 20% की छूट देता है।

B: कलाई घड़ी का अंकित मूल्य स्पीकर के अंकित मूल्य से 25% अधिक है।

C: स्पीकर को बेचने पर दुकानदार को 10% का लाभ होता है।  

(a)  उनमें से कोई भी दो पर्याप्त हैं

(b) तीनों कथन आवश्यक हैं

(c) केवल C पर्याप्त है।

(d) सभी कथनों का उपयोग करने पर भी उत्तर नहीं मिल सकता

(e) केवल A पर्याप्त है

Directions (8-10): इनमें से प्रत्येक प्रश्न में दो समीकरण दी गयी हैं। आपको दोनों समीकरणों को हल करना है और उत्तर देना है

(a) यदिx>y

(b) यदि x≥y 

(c) यदि x<y

(d) यदि x ≤y

(e) यदि x = y या x और y के बीच कोई संबंध स्थापित नहीं किया जा सकता है।

IBPS RRB PO मेंस क्वांट क्विज : 19th September – Revision set | Latest Hindi Banking jobs_4.1

SOLUTIONS:

IBPS RRB PO मेंस क्वांट क्विज : 19th September – Revision set | Latest Hindi Banking jobs_5.1
IBPS RRB PO मेंस क्वांट क्विज : 19th September – Revision set | Latest Hindi Banking jobs_6.1IBPS RRB PO मेंस क्वांट क्विज : 19th September – Revision set | Latest Hindi Banking jobs_7.1




Quantitative Aptitude Quiz For RRB PO Mains 2021- 13th September_140.1

Click Here to Register for Bank Exams 2021 Preparation Material

                                                Quantitative Aptitude Quiz For RRB PO Mains 2021- 13th September_150.1

IBPS RRB PO मेंस क्वांट क्विज : 19th September – Revision set | Latest Hindi Banking jobs_10.1