Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS RRB Officer(Scale 1,Scale 2) Personal...

IBPS RRB Officer(Scale 1,Scale 2) Personal Interview 6 Days Boot Camp by Anil Sir(Ex-GM SBI)

IBPS RRB Officer(Scale 1,Scale 2) Personal Interview 6 Days Boot Camp by Anil Sir(Ex-GM SBI) | Latest Hindi Banking jobs_2.1

प्रिय छात्रों, IBPS ने IBPS RRB PO 2018 के इंटरव्यू दौर के लिए कॉल लैटर जारी कर दिए हैं. अब जैसा की एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं तो उम्मीदवारों ने अपनी तैयारी शुरू कर दी होगी. जैसा कि इसमें सीटों की सीमित संख्या है, तो उसी को देखते हुए यह प्रतिस्पर्धा बहुत ही कठिन होने वाली है आपको इस परीक्षा में उत्तीर्ण होकर अपनी सीट प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी. IBPS RRB PO Examination के अंतिम दौर में सफलता प्राप्त करने के लिए आपके सहायता के लिए, Adda247 आपके लिए लाया है ” IBPS RRB PO Group Discussion And Personal Interview Boot Camp By Anil Sir (Ex- GM SBI)” स्पेशल ऑनलाइन बैच.

यहाँ पर कुछ विद्यार्थी ऐसे हैं जो IBPS RRB PO परीक्षा 2018 के लिए कोचिंग क्लास में भाग लेना चाहते हैं.  यह बैच मुख्य रूप से उन उम्मीदवारों के लिए है जो किन्ही व्यक्तिगत कारणों से कक्षा में भाग लेने में असमर्थ होते हैं. तथा, इस परीक्षा के लिए प्रत्येक वर्ष बहुत बड़ी संख्या में छात्र उपस्थित होते हैं, यही कारण है कि यह प्रतिस्पर्धा अत्यंत कठिन होती है. यह वह समय है जहाँ आप सफलता से केवल एक कदम की दूरी पर हैं तो छात्रों, आपको इसी क्षण से अपनी तैयारी में जुट जाना चाहिए. और आपको केवल एक बेहतर मार्गदर्शन की आवश्यकता है जिस से आप अपना सबसे बेहतर प्रदर्शन कर पायें.
      
      इस बैच में 20 सीटें बढ़ा दी गई हैं … अभी नामांकित करें !!

यह बैच 1 नवम्बर 2018 से शुरू होगा. इस बैच में कुल 100 सीट हैं और इस बैच में बिना किसी परेशानी के बने रहने के लिए उम्मीदवार के पास कम से कम 5MBPS का इन्टरनेट होना चाहिए. इसके साथ आपको Bank Exams Interviews Ebook (वैधता 6 महीने) भी प्रदान की जायेगी. उमीदवार संदेह सत्रों के दौरान मुक्त रूप से अपने सभी संदेह पूछ सकते हैं और इसके लिए आपके पास हैडफ़ोन होना चाहिए जिसमें माइक हो. इस बैच के लिए आवश्यक शुल्क 2499 रूपये है.

ऑनलाइन बैच के 6 दिन का पूरा कार्यक्रम:

  • Basics of interview(To do’s ,attire,Bio data form).
  • Banking basics(most important concepts for interview)(12-2pm).
  • Banking basics(most important concepts for interview)(12-2pm)
  • Banking basics(most important concepts for interview)(12-2pm)
  • CA important for interview purpose(12-2pm)
  • CA important for interview purpose + Final Touch for interview(12-2pm).
मुख्य विशेषताएं:
1. आप प्रत्येक वर्ग के पूरा होने के बाद सभी लाइव कक्षाओं के रिकॉर्ड किए गए वीडियो प्राप्त कर सकते हैं. यह रिविसन में आपकी मदद करेगा.
2. अपनी यात्रा और आवास लागत बचाओ.
3. अपने आराम क्षेत्र में घर पर कक्षाएं प्राप्त करें.
4. लाइव कक्षाओं के दौरान संकाय के साथ अपने सभी संदेहों को एक-एक दूर करें.

IBPS RRB Officer(Scale 1,Scale 2) Personal Interview 6 Days Boot Camp by Anil Sir(Ex-GM SBI) | Latest Hindi Banking jobs_4.1