Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS RRB Mains क्वांट मिनी मॉक...

IBPS RRB Mains क्वांट मिनी मॉक (6) 4 October, 2020 – Miscellaneous DI और Arithmetic questions in Hindi

IBPS RRB Mains क्वांट मिनी मॉक (6) 4 October, 2020 – Miscellaneous DI और Arithmetic questions in Hindi | Latest Hindi Banking jobs_3.1

Quantitative Aptitude section में स्कोर करने के लिए उम्मीदवारों को डेली Quantitative Aptitude mocks को अटेम्प्ट करने की आवश्यकता है. Hindi Bankersadda, IBPS RRB Mains परीक्षा के लिए Quantitative Aptitude  क्विज़ में सभी important और  expected प्रश्न उपलब्ध कराता है. 

 आज 2 October, 2020 की क्वांट क्विज Miscellaneous DI और Arithmetic  पर आधारित है… 

Directions (1-5): दिए गए बार ग्राफ का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए- 
दिल्ली विश्वविद्यालय दो पाठ्यक्रम पीजी और पीएचडी प्रदान करता है। इन दो पाठ्यक्रमों के
लिए आवेदन करने वाले छात्रों की संख्या और उनमें से कितने वर्ष 2004-2009 से चुने गए हैं, के
बारे में जानकारी नीचे दिए गए ग्राफ़ द्वारा दर्शाई गई है:

IBPS RRB Mains क्वांट मिनी मॉक (6) 4 October, 2020 – Miscellaneous DI और Arithmetic questions in Hindi | Latest Hindi Banking jobs_4.1
IBPS RRB Mains क्वांट मिनी मॉक (6) 4 October, 2020 – Miscellaneous DI और Arithmetic questions in Hindi | Latest Hindi Banking jobs_5.1

 Q1. वर्ष 2004 की तुलना में वर्ष 2005 में पीजी के लिए चुने गए छात्रों की संख्या में प्रतिशत वृद्धि/कमी, वर्ष 2007 की तुलना में वर्ष 2008 में पीएचडी के लिए आवेदन किए गए छात्रों की संख्या में प्रतिशत वृद्धि/कमी का लगभग कितने प्रतिशत है?
(a) 470%
(b) 450%
(c) 440% 
(d) 460%
(e) 410% 

Q2. पीएचडी पाठ्यक्रम के लिए चुने गए छात्रों की औसत संख्या, पीजी पाठ्यक्रम के लिए आवेदन करने वाले छात्रों की औसत संख्या से लगभग कितने प्रतिशत अधिक/कम है?
 (a) 72% कम
(b) 72% अधिक
(c) 82% कम
(d) 82% अधिक
(e) 77% अधिक

Q3. पीएचडी पाठ्यक्रम के लिए आवेदन करने वाले और चुने गए छात्रों की संख्या के मध्य सबसे अधिक अंतर किस वर्ष में है? 
(a) 2004
(b) 2005
(c) 2006
(d) 2008
(e) 2009
Q4. पीएचडी पाठ्यक्रम के लिए वर्ष 2005, 2007 और 2009 में चुने गए छात्रों की संख्या का समान पाठ्यक्रम के लिए वर्ष 2004, 2006 और 2008 में आवेदन करने वाले छात्रों की संख्या से कितना अनुपात है?
(a) 2389 : 4980
(b) 2581 : 4700
(c) 2679 : 4321
(d) 2471 : 5321
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Q5. पिछले वर्ष की तुलना में पीजी पाठ्यक्रम में चुने गए छात्रों की संख्या में वृद्धि/कमी प्रतिशत किस वर्ष में सबसे अधिक है? 
(a) 2005
(b) 2006
(c) 2007
(d) 2008
(e) 2009

Q6.   एक व्यक्ति दो विभिन्न स्कीम A और B में निवेश करता है और स्कीम A में किया गया निवेश, स्कीम B में किए गए निवेश से 25% अधिक है। स्कीम A दो वर्ष के लिए (R – 2.5)% की दर से साधारण ब्याज प्रदान करती है जबकि स्कीम B तीन वर्ष के लिए (R + 5)% की दर से साधारण ब्याज प्रदान करती है और व्यक्ति द्वारा स्कीम A से प्राप्त ब्याज का स्कीम B से प्राप्त ब्याज से अनुपात 5:12 है। यदि उस व्यक्ति ने 2250 रूपए दो वर्ष के लिए 2R% की वार्षिक दर से चक्रवृधि ब्याज में निवेश किये, तो उसका कुल अर्जित ब्याज ज्ञात कीजिए।
(a) 920 रूपए 
(b) 990 रूपए
(c) 960 रूपए
(d) 900 रूपए
(e) 850 रूपए

Q7. एक दिन में 10 घंटे कार्य करके 21 महिलाएं 20 दिनों में एक कार्य को पूरा कर सकती हैं। यदि 3 पुरुष 5 महिलाओं जितना कार्य करते हैं, तो एक दिन में 8 घंटे कार्य करके 21 पुरुष कितने दिनों में कार्य को पूरा करेंगे?
(a) 18 दिन 
(b) 15 दिन
(c) 16 दिन
(d) 12 दिन
(e) 10 दिन

Q8. शांत जल में नाव की गति 5 किमी/घंटा और धारा की गति 3 किमी/घंटा है। यदि धारा की प्रतिकूल दिशा में एक निश्चित दूरी को तय करने में 8 घंटे का समय लगता है, तो धारा की अनुकूल दिशा में समान दूरी तय करने में नाव द्वारा लिया गया समय ज्ञात कीजिए।
(a) 2.5 घंटे
(b) 3 घंटे
(c) 2 घंटे
(d) 3.5 घंटे
(e) 1.5 घंटे

Q9. निश्चित वर्षों के लिए 1250 रूपए की एक राशि 2 प्रतिशत वार्षिक दर से साधारण ब्याज पर निवेश की जाती है, जिससे अर्जित ब्याज 250 रूपए है। समान वर्षों में 2000 रूपए की राशि पर 1000 रूपए ब्याज अर्जित करने के लिए साधारण ब्याज की दर कितनी होनी चाहिए?
(a) 3%
(b) 4%  
(c) 5%
(d) 6%
(e) इनमें से कोई नहीं   

Q10. एक कार्य को पूरा करने में P, Q और R क्रमशः (x-28) दिन, (x-18)  दिन और (x-8) दिन का समय लेते हैं। वे तीनों कार्य को पूरा करने के लिए बारी-बारी से कार्य करते हैं, एक दिन में केवल एक व्यक्ति कार्य करता है। कार्य को कम से कम समय में पूरा करने के लिए, इनमें से किसके द्वारा कार्य शुरू किया जाना चाहिए?
(a) P
(b) Q
(c) R
(d) तीनो में से कोई एक 
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता  

Directions (11 – 15): दिए गए लाइन-ग्राफ और पाई चार्ट का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-
पांच अलग-अलग राज्यों से वर्ष 2013 में यूपीएससी लिखित परीक्षा में उपस्थित, आवेदन करने वाले और % उत्तीर्ण, उम्मीदवारों की संख्या।

IBPS RRB Mains क्वांट मिनी मॉक (6) 4 October, 2020 – Miscellaneous DI और Arithmetic questions in Hindi | Latest Hindi Banking jobs_6.1


IBPS RRB Mains क्वांट मिनी मॉक (6) 4 October, 2020 – Miscellaneous DI और Arithmetic questions in Hindi | Latest Hindi Banking jobs_7.1IBPS RRB Mains क्वांट मिनी मॉक (6) 4 October, 2020 – Miscellaneous DI और Arithmetic questions in Hindi | Latest Hindi Banking jobs_8.1

Q11. सभी राज्यों (एक साथ) में साक्षात्कार में उत्तीर्ण उम्मीदवारों की कुल संख्या क्या है?
(a) 145540
(b) 128920
(c) 158640
(d) 110940
(e) 134560

Q12. बिहार और यूपी से एकसाथ आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की संख्या का बिहार, एपी और हरियाणा से साक्षात्कार में उत्तीर्ण उम्मीदवारों की संख्या से अनुपात कितना हैं?
(a) 525 : 152
(b) 152 : 525
(c) 21 : 5
(d) 25 : 6
(e) इनमें से कोई नहीं

Q13. साक्षात्कार में उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवारों की कुल संख्या, यूपी और बिहार से साक्षात्कार के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों की संख्या का लगभग कितने प्रतिशत है?
(a) 44%
(b) 52%
(c) 56%
(d) 58%
(e) 60%

Q14. दिल्ली, हरियाणा और एपी से आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की संख्या और इन राज्यों से साक्षात्कार में उत्तीर्ण उम्मीदवारों की संख्या के मध्य कितना अंतर है?
(a) 1075455
(b) 1072425
(c) 1075485
(d) 1065425
(e) 1106025

Q15. सभी राज्यों से लिखित परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवारों की औसत संख्या और साक्षात्कार में उत्तीर्ण उम्मीदवारों की औसत संख्या के मध्य कितना अंतर है?
(a) 96932
(b) 70482
(c) 90562
(d) 90129
(e) 98972
SOLUTIONS
IBPS RRB Mains क्वांट मिनी मॉक (6) 4 October, 2020 – Miscellaneous DI और Arithmetic questions in Hindi | Latest Hindi Banking jobs_9.1

IBPS RRB Mains क्वांट मिनी मॉक (6) 4 October, 2020 – Miscellaneous DI और Arithmetic questions in Hindi | Latest Hindi Banking jobs_10.1

IBPS RRB Mains क्वांट मिनी मॉक (6) 4 October, 2020 – Miscellaneous DI और Arithmetic questions in Hindi | Latest Hindi Banking jobs_11.1

IBPS RRB Mains क्वांट मिनी मॉक (6) 4 October, 2020 – Miscellaneous DI और Arithmetic questions in Hindi | Latest Hindi Banking jobs_12.1

IBPS RRB Mains क्वांट मिनी मॉक (6) 4 October, 2020 – Miscellaneous DI और Arithmetic questions in Hindi | Latest Hindi Banking jobs_13.1