Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS RRB MAINS 2020 HINDI SECTION...

IBPS RRB MAINS 2020 HINDI SECTION : सामान्य हिन्दी (General Hindi Language) , अनेक शब्दों/वाक्यांशों के लिए प्रयुक्त एक शब्द/एकार्थी शब्द

IBPS RRB MAINS 2020 HINDI SECTION : सामान्य हिन्दी (General Hindi Language) , अनेक शब्दों/वाक्यांशों के लिए प्रयुक्त एक शब्द/एकार्थी शब्द | Latest Hindi Banking jobs_2.1

हिन्दी भाषा (HINDI LANGUAGE) Study Notes 2020  

हम सभी जानते हैं कि स्टूडेंट्स की पहली पसंद सरकारी नौकरी पाना यानी गवर्नमेंट सेक्टर में जॉब करना है. यह सेक्टर उम्मीदवारों को अच्छा पे स्केल देता  है साथ ही जॉब सिक्योरिटी भी देता हैं. इस समय सबसे अधिक जॉब वकेंसी भी बैंकिंग सेक्टर सरकारी और प्राइवेट में निकलती है. ऐसे में हिंदी मीडियम या हिंदी भाषी क्षेत्र  के स्टूडेंट्स  (उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान, हरियाणा, मध्य प्रदेशको भी सरकारी नौकरियों में ढेरों अवसर मिलते हैं. वे मंत्रालयों, संस्थानों या बैंकिंग और बीमा सेक्टर में जॉब कर सकते हैं.   

जैसा कि आप सभी जानते हैं कि IBPS ने  IBPS RRB prelims 2020 का आयोजन सफलता पूर्वक कर लिया है. अब मेंस परीक्षा के प्रिपरेशन का समय है, आप IBPS RRB prelims cut off 2020 या IBPS RRB prelims result 2020 का इंतज़ार नहीं कर सकते हैं. क्योंकि, परीक्षा की तारीख कभी भी आ सकती है. इसलिए, आपको हिंदी सेक्शन तैयारी भी उसी तरह करनी है जैसे आप अंग्रेजी सेक्शन की करते हैं।

आज आपको हिंदी भाषा में अनेक शब्दों/वाक्यांशों के लिए प्रयुक्त एक शब्द/ एकार्थी शब्दों के विषय से सम्बन्धित स्टडी नोट्स दिए गये हैं.  


अनेक शब्दों/वाक्यांशों के लिए प्रयुक्त एक शब्द/एकार्थी शब्द 

कम-से-कम शब्दों में अपना मंतव्य व्यक्त करना रचनात्मक प्रतिभा का प्रभाव माना जाता रहा है। हिन्दी में अनके शब्दों, पदबन्धों या वाक्यांशों के लिए प्रायः एक शब्द का प्रयोग किया जाता हैं इससे लेखन में संक्षिप्तता आती है।
कम-से-कम शब्दों में अधिक-से-अधिक भाव व्यक्त करने की यह कला वस्तुतः ‘गागर में सागर’ भरने की कला है वाक्यांशों के स्थान पर किसी एक शब्द की रचना उपसर्ग, प्रत्यय, समास, सन्धि आदि भाषा के रचनामूलक तत्वों से की जाती हैं आधुनिक समय में संक्षिप्त भाषा का महत्व बहुत बढ़ गया है क्योंकि हम कम-से-कम समय में अधिक ज्ञान प्राप्त करना चाहते हैं। हिन्दी में ऐसे शब्दों की बहुलता है।


नीचे अनेक शब्दों/वाक्यांशों के लिए प्रयुक्त एक शब्द/ एकार्थी शब्दों के उदाहरण दिए गये हैं : 


जो स्त्री कविता करती है 
कवयित्री
जो पुरुष कविता करता है
कवि
जो स्त्री अभिनय करती हो
अभिनेत्री
जो पुरुष अभिनय करे 
अभिनेता
जो दुसरे से ईर्ष्या करता है 
ईर्ष्यालु
जो शत्रु की हत्या करता है
शत्रुघ्न
जो मांस आहार करता है
मांसाहारी
जो शाक आहार करता है
शाकाहारी
जो फल आहार करता है
फलाहारी
जो पिता की हत्या कर चुका हो
पितृहन्ता
जो माता की हत्या कर चुका हो
मातृहन्ता 
जो अपनी हत्या करता है
आत्मघाती
निशा में विचरण करने वाला
निशाचर
जो नभ या आकाश में चलता है
नभचरखेचर
जो संगीत जानता है 
संगीतज्ञ
जो कला जानता है या कला की रचना करता है
कलाविद्कलाकार
जो पर के अधीन है
पराधीन
जो देखने में प्रिय लगता है
प्रियदर्शी
आया हुआ
आगत
लौटकर आया हुआ
प्रत्यागत
जो जन्म से अन्धा है
जन्मान्ध
जो पोत जहाज युद्ध करता है
युद्धपोत
जो चक्र धारण करता है
चक्रधर
जो नष्ट होने वाला है
नश्वर
जो बहुत कठिनाई से मिलता है
दुर्लभ
लोक का
लौकिक



अभ्यास प्रश्न 

Q1. ‘आलोचना करने वाला’ के लिए एक शब्द है-
(a) अभिव्यक्त
(b) रूपक
(c) आलोचक
(d) शाकाहारी
 (e) इनमें से कोई नहीं 

Q2. ‘जिसकी समानता न प्रकट की जा सके’ के लिए एक शब्द है-
(a) अनुपम
(b) अनुभूत
(c) भाष्य
(d) यायावार
 (e) इनमें से कोई नहीं 

Q3. ‘तीन माह में एक बार होने वाला’ के लिए एक शब्द है-  
(a) तिगुना
(b) त्रैमासिक 
(c) द्विमासिक
(d) वार्षिक
 (e) इनमें से कोई नहीं 

Q4. ‘जिसे कठिनाई से धारण किया जा सके’ के लिए एक शब्द है-
(a) दुभार
(b) दुर्गम
(c) दुर्वह
(d) दुर्भक्ष
(e) इनमें से कोई नहीं

Q5. दो पर्वतों के बीच की भूमि के लिए एक शब्द है-
(a) उपत्यका
(b) घाटी
(c) द्रोण
(d) बेसिन
(e) इनमें से कोई नहीं


उत्तर 


S1. Ans. (c):     
Sol. ‘आलोचना करने वाला’ के लिए एक शब्द ‘आलोचक’ है।
S2. Ans. (a):     
Sol. ‘जिसकी समानता न प्रकट की जा सके’ के लिए एक शब्द ‘अनुपम’ है।
S3. Ans. (b):       
Sol. ‘तीन माह में एक बार होने वाला’ के लिए एक शब्द ‘त्रैमासिक’ है। 
S4. Ans.(c)
Sol. जिसे कठिनाई से धारण किया जा सके के लिए उपयुक्त शब्द ‘दुर्वह’ होगा।
S5. Ans.(b)
Sol. दो पर्वतों के बीच की भूमि के लिए ‘घाटी’ एवं पर्वत के नीचे तलहटी की भूमि के लिए उपयुक्त शब्द ‘उपत्यका’ है।