प्रिय पाठको!!
IBPS RRB की अधिसूचना जारी की जा चुकी है. ऐसे में आपकी सफलता सुनिश्चित करने के लिए हम आपके लिए हिंदी की प्रश्नोतरी लाये है. आपनी तैयारी को तेज करते हुए अपनी सफलता सुनिश्चित कीजिये…
निर्देश (1-5) : निम्नलिखित पांच में से चार समानार्थी शब्द हैं. जिस क्रमांक में इनसे भिन्न शब्द दिया गया है. वही आपका उत्तर है?
Q1. (a) निष्ठुर
(b) मोही
(c) निर्मम
(d) जालिम
(e) बेरहम
Q2. (a) प्रार्थना
(b) अभ्यर्थना
(c) विनती
(d) गुजारिश
(e) आवेदन
Q3. (a) स्तुति
(b) बुराई
(c) बदनामी
(d) निंदा
(e) अपयश
Q4. (a) यातना
(b) वेदना
(c) कसक
(d) खौफ
(e) व्यथा
Q5. (a) विघ्न
(b) बाधा
(c) आघात
(d) रूकावट
(e) व्यवधान
निर्देश (6-10) : नीचे कुछ वाक्यांश या शब्द समूह दिए गए हैं और उसके बाद पांच ऐसे शब्द दिए गए हैं जो एक ही शब्द में वाक्यांश का या उस शब्द समूह का अर्थ प्रकट करते हैं. आपको पता लगाना है कि वह शब्द कौन-सा है जो वाक्यांश का सही अर्थ प्रकट करता है. उस विकल्प का संख्या ही आपका उत्तर है.
Q6. ऊपर की ओर जाना ………….
(a) उन्नत
(b) ऊर्ध्वगमन
(c) ऊर्ध्वमुख
(d) ऊर्ध्वता
(e) ऊर्ध्वताल
Q7. मन की व्यथा ………….
(a) मनोव्यथा
(b) मनशा
(c) मनोवृत्ति
(d) मनोवांछा
(e) अंतर्व्यथा
Q8. दो अवधियों के बीच का समय ………….
(a) अंतराय
(b) अंतरा
(c) अंतरंग
(d) अंतरावधि
(e) अंतरंग
Q9. जिस पर किसी काम का दायित्व या भार हो ………….
(a) कार्यभारी
(b) कामपोशी
(c) कामकाजी
(d) कर्त्तव्यनिष्ठ
(e) कार्यबोध
Q10. जिसे लगता हो मेरी आशा पूरी हो जाएगी ………….
(a) आशातीत
(b) आशिक
(c) आशान्वित
(d) आशित
(e) आशोकेय
निर्देश (11-15) : नीचे प्रत्येक प्रश्न में (a), (b), (c), और (d), क्रमांक दिए गए हैं. आपको यह देखना है कि वाक्य के किसी भाग में व्याकरण, भाषा, वर्तनी, शब्दों के गलत प्रयोग या इसी तरह की कोई त्रुटि तो नहीं है. त्रुटि अगर होगी तो वाक्य के किसी एक भाग में ही होगी, उस भाग का क्रमांक ही उत्तर है. अगर वाक्य त्रुटिरहित है तो उत्तर (e) दीजिए.
Q11. चुनाव आयोग के (a)/ निवेश के अनुसार, एक (b)/ प्रत्याशी केवल 16 लाख रूपये (c)/ ही प्रचार पर खर्च कर सकता है। (d)/ त्रुटिरहित (e)
Q12. जो साथी, सहयोगी (a)/ और मित्र आपके लिए (b)/ अच्छा सोचते हैं उनके साथ (c)/ मोटामन रखना ठीक नहीं होगा (d)/ त्रुटिरहित (e)
Q13. आर्थिक वृद्धि दर में गिरावट से पैदा (a)/ हुई चिंताओं के कारण भारतीय रिजर्व बैंक (b)/ ने यह संकेत दिया है कि वह अपनी (c)/ नीतिवान दरों को घटा सकता है। (d)/ त्रुटिरहित (e)
Q14. वणिक मंत्रालय ने (a)/ इस वर्ष कपास और (b)/ धागे के निर्यात पर (c)/ प्रतिबंध लगाया है। (d)/ त्रुटिरहित (e)
Q15. नेताजी के खराब स्वस्थ (a)/ के कारण उनके सहयोगियों (b)/ ने सोमवार को होने (c)/ वाली बैठक स्थगित कर दी है। (d)/ त्रुटिरहित (e)
- सपनो की उड़ान: Ummul khair(उम्मुल खैर)
- How Hindi Language can help you to score in IBPS RRB 2017 ?
- एक लक्ष्य होना जरुरी – सपने सच करने के लिए आपको सपने देखने होंगे
- ख़ुद को दें एक नयी शुरुआत
- अब नहीं तो कब???
- IBPS RRB 2017 के लिए हिंदी की प्रश्नोतरी