Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS RRB clerk Syllabus 2020: प्रीलिम्स...

IBPS RRB clerk Syllabus 2020: प्रीलिम्स और मेन्स परीक्षा के लिए परीक्षा पैटर्न और विस्तृत सिलेबस

 

IBPS RRB clerk Syllabus 2020: प्रीलिम्स और मेन्स परीक्षा के लिए परीक्षा पैटर्न और विस्तृत सिलेबस | Latest Hindi Banking jobs_2.1

IBPS RRB Office Assistant Syllabus 2020: Subject-Wise Syllabus, Exam Pattern

IBPS RRB Clerk Syllabus 2020: जैसे कि आप सभी जानते हैं IBPS RRB Clerk prelims 2020 का  आयोजन कल से शुरू हो रहा हैं. हमें उम्मीद है कि आप सभी की प्रिपरेशन पूरी हो गई होगी. इस समय आपको अधिक से अधिक प्रैक्टिस करना चाहिए. हम यहाँ  IBPS RRB Clerk Syllabus 2020 उपलब्ध करा रहे हैं, जिससे अगर प्रैक्टिस के दौरान कोई टॉपिक आपसे छूट गया है तो आज कवर कर लें. उम्मीदवारों को इस सिलेबस के अनुसार प्लानिंग कर लेनी चाहिए कि किस टॉपिक्स के प्रश्न आपको सबसे पहले हल करने हैं. इस सिलेबस के अनुसार आपको अपनी IBPS RRB Clerk 2020 परीक्षा की प्रिपरेशन को फाइनल रूप देना चाहिए.  IBPS RRB क्लर्क परीक्षा का आयोजन आगामी 19, 20 और 26 सितम्बर 2020 को होने वाला है. इस लेख में हम सिलेबस के साथ उन सभी पोस्ट के लिंक भी उपलब्ध करा रहे हैं, जो आपकी आगामी  IBPS RRB Clerk के लिए हेल्पफुल होंगे. 

IBPS RRB Clerk Admit Card 2020 Out : IBPS RRB ऑफिस असिस्टेंट एडमिट कार्ड डाउनलोड करें

यह भी देखें – 

IBPS RRB Office Assistant 2020 परीक्षा पैटर्न 

नीचे दिए गए IBPS Office Assistant 2020 परीक्षा पैटर्न है. हमने प्रीलिम्स और मेन्स परीक्षा दोनों के परीक्षा पैटर्न को कवर किया है. 

A) IBPS RRB Office Assistant 2020 प्रीलिम्स परीक्षा पैटर्न :

Sr No. Name of the test Medium of Exam No. of questions Maximum Marks Duration
1. Reasoning Hindi/English 40 40 Composite time of 45 minutes
2. Numerical Ability Hindi/English 40 40
Total 80 80

प्रीलिम्स नेचर में क्वालिफ़ाइंग है और छात्रों को न्यूनतम कट-ऑफ अंक प्राप्त करके दोनों टेस्ट को क्रैक करना होगा. 

B) IBPS RRB Office Assistant 2020 मेंस परीक्षा पैटर्न :
IBPS RRB ऑफिस असिस्टेंट मेन्स परीक्षा में 200 प्रश्न होंगे और आवंटित समय 120 मिनट होगा. मेन्स परीक्षा का पैटर्न नीचे दिया गया है:
S. No. Name of the Test Medium of the exam No. of Questions Maximum Marks Duration
1. Reasoning Ability Hindi/English 40 50 Composite time of 120 minutes
2. Numerical Ability Hindi/English 40 50
3. General Awareness Hindi/English 40 40
4.a English Language English 40 40
4.b Hindi Language Hindi 40 40
5. Computer Knowledge Hindi/English 40 20
Total 200 200

उम्मीदवार या तो 4 या 4b का विकल्प चुन सकते हैं
Note: कृपया ध्यान दें कि प्रीलिम्स और मेंस परीक्षा दोनों में प्रत्येक गलत उत्तर के लिए नेगेटिव मार्क्स का प्रावधान है, प्रत्येक गलत उत्तर पर penalty 0.25 है. 

IBPS RRB Clerk 2020 Syllabus

हम आपको संपूर्ण IBPS RRB Office Assistant Syllabus प्रदान कर रहे हैं.  यह सिलेबस अपडेट किया गया है और यहाँ subject-wise syllabus गया है और हमने लगभग हर महत्वपूर्ण विषय को कवर किया है. क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड और रीजनिंग में दोनों चरणों के लिए टॉपिक्स समान हैं.

IBPS RRB Clerk 2020: Prelims Syllabus

यहाँ IBPS RRB क्लर्क 2020 प्रीलिम्स सिलेबस है. यह अपडेटेड सिलेबस है और लेटेस्ट परीक्षा पैटर्न पर आधारित है, प्रीलिम्स परीक्षा में 2 सेक्शन है. 

Quantitative Aptitude Reasoning
Number System Odd One out
Decimal Fraction Syllogism
Simple Interest Blood Relation
Time and Work Series Test
Averages Ranking and Time
Partnership Direction Sense Test
Ratio and Proportion Puzzles & Seating Arrangement
Caselets Statement and Conclusion
Permutation and Combination Statement and Arguments
HCF and LCM Coding-Decoding
Profit and Loss Alpha-Numeric Series
Compound Interest Causes and Effects
Time and Distance Statement and Assumption
Simplification Assertion and Reason
Percentages Statements and Action Courses
Averages  
Data Interpretataion  
Probability  

IBPS RRB Vacancy 2020: 10000+ Vacancies for RRB PO and Clerk Post

IBPS Clerk Mains 2020: Mains Syllabus

IBPS क्लर्क मेन्स 2020 सिलेबस है. य. यह अपडेटेड सिलेबस है और लेटेस्ट परीक्षा पैटर्न पर आधारित है :

Quantitative Aptitude Reasoning English Language Hindi Language General Awareness Computer Applications
Number System Odd One out Spotting Errors Vyakaran Current Affairs Computer Fundamentals
Decimal Fraction Syllogism Jumbled Words Fill in the Blanks Countries/Currencies Software and Hardware Fundamentals
Simple Interest Blood Relation Fill in the Blanks Error Detection Indian and International Economy Networking
Time and Work Series Test Idioms and Phrases Reading Comprehensions Banking Terms MS Office
Averages Ranking and Time Comprehension   RBI Database
Partnership Direction Sense Test Commonly Misspelled Words   Books and Authors History  of Computers
Ratio and Proportion Puzzles & Seating Arrangement Phrase Substitution   Fiscal Monetary Policies Computer Fundamentals
Caselets Statement and Conclusion Jumbled up sentences   Repo and Reverse Repo Rate Software and Hardware Fundamentals
Permutation and Combination Statement and Arguments Cloze Tests   Awards and Honors Networking
HCF and LCM Coding-Decoding One word Substitution   Sports MS Office
Profit and Loss Alpha-Numeric Series     History of Banking Database
Compound Interest Causes and Effects      
Time and Distance Statement and Assumption        
Simplification Assertion and Reason        
Percentages Statements and Action Courses        
Averages          
Data Interpretataion          
Probability          

  

हम आशा करते हैं कि उपर्युक्त पाठ्यक्रम आईबीपीएस आरआरबी क्लर्क परीक्षा 2020 के लिए बहुत फायदेमंद होगा. किसी भी तरह की सरकारी नौकरी सम्बन्धी अपडेट के लिए बैंकर्सअड्डा के साथ बने रहें. 

Register here to receive study material and regular updates for IBPS RRB 2020 Exam 

 Achieversadda.com पर जाएं और अन्य एस्पिरेंट्स और अचीवर्स के साथ चर्चा में भाग लें. अपने प्रश्नों के उत्तर प्राप्त करें और Achieversadda.com पर दूसरों से जुड़ें

नोटिफिकेशन, रिक्तियों, पात्रता, परीक्षा पैटर्न, पाठ्यक्रम और आगामी बैंक और बीमा परीक्षाओं से संबंधित सभी अपडेट देखें:


SBI PO 2020 IBPS PO 2020 SBI Clerk 2020 IBPS Clerk 2020
RBI Grade B 2020 RBI Assistant 2020 IBPS RRB 2020 SEBI Grade A 2020

IBPS RRB clerk Syllabus 2020: प्रीलिम्स और मेन्स परीक्षा के लिए परीक्षा पैटर्न और विस्तृत सिलेबस | Latest Hindi Banking jobs_3.1