Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS RRB Clerk Reserve List Out

IBPS RRB क्लर्क 3rd Reserve List 2025 जारी: देखें लिस्ट मे अपना सिलेक्शन स्टेटस

IBPS RRB Clerk Reserve List 2025 Out: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सेलेक्शन (IBPS) ने 30 सितंबर 2025 को अपनी आधिकारिक वेबसाइट www.ibps.in पर IBPS RRB क्लर्क रिज़र्व सूची के अंतर्गत प्रोविजनल अलॉटमेंट उम्मीदवारों की सूची जारी की है.

वे उम्मीदवार जो आईबीपीएस क्लर्क मेंस परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे और कट-ऑफ के करीब स्कोर किया था, अब आईबीपीएस आरआरबी क्लर्क रिजर्व लिस्ट (IBPS RRB Clerk Reserve List) में अपना रोल नंबर चेक कर सकते हैं. यहां इस आर्टिकल में रिजर्व लिस्ट तक डाउनलोड करने के लिए डायरेक्ट लिंक के साथ-साथ आईबीपीएस आरआरबी क्लर्क रिजर्व लिस्ट 2025 की पूरी जानकारी दी गई है-

IBPS RRB Clerk Reserve List क्या है?

हर साल बड़ी संख्या में रिक्तियां बची रह जाती हैं क्योंकि चयनित उम्मीदवारों को अक्सर आईबीपीएस क्लर्क, एसबीआई क्लर्क या पीओ जैसी अन्य परीक्षाओं में भी चुना जाता है. आईबीपीएस आरआरबी क्लर्क रिजर्व सूची (IBPS RRB Clerk Reserve List ) आईबीपीएस द्वारा संगठन में शामिल होने वाले उम्मीदवारों की संख्या के मुकाबले अंतिम परिणाम में चयनित उम्मीदवारों पर विचार करने के बाद जारी की जाती है.

यहां नीचे दिए गए स्थान में, हमने आईबीपीएस आरआरबी क्लर्क रिजर्व लिस्ट 2025 से संबंधित सभी जानकारी को कवर किया है-

 

IBPS RRB Clerk Reserve List 2025 Download Link

उम्मीदवार नीचे दिए गए सीधे लिंक से IBPS RRB क्लर्क रिज़र्व सूची के अंतर्गत प्रोविजनल अलॉटमेंट (IBPS RRB Clerk Provisional Allotment under 3rd Reserve List) मे स्थिति चेक कर सकते हैं. उम्मीदवार ग्रुप B-ऑफिस असिस्टेंट (बहुउद्देशीय) की भर्ती के लिए आरआरबी (CRP RRB XIII) की सामान्य भर्ती प्रक्रिया के लिए आरक्षित सूची जारी की गई है. उम्मीदवार अब नीचे दिए गए लिंक से सीधे IBPS RRB क्लर्क रिज़र्व सूची डाउनलोड कर सकते हैं.

ऐसे देखें IBPS RRB क्लर्क रिजर्व लिस्ट

  • आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट यानी @ibps.co.in पर जाएं,
  • नोटिफिकेशन सेक्शन में CRP RRB XIII- ऑफिस असिस्टेंट प्रोविजनल अलॉटमेंट लिस्ट’ (CRP RRB XIII- Office Assistant Provisional Allotment list) पर क्लिक करें,
  • अब ‘CRP RRB XIII- Office Assistant Provisional Allotment list’ लिंक पर क्लिक करें और नया पेज दिखाई देगा,
  • आईबीपीएस आरआरबी क्लर्क रिजर्व सूची 2024 चेक करने के लिए अपना पंजीकरण नंबर/रोल नंबर और पासवर्ड/जन्म तिथि दर्ज करें,
  • डाउनलोड करें और अपने रिजल्ट का प्रिंटआउट ले लें.

Related Posts 

IBPS RRB PO Syllabus IBPS RRB Clerk Syllabus
IBPS RRB PO Salary IBPS RRB Clerk Salary
IBPS RRB PO Eligibility IBPS RRB Clerk Eligibility Criteria
IBPS RRB PO Cut Off IBPS RRB Clerk Cut Off
IBPS RRB PO Previous Year Papers IBPS RRB Participating Banks
prime_image

FAQs

क्या IBPS RRB क्लर्क रिजर्व सूची जारी हो गई है?

बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान ने 30 सितंबर 2025 को अपनी आधिकारिक वेबसाइट www.ibps.in पर IBPS RRB क्लर्क रिज़र्व सूची के अंतर्गत प्रोविजनल अलॉटमेंट उम्मीदवारों की सूची जारी की हैं.

आईबीपीएस आरआरबी क्लर्क रिजर्व लिस्ट 2025 तक पहुंचने के लिए मुझे डायरेक्ट लिंक कहां से मिल सकता है?

आईबीपीएस आरआरबी क्लर्क रिजर्व लिस्ट 2025 तक पहुंचने का डायरेक्ट लिंक ऊपर दिए गए लेख में दिया गया है।

रिजर्व लिस्ट में नाम आने पर आगे क्या करना होगा?

उम्मीदवारों को आगे की प्रक्रिया के लिए आधिकारिक सूचना का पालन करना होगा और समय-समय पर वेबसाइट चेक करते रहना होगा

क्या स्केल II और III के लिए भी रिजर्व लिस्ट जारी हुई है?

हाँ, स्केल II और III के लिए भी रिजर्व लिस्ट जारी की गई है.