1500x600

Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS RRB Clerk संख्यात्मक अभियोग्यता प्रश्नावली...

IBPS RRB Clerk संख्यात्मक अभियोग्यता प्रश्नावली : 16 अगस्त 2019

IBPS RRB Clerk संख्यात्मक अभियोग्यता प्रश्नावली : 16 अगस्त 2019 | Latest Hindi Banking jobs_4.1



क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड सेक्शन किसी भी परीक्षा में अच्छा स्कोर करने की कुंजी रखता है। यह या तो आपके अंकों को काफी हद तक बढ़ा सकता है या प्रदर्शन को नकारात्मक तरीके से प्रभावित कर सकता है। लेकिन अगर आप अभ्यास के अनुरूप हैं और सही रणनीति के साथ ज्ञान प्राप्त करते हैं, तो आप निश्चित रूप से इस सेक्शन को जोड़ सकते हैं। Adda247 ने समय-समय पर क्विज़स्टडी नोट्स और तैयारी की रणनीतियों के साथ अपने उम्मीदवारों की सुविधा प्रदान की है। इस बार आगामी IBPS RRB प्रीलिम्स परीक्षा पर ध्यान केंद्रित करते हुए, Adda247 ने ‘LAKSHYA’ स्टडी प्लान तैयार किया है और इसके तहत, हम नियमित आधार पर IBPS RRB क्वांटिटेटिव क्विज़ प्रदान कर रहे हैं।






Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए:नौ व्यक्ति P, Q, R, S, T, U, V, W और X एक वृत्त में बैठे हैं लेकिन आवश्यक नहीं कि समान क्रम में हो। वे सभी अंदर की ओर उन्मुख हैं।
R, P के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है। R और Q के मध्य दो व्यक्ति बैठे हैं। U, X के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है, जो P का निकटतम पड़ोसी नहीं है। T और W के मध्य दो व्यक्ति बैठे हैं। S, V के बायें से तीसरे स्थान पर है। S, T और P का निकटतम पड़ोसी नहीं है, जो V के ठीक दायें नहीं बैठा है।


Q1. S और P के मध्य कितने व्यक्ति बैठे है, जब P के बायें से गणना की जाती है?

एक
दो
चार
तीन
कोई नहीं
Solution:
IBPS RRB Clerk संख्यात्मक अभियोग्यता प्रश्नावली : 16 अगस्त 2019 | Latest Hindi Banking jobs_5.1

Q2. निम्नलिखित में से कौन W के दायें से चौथे स्थान पर बैठा है?

V
P
S
R
इनमें से कोई नहीं
Solution:

IBPS RRB Clerk संख्यात्मक अभियोग्यता प्रश्नावली : 16 अगस्त 2019 | Latest Hindi Banking jobs_5.1

Q3. जब Q के दायें से गणना की जाती है, Q और X के मध्य कितने व्यक्ति बैठे हैं?

दो
एक
तीन
तीन से अधिक
कोई नहीं
Solution:

IBPS RRB Clerk संख्यात्मक अभियोग्यता प्रश्नावली : 16 अगस्त 2019 | Latest Hindi Banking jobs_5.1

Q4. U के दायें से दूसरे स्थान पर कौन बैठा है?

W
T
V
P
इनमें से कोई नहीं
Solution:

IBPS RRB Clerk संख्यात्मक अभियोग्यता प्रश्नावली : 16 अगस्त 2019 | Latest Hindi Banking jobs_5.1

Q5. यदि W और T अपने स्थान को आपस में बदलते हैं, तो W के दायें से दूसरे स्थान पर कौन बैठा है?

S
P
R
T
इनमें से कोई नहीं
Solution:

IBPS RRB Clerk संख्यात्मक अभियोग्यता प्रश्नावली : 16 अगस्त 2019 | Latest Hindi Banking jobs_5.1

Directions (6-8):निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए:छह व्यक्ति A, B, C, D, E और F एक रेखीय पंक्ति में बैठे हैं (लेकिन आवश्यक नहीं कि समान क्रम में हो) और वे सभी उत्तर की ओर उन्मुख हैं।
D पंक्ति के अंतिम छोर पर बैठा है। D और C के बीच दो से अधिक व्यक्ति बैठे हैं। E, A और B का निकटतम पड़ोसी हैं, जो F के ठीक बायें हैं। D, A के आसन्न नहीं है।


Q6. A और F के मध्य कितने व्यक्ति बैठे हैं?

दो
चार
तीन
एक
इनमें से कोई नहीं
Solution:
IBPS RRB Clerk संख्यात्मक अभियोग्यता प्रश्नावली : 16 अगस्त 2019 | Latest Hindi Banking jobs_10.1

Q7. निम्नलिखित में से कौन B के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है?

A
E
C
F
कोई नहीं
Solution:

IBPS RRB Clerk संख्यात्मक अभियोग्यता प्रश्नावली : 16 अगस्त 2019 | Latest Hindi Banking jobs_10.1

Q8. निम्नलिखित में से कौन पंक्ति के अंतिम छोर पर बैठा है?

A, D
C, D
F, C
B, C
इनमें से कोई नहीं
Solution:

IBPS RRB Clerk संख्यात्मक अभियोग्यता प्रश्नावली : 16 अगस्त 2019 | Latest Hindi Banking jobs_10.1

Q9. सौरव एक कक्षा में शीर्ष से 21 वें और तल से 19 वें रैंक पर है। कक्षा में कितने विद्यार्थी हैं?

4o
41
38
39
इनमें से कोई नहीं
Solution:

Number of students in the class= 21+19-1=39

Q10. यदि संख्या 56298761 में, सभी अंकों को बायें से दायें तक बढ़ते क्रम में व्यवस्थित किया जाता है, तो कितने अंक नयी व्यवस्था में समान स्थान पर रहेंगे?

तीन
चार
कोई नहीं
दो
एक
Solution:

Original number- 56298761
Obtained number- 12566789

Directions (11-15): निम्नलिखित प्रश्न नीचे दी गई पाँच तीन अंकों की संख्या पर आधारित हैं।
792    813    541    462    692 


Q11. यदि संख्याओं में से प्रत्येक के दूसरे और तीसरे अंक के स्थानों को आपस में बदला जाता है, तो कितनी सम संख्याएँ निर्मित होंगी?

कोई नहीं
एक
Four
Three
Two

Q12. यदि संख्याओं में से प्रत्येक में सभी अंकों को संख्या के भीतर बढ़ते क्रम में व्यवस्थित किया जाता है, तो निम्नलिखित में से कौन सी संख्या संख्याओं की नई व्यवस्था में दूसरी सबसे छोटी संख्या हो जाएगी?

792
462
813
692
इनमें से कोई नहीं

Q13. यदि प्रत्येक संख्या के दूसरे अंक में एक जोड़ा जाता है और प्रत्येक संख्या के तीसरे अंक में से एक को घटाया जाता है, तो इस प्रकार निर्मित कितनी संख्या नई व्यवस्था में तीन से विभाज्य होगी?

दो
एक
कोई नहीं
तीन
चार

Q14. तीसरी सबसे छोटी संख्या के दूसरे अंक को तीसरी सबसे बड़ी संख्या एक तीसरे अंक से गुणा करने पर प्राप्त संख्या और दूसरी सबसे बड़ी संख्या के तीसरे अंक को दूसरी सबसे छोटी संख्या के दूसरे अंक से गुणा करने पर प्राप्त संख्या के मध्य कितना अंतर होगा?

22
27
13
15
इनमें से कोई नहीं

Q15. यदि सभी संख्याओं को बायें से दायें बढ़ते क्रम में व्यवस्थित किया जाता है, तो निम्नलिखित में से कौन सी संख्या के सभी तीन अंकों का योग होगा, जो नई व्यवस्था में दायें ओर से 2 है?

17
16
18
15
इनमें से कोई नहीं