क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड सेक्शन किसी भी परीक्षा में अच्छा स्कोर करने की कुंजी रखता है। यह या तो आपके अंकों को काफी हद तक बढ़ा सकता है या प्रदर्शन को नकारात्मक तरीके से प्रभावित कर सकता है। लेकिन अगर आप अभ्यास के अनुरूप हैं और सही रणनीति के साथ ज्ञान प्राप्त करते हैं, तो आप निश्चित रूप से इस सेक्शन को जोड़ सकते हैं। Adda247 ने समय-समय पर क्विज़, स्टडी नोट्स और तैयारी की रणनीतियों के साथ अपने उम्मीदवारों की सुविधा प्रदान की है। इस बार आगामी IBPS RRB प्रीलिम्स परीक्षा पर ध्यान केंद्रित करते हुए, Adda247 ने ‘LAKSHYA’ स्टडी प्लान तैयार किया है और इसके तहत, हम नियमित आधार पर IBPS RRB क्वांटिटेटिव क्विज़ प्रदान कर रहे हैं।.
Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए:नौ व्यक्ति P, Q, R, S, T, U, V, W और X एक वृत्त में बैठे हैं लेकिन आवश्यक नहीं कि समान क्रम में हो। वे सभी अंदर की ओर उन्मुख हैं।
R, P के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है। R और Q के मध्य दो व्यक्ति बैठे हैं। U, X के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है, जो P का निकटतम पड़ोसी नहीं है। T और W के मध्य दो व्यक्ति बैठे हैं। S, V के बायें से तीसरे स्थान पर है। S, T और P का निकटतम पड़ोसी नहीं है, जो V के ठीक दायें नहीं बैठा है।
Q1. S और P के मध्य कितने व्यक्ति बैठे है, जब P के बायें से गणना की जाती है?
Q2. निम्नलिखित में से कौन W के दायें से चौथे स्थान पर बैठा है?
Q3. जब Q के दायें से गणना की जाती है, Q और X के मध्य कितने व्यक्ति बैठे हैं?
Q4. U के दायें से दूसरे स्थान पर कौन बैठा है?
Q5. यदि W और T अपने स्थान को आपस में बदलते हैं, तो W के दायें से दूसरे स्थान पर कौन बैठा है?
Directions (6-8):निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए:छह व्यक्ति A, B, C, D, E और F एक रेखीय पंक्ति में बैठे हैं (लेकिन आवश्यक नहीं कि समान क्रम में हो) और वे सभी उत्तर की ओर उन्मुख हैं।
D पंक्ति के अंतिम छोर पर बैठा है। D और C के बीच दो से अधिक व्यक्ति बैठे हैं। E, A और B का निकटतम पड़ोसी हैं, जो F के ठीक बायें हैं। D, A के आसन्न नहीं है।
Q6. A और F के मध्य कितने व्यक्ति बैठे हैं?
Q7. निम्नलिखित में से कौन B के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है?
Q8. निम्नलिखित में से कौन पंक्ति के अंतिम छोर पर बैठा है?
Q9. सौरव एक कक्षा में शीर्ष से 21 वें और तल से 19 वें रैंक पर है। कक्षा में कितने विद्यार्थी हैं?
Q10. यदि संख्या 56298761 में, सभी अंकों को बायें से दायें तक बढ़ते क्रम में व्यवस्थित किया जाता है, तो कितने अंक नयी व्यवस्था में समान स्थान पर रहेंगे?
Obtained number- 12566789
Directions (11-15): निम्नलिखित प्रश्न नीचे दी गई पाँच तीन अंकों की संख्या पर आधारित हैं।
792 813 541 462 692
Q11. यदि संख्याओं में से प्रत्येक के दूसरे और तीसरे अंक के स्थानों को आपस में बदला जाता है, तो कितनी सम संख्याएँ निर्मित होंगी?
Q12. यदि संख्याओं में से प्रत्येक में सभी अंकों को संख्या के भीतर बढ़ते क्रम में व्यवस्थित किया जाता है, तो निम्नलिखित में से कौन सी संख्या संख्याओं की नई व्यवस्था में दूसरी सबसे छोटी संख्या हो जाएगी?
Q13. यदि प्रत्येक संख्या के दूसरे अंक में एक जोड़ा जाता है और प्रत्येक संख्या के तीसरे अंक में से एक को घटाया जाता है, तो इस प्रकार निर्मित कितनी संख्या नई व्यवस्था में तीन से विभाज्य होगी?
Q14. तीसरी सबसे छोटी संख्या के दूसरे अंक को तीसरी सबसे बड़ी संख्या एक तीसरे अंक से गुणा करने पर प्राप्त संख्या और दूसरी सबसे बड़ी संख्या के तीसरे अंक को दूसरी सबसे छोटी संख्या के दूसरे अंक से गुणा करने पर प्राप्त संख्या के मध्य कितना अंतर होगा?
Q15. यदि सभी संख्याओं को बायें से दायें बढ़ते क्रम में व्यवस्थित किया जाता है, तो निम्नलिखित में से कौन सी संख्या के सभी तीन अंकों का योग होगा, जो नई व्यवस्था में दायें ओर से 2 है?
You may also like to Read:
- Check the Study-related Articles Here
- Study Notes for All Banking Exams 2018
- Bankers Adda Daily Questions for SBI PO, IBPS PO Clerk & Bank Exam