Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS RRB Admit Card 2020: प्रीलिम्स...

IBPS RRB Admit Card 2020: प्रीलिम्स कॉल लेटर, जानें कब होगा जारी

IBPS RRB Admit Card 2020: प्रीलिम्स कॉल लेटर, जानें कब होगा जारी | Latest Hindi Banking jobs_2.1


IBPS RRB Admit Card 2020  Prelims Call Letter  हम सभी जानते हैं  कि Institute Of Banking Personnel & Selection ने IBPS RRB 2020 नोटिफिकेशन जारी कर दिया है और ऑफिसियल नोटिफिकेशन के अनुसार प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन सितम्बर/अक्टूबर 2020 में किया जायेगा और IBPS RRB 2020 admit card ऑफिसियल वेबसाइट पर August 2020 में IBPS द्वारा जारी कर दिए जायेंगे. इस लेख के माध्यम से हम परीक्षा के एडमिट कार्ड सम्बन्धी पूरी जानकारी देंगे. इसके साथ आईबीपीएस आरआरबी 2020  एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए हम आपको डायरेक्ट लिंक भी प्रदान करेंगे, जो एडमिट कार्ड जारी होने के बाद सक्रिय होगा. 

IBPS RRB 2020: Important Dates

प्रीलिम्स एडमिट कार्ड अगस्त 2020 में जारी होगा जबकि अक्टूबर / नवंबर 2020 में मेंस एडमिट कार्ड जारी होगा. इंटरव्यू के लिए सफलता प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों के लिए बाद में अक्टूबर / नवंबर 2020 में एडमिट कार्ड जारी होगा. नीचे दिए गए आईबीएम आरआरबी 2020 महत्वपूर्ण तिथियां दी गई है:

Events IBPS RRB 2020 Date
(Tentative)
IBPS RRB 2020- Officer Scale-I Admit Card August 2020
IBPS RRB Prelims Exam Date September/ October 2020
Result of Online exam – Preliminary October 2020
Download of Call letter for Online exam – Main / Single October/November 2020
Online Examination – Mains/Single October/ November 2020
Conduct of Interview October/ November 2020


IBPS RRB 2020: Admit Card डाउनलोड करें 

हम आपको एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए direct link प्रदान कर रहे हैं जो आईबीपीएस की ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी होते ही सक्रिय हो जाएगा. 
Click Here To Download IBPS RRB 2020 Officer Scale-I Admit Card (Link will be activated once the admit card will release)
Click Here To Download IBPS RRB 2020 Office Assistant Admit Card (Link will be activated once the admit card will release)



यह भी पढ़ें –


IBPS RRB 2020: ऑफिसर स्केल-I

आईबीपीएस ने RRB officers के रूप में उम्मीदवारों की भर्ती के लिए 3500+ रिक्तियों को जारी किया है और इस प्रकार यह उम्मीदवारों के लिए एक बढ़ा अवसर है. IBPS RRB की ऑफिसियल नोटिफिकेशन के अनुसार, प्रीलिम्स परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड अगस्त 2020 में जारी किया जाएगा. Pre exam training केवल तभी लिया जाएगा जब यह सुरक्षित और संभव होगा.

यह भी पढ़ें – 

IBPS RRB 2020: ऑफिसर असिस्टेंट 

IBPS ने ऑफिस असिस्टेंट के पद के लिए उम्मीदवारों की भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है. इस साल कुल 5000+ रिक्तियों को जारी किया गया है. IBPS RRB 2020 की ऑफिसियल नोटिफिकेशन के अनुसार, एडमिट कार्ड अगस्त 2020 में जारी किया जाएगा और प्री एग्जाम ट्रेनिंग केवल तभी लिया जाएगा जब यह सुरक्षित और संभव होगा.

IBPS RRB PO/CLERK प्रीलिम्स 2020 के लिए नया बैच |  हिंदी मीडियम | Live Classes

IBPS RRB  एडमिट कार्ड 2020 डाउनलोड करने के चरण

  • @ibps.in की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
  • CRP RRB-IX पर क्लिक करें और आपको Regional Rural Bank’s Recruitment page पर भेज दिया जाएगा.
  • Download Preliminary Admit card of CRP RRB-IX Officer Scale-I पर क्लिक करें.
  • पूछी गई सभी आवश्यक जानकारी दर्ज करें यानी रोल नंबर और पासवर्ड.
  • सुनिश्चित करें कि आपने सही सुरक्षा कोड दर्ज किया है और सबमिट पर क्लिक करें.
  • आपका कॉल लेटर आपकी स्क्रीन पर फ्लैश होगा.
  • इसे डाउनलोड करना सुनिश्चित करें और इसका एक प्रिंट आउट लें.

IBPS RRB 2020: Important Instructions

  • अभ्यर्थियों से अनुरोध है कि वे एडमिट कार्ड में allotted space पर हाल की रंगीन फोटोग्राफ चिपकाएँ और इसे अपलोड की गई तस्वीर से मेल खाना चाहिए
  • ID proof की फोटोकॉपी ले जाएं और अपना नाम, रोल नंबर, पंजीकरण संख्या और हस्ताक्षर का mention करना सुनिश्चित करें
  • उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड के बिना परीक्षा हॉल में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी
  • उन उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे जिन्होंने आवेदन प्रक्रिया को सफलतापूर्वक पूरा किया है
  • एडमिट कार्ड का Generation, ई-मेल और registered mail id के माध्यम से उम्मीदवारों के लिए अंतरंग होगा, लेकिन उसी के विकल्प के रूप में उपयोग नहीं किया जा सकता है.

IBPS RRB 2020: Components Of Admit Card

नीचे दिया गया है कि एडमिट कार्ड का नमूना आपको आधिकारिक वेबसाइट पर एडमिट कार्ड उपलब्ध होने के बाद मिलेगा. परीक्षा केंद्र के पते के साथ आपका रोल नंबर, नाम, पासवर्ड, पता होगा

IBPS RRB Prelims Admit Card 2018 Released: Download Admit Card ...
Image source: railwayrecruitmentgov.in

Register here to receive study material and regular updates for IBPS RRB 2020 Exam 


IBPS RRB Admit Card 2020: Frequently Asked Questions

Q. IBPS RRB ऑफिसर स्केल- I के लिए एडमिट कार्ड कब जारी होगा?
Ans. आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, अधिकारी स्केल- I के लिए IBPS RRB admit card 2020 अगस्त 2020 में जारी करेगा
Q. IBPS RRB अOfficer Assistant के लिए एडमिट कार्ड कब जारी होगा?
Ans. आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, अधिकारी स्केल- I के लिए IBPS RRB admit card 2020 अगस्त 2020 में जारी करेगा.

Q. क्या इस साल Pre-Exam ट्रेनिंग होगी?

Ans. आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, Pre exam training केवल तभी होगा जब स्थितियां सुरक्षित होंगी.

Q. क्या स्टूडेंट्स बिना एडमिट कार्ड के परीक्षा दे सकता है?

Ans. नहीं! official notification में स्पष्ट रूप से उल्लेख किया गया है कि एडमिट कार्ड अनिवार्य है
IBPS RRB Admit Card 2020: प्रीलिम्स कॉल लेटर, जानें कब होगा जारी | Latest Hindi Banking jobs_4.1

TOPICS: