Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS RRB Recruitment 2020 : जानें...

IBPS RRB Recruitment 2020 : जानें किन राज्यों में हैं अधिकतम vacancies, उत्तर प्रदेश लिस्ट में सबसे ऊपर

IBPS RRB Recruitment 2020 : जानें किन राज्यों में हैं अधिकतम vacancies, उत्तर प्रदेश लिस्ट में सबसे ऊपर | Latest Hindi Banking jobs_2.1


Which states have maximum vacancies in IBPS RRB PO and Clerk 2020 Recruitment?

Institute Of Banking Personnel & Selection ने IBPS RRB 2020 नोटिफिकेशन 30 जून को जारी किया था, जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया सक्रिय है आज आवेदन की अंतिम तिथि है. IBPS RRB 2020 के तहत विभिन्न पदों के लिए 10000 से अधिक रिक्तियों को जारी किया गया है जिसमें से  IBPS RRB PO के लिए 3928 रिक्तियां और IBPS RRB PO क्लर्क के लिए 5328 रिक्तियां हैं. उत्तर प्रदेश में IBPS RRB PO और IBPS RRB क्लर्क 2020 भर्ती में अधिकतम वैकेंसी हैं. आईबीपीएस आरआरबी पीओ और आईबीपीएस आरआरबी क्लर्क 2020 के लिए आवेदन देने से पहले यह जान लेना जरुरी है कि आईबीपीएस राज्यवार रिक्तियां कितनी हैं और किस राज्य में अधिकतम रिक्तियां हैं.

State wise vacancy की जाँच करना जरुरी है, जिससे यह समझ सकें कि इस राज्य से आवेदन करना है. आपको रिक्तियों से सम्बंधित सभी जानकारी के  बाद ही आगामी  IBPS RRB परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहिए. IBPS RRB परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 21 जुलाई है, पर आपको बाद की परेशानी से बचने के लिए जल्द से जल्द आवेदन कर देना चाहिए. 

IBPS RRB Vacancy 2020 : जानिये किस बैंक में और किस राज्य में कितनी होंगी भर्तियाँ

यह भी देखें –

IBPS RRB Clerk Vacancy 2020 : क्लर्क रिक्तियां 

IBPS ने IBPS RRB ऑफिस असिस्टेंट या क्लर्क पद के लिए कुल 5328 जारी की हैं. ऑफिस असिस्टेंट के पद के लिए जारी रिक्तियों की सबसे अधिक संख्या उत्तर प्रदेश (यूपी) राज्य में है, जिसमें अकेले 2109 रिक्तियां हैं. IBPS RRB Office Assistant प्रीलिम्स परीक्षा सितंबर 2020 में आयोजित हो सकती है. 

कार्यालय सहायक पद के लिए उत्तर प्रदेश में रिक्तियों की Bank-wise और Category-wise List :-
Bank  SC ST OBC EWS GENERAL PWBD EXS Total 
1.Baroda UP Bank 142 7 182 67 276 27 67 768
2.Aryavart Bank 202 10 260 96 396 40 96 1100
3.Prathama UP Gramin
Bank
45 2 58 21 88 6 21 241

जैसा कि आप जानते हैं कि उत्तर प्रदेश में IBPS RRB क्लर्क 2020 भर्ती में अधिकतम वैकेंसी है, दूसरी सबसे बड़ी वैकेंसी मध्य प्रदेश राज्य में है, इसके अलावा top five राज्यों की रिक्तियां यहाँ देखें. जिसमें  IBPS RRB Clerk 2020 में अधिकतम वैकेंसी है: –

State  Vacancies
Uttar Pradesh 2109
Madhya Pradesh 490
Telangana
413
Rajasthan
371
Tamil Nadu 304

IBPS RRB PO 2020 Vacancy 2020

IBPS RRB ने ऑफिसर स्केल-I पोस्ट के लिए कुल 3800 और उत्तर प्रदेश (यूपी) राज्य द्वारा सबसे अधिक 1787 रिक्तियां है. IBPS RRB PO प्रीलिम्स परीक्षा सितंबर महीने में और मेंस परीक्षा अक्टूबर महीने में आयोजित की जाएगी.
स्केल I अधिकारी पद के लिए उत्तर प्रदेश में Bank-wise और Category-wise List : –
Bank SC ST OBC EWS GENERAL PWBD Total
Baroda UP Bank 75 37 134 50 201 20 517
Aryavart Bank 160 80 288 107 433 44 1112
Prathama UP Gramin
Bank
23 11 41 15 63 5 158



IBPS RRB PO 2020 में शीर्ष पांच राज्यों की रिक्तियों की जाँच करें :
State Vaccancy
Uttar Pradesh
1787
Rajasthan
268
Gujarat 250
Madhya Pradesh
238
West Bengal
200
छात्र  IBPS RRB फॉर्म न्य राज्यों से भी भर सकते हैं लेकिन एक बात उन्हें ध्यान में रखनी होगी कि वे उस राज्य की स्थानीय भाषा  में दक्ष है.

IBPS RRB Recruitmrnt Notification 2020 Out: Vacancy, Exam Dates, Syllabus, Selection Procedure, Cut-Off

Frequently Asked Questions

Q. क्या कोई उम्मीदवार IBPS RRB ऑफिसर स्केल- I और ऑफिस असिस्टेंट पदों के लिए आवेदन कर सकता है?
Ans:- हां, एक उम्मीदवार दोनों पदों के लिए आवेदन कर सकता है.
Q. क्या एक उम्मीदवार दो अलग-अलग राज्यों से आवेदन कर सकता है?
Ans:- नहीं, आप केवल एक राज्य से आवेदन कर सकते हैं, आप दो अलग-अलग राज्यों से आवेदन नहीं कर सकते हैं.
Q. IBPS RRB ऑफिस असिस्टेंट 2020 में कितनी रिक्तियां हैं?
Ans:- IBPS RRB कार्यालय सहायक पद के लिए कुल 5328 रिक्तियां हैं.
Q. आईबीपीएस आरआरबी पीओ और क्लर्क 2020 में किन राज्यों में अधिकतम रिक्तियां हैं?
Ans:- उत्तर प्रदेश राज्य में आईबीपीएस आरआरबी पीओ और आईबीपीएस क्लर्क 2020 दोनों में अधिकतम रिक्ति है.

TOPICS:

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *