Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS RRB 2017 के लिए हिंदी...

IBPS RRB 2017 के लिए हिंदी की प्रश्नोतरी

प्रिय पाठको!!

IBPS RRB 2017 के लिए हिंदी की प्रश्नोतरी | Latest Hindi Banking jobs_2.1

IBPS RRB की अधिसूचना जल्दी ही जारी होने वाली है. ऐसे में आपकी सफलता सुनिश्चित करने के लिए हम आपके लिए हिंदी की प्रश्नोतरी लाये है. आपनी तैयारी को तेज करते हुए अपनी सफलता सुनिश्चित कीजिये… 

निर्देश (1-5) : नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में एक रिक्त स्थान छूटा हुआ है और उसके नीचे पाँच शब्द सुझाए गए हैं. इसमें से कोई एक उस रिक्त स्थान पर रख देने से वह वाक्य एक अर्थपूर्ण वाक्य बन जाता है. सही शब्द ज्ञात कर उसको उत्तर के रूप में अंकित कीजिए. दिए गए शब्दों में से सर्वाधिक उपयुक्त का चयन करना है.
Q1. श्रेष्ठ साहित्य …….. के संपूर्ण बोध को प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष, मूर्त-अमूर्त, संकेतों-प्रतीकों के माध्यम से रेखांकित करता है. 
(a) लेखक 
(b) देश 
(c) समाज 
(d) युग 
(e) पृथ्वी 

Q2. हमें दुनिया के विकसित देशों से भी सबक सीखना चाहिए. विकसित देशां में ………. लगभग लुप्तप्राय हो गया है. लोगों ने अपने कार्य स्वयं करना सीख लिया है और अकसर तो वे अपने आवश्यक कार्य पूरे करने के लिए सरकार पर भी निर्भर नहीं रहते. 
(a) सेवक वर्ग 
(b) कर्मचारी वर्ग 
(c) अधिकारी-वर्ग 
(d) राजनेता वर्ग 
(e) अपराधी वर्ग
Q3. उपन्यासों और कहानियों के नाट्य रूपान्तरों ने आधुनिक हिन्दी रंगमंच को विकसित एवं ……. करने में आरंभ से ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.
(a) संवृत 
(b) समृद्ध
(c) संयोजित  
(d) सुसंस्कृत
(e) सृजन 
Q4. भ्रष्टाचार का मुख्य कारण है संपत्ति का असमान वितरण और आर्थिक विषमता की खाई. जहाँ एक व्यक्ति लाखों रूपया मासिक कमाता है, वहीं वह अपना घरेलू ……. करने वाले लोगों को न के बराबर वेतन देता है. 
(a) सजावट  
(b) लिखावट  
(c) कामकाज 
(d) पूजा 
(e) निर्माण 
Q5. ‘बेगम का तकिया’ में रंजीत कपूर यह ……. देने की कोशिश करते हैं कि वास्तविक जीवन में जहाँ धनलिप्सा व्यक्ति को महत्त्व दिलाती है वहीं उसे धीरे-धीरे स्वार्थी और हृदयहीन भी बना देती है. 
(a) चेतावनी 
(b) उपदेश 
(c) निर्देश 
(d) संदेश 
(e) व्याख्यान 
निर्देश (6-15) : नीचे दिया गया प्रत्येक वाक्य चार भागां में बाँटा गया है जिन्हें (a), (b), (c), और (d) क्रमांक दिए गए हैं। आपको यह देखना है कि वाक्य के किसी भाग में व्याकरण, भाषा, वर्तनी, शब्दों के गलत प्रयोग या इसी तरह की कोई त्रुटि तो नहीं है. त्रुटि अगर होगी तो वाक्य के किसी एक भाग में ही होगी. उस भाग का क्रमांक ही आपका उत्तर है. अगर वाक्य ‘त्रुटिरहित’ है तो उत्तर (e) दीजिए. 
Q6. एडम स्मिथ एक स्कॉटिश समाज शास्त्री थे (1)/ उन्होंने किसी भी राष्ट्र की (2)/ समृद्धि के लिए व्यासाय की (3)/ स्वतन्त्रता पर बल प्रदान किया (4)/ त्रुटिरहित (5)
Q7. सार्वजनिक जीवन में भ्रष्टाचार (1)/ सामाजिक संगठन की एक ऐसी अभिव्यक्ति (2)/  है जो सम्पूर्ण जीवन के व्यवहार प्रतिमानों में (3)/ उत्पन्न होने वाली विसंगति को व्यक्त करती है। (4)/ त्रुटिरहित (5)
Q8. विदेशों में आर्थिक मंदी से परेशान (1)/ प्रवासी भारतीय अब वापसी की राहें (2)/ खोज रहे हैं, क्योंकि भारत में उनके अपने (3)/ विकास की सम्भावना नजर आने लगी है। (4)/ त्रुटिरहित (5)
Q9. भारतीय बैंकिंग में 1960 के दशक में (1)/ प्रतियोगिता के पदापर्ण(2)/के साथ ही ग्राहक के संतुष्टि स्तर में (3)/ व्यापक संतोष का आरम्भ हुआ (4)/ त्रुटिरहित (5)
Q10. संव्यवहार बैंकिंग ने जहाँ एक ओर बैंकिंग इकाइयों की (1)/ संव्यवहार लागत घटाने एवं उनकी आमदनी बढ़ाने में योगदान दिया, (2)/ वहीं दूसरी ओर ग्राहक को उचित मूल्य पर श्रेष्ठतम मानकीकृत एवं शीघ्रतम (3)/ सेवाओं को उपलब्ध कराने में अपनी उपयोगिता साबित की। (4)/ त्रुटिरहित (5)
Q11. हिन्दी भाषा से तैयारी करके भी (1)/ सफलता आसानी से प्राप्त की जा सकती है। (2)/ स्वयं को अंग्रेजी माध्यम के छात्रों से हिन न समझें (3)/माध्यम वही होना चाहिए जिसमे आप अपने भावों का बेहतर ढंग से प्रस्तुत कर सके (4)/ त्रुटिरहित (5)
Q12. बेरोजगारी भत्ता पाने वाले व्यक्तियों से (1)/ सरकार अथवा जिला प्रशासन उनके निवास स्थान के 2/ विकास खंड अथवा सन्दर्भित नगरीय क्षेत्र की सीमओं में (3)/ रोजगारपरक कौशल की वृद्धि के लिए समय-समय पर काम भी ले सकेगी। (4)/ त्रुटिरहित (5)
Q13. बासेल-III दिशा-निर्देशां के संचालन के लिए (1)/ भारत में कार्यरत बैंकों को भारी मात्रा में (2)/ पूँजी की आवश्यकता अगले छः वर्षों में होगी। (3)/ यह राशि न्यूनतम तीस अरब डॉलर तक अनुमानित है। (4)/ त्रुटिरहित (5)
Q14. यूरो जोन के वित्तीय संकट के चलते (1)/ भारतीय रूपया सहित (2)/ विश्व के अनेक देशों के मूल्य में भारी गिरावट (3)/ विगत तीन महीनों में दर्ज की गई है। (4)/ त्रुटिरहित (5)
Q15. देश में काले धन की (1)/ स्थिति पर एक श्वेत पत्र (2)/ वित्त मंत्रालय द्वारा (3)/ हाल में शुरू किया गया (4)/ त्रुटिरहित (5)
IBPS RRB 2017 के लिए हिंदी की प्रश्नोतरी | Latest Hindi Banking jobs_3.1IBPS RRB 2017 के लिए हिंदी की प्रश्नोतरी | Latest Hindi Banking jobs_4.1

CRACK IBPS PO 2017



11000+ (RRB, Clerk, PO) Candidates were selected in IBPS PO 2016 from Career Power Classroom Programs.


9 out of every 10 candidates selected in IBPS PO last year opted for Adda247 Online Test Series.