Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS Reasoning Quiz for 2019 Exams:...

IBPS Reasoning Quiz for 2019 Exams: 27th February 2019 in hindi.

प्रिय उम्मीदवारों, 


https://store.adda247.com/product-testseries/2065/NIACL-AO-Mains-Prime-2019-Online-Test-Series-Special-Offer-Package

Reasoning Questions for IBPS Exam 2019:

तार्किक क्षमता (रिजिनिंग) एक बड़ा अनुभाग है। प्रश्नों की बढ़ती जटिलता के साथ, इसे आसानी से पास करना  मुश्किल हो जाता है।  परीक्षाओं में इस विशेष अनुभाग में ग्रेड बनाने का एकमात्र तरीका अपने पूरे दिल और आत्मा के साथ लगातार अभ्यास करना है और आपको नवीनतम पैटर्न प्रश्नों के साथ अभ्यास करने प्रदान करने के लिए, यहां परीक्षाओं में पूछे जाने वाले प्रश्नों के सटीक समान पैटर्न के आधार पर Adda247 रीज़निंग क्विज दी गयी है।

Watch  Video Solution Here


Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये:  

आठ कर्मचारी अर्थात A, B, C, D, E, F, G व H एक बिल्डिंग की विभिन्न कम्पनियों में काम करते हैं, जिसमें आठ तल हैं। सभी कम्पनियां बिल्डिंग के विभिन्न तल पर स्थित हैं। भूतल पहला तल है तथा शीर्ष का तल आठवां तल है।
H, किसी विषम संख्या वाले तल पर काम नहीं करता है। E, विषम संख्या वाले तल पर काम करता है, लेकिन उस तल से ऊपर जिस पर F काम करता है। F और C जिन तलों पर काम करते हैं उनके मध्य 3 तल हैं। C, F के नीचे काम करता है, जो विषम संख्या वाले तल पर काम करता है। A उस तल के ठीक ऊपर वाले तल पर काम करता है, जिस पर H पर काम करता है। B उस तल के ऊपर काम करता है जिस पर D काम करता है, लेकिन शीर्ष तल पर काम नहीं करता है।

Q1. A किस तल पर काम करता है?

 तीसरे
 दूसरे
 पांचवें
 सातवें
 पहले
Solution:
IBPS Reasoning Quiz for 2019 Exams: 27th February 2019 in hindi. | Latest Hindi Banking jobs_5.1

Q2. निम्नलिखित में से कौन छठे तल पर काम करता है?
C
G
H
B
A
Solution:
IBPS Reasoning Quiz for 2019 Exams: 27th February 2019 in hindi. | Latest Hindi Banking jobs_5.1
Q3.  E और D जिन तलों पर काम करते हैं, उनके मध्य कितने कर्मचारी काम करते हैं?
 एक
 तीन
 दो 
 पांच
 चार 
Solution:
IBPS Reasoning Quiz for 2019 Exams: 27th February 2019 in hindi. | Latest Hindi Banking jobs_5.1
Q4.  F जिस तल पर काम करता है, उसके नीचे कितने कर्मचारी काम करते हैं?
 चार
 दो 
 पांच
 तीन
 कोई नहीं
Solution:
IBPS Reasoning Quiz for 2019 Exams: 27th February 2019 in hindi. | Latest Hindi Banking jobs_5.1
Q5. यदि B अपनी कम्पनी, A की कम्पनी से साथ आपस में बदल ले, तो G व A के मध्य कितने तल होंगे?
दो
एक
तीन
पांच
 कोई नहीं 
Solution:
IBPS Reasoning Quiz for 2019 Exams: 27th February 2019 in hindi. | Latest Hindi Banking jobs_5.1
Directions (6-10): दिए गए प्रश्नों में, प्रतीकों @, #, $, ⋆ और © को निम्नलिखित अर्थानुसार प्रयोग किया गया है:  

‘A @ B’ का अर्थ है कि ‘A न तो B से छोटा है और न ही बराबर है’।
‘A # B’ का अर्थ है कि ‘A, B से बड़ा नहीं है’।
‘A $ B’ का अर्थ है कि ‘A न तो B से बड़ा है और न ही बराबर है’।
‘A ⋆ B’ का अर्थ है कि ‘A न तो B से बड़ा है और न ही छोटा है’।
‘A © B’ का अर्थ है कि ‘A, B से छोटा नहीं है’।
उपरोक्त कथन को सत्य मानते हुए, आपको निर्णय करना है कि कौन सा/से निष्कर्ष निश्चित ही सत्य है/हैं तथा तद्नुसार अपना उत्तर दीजिये:

Q6. कथन: F @ J, J # R, R ⋆ L, L © M

निष्कर्ष:  I. F $ R
II. M # R
III. M © J
 कोई सत्य नहीं है
 केवल I सत्य है
 केवल II सत्य है
 केवल या तो II या III सत्य है 
  सभी सत्य हैं 
Q7. कथन: T # W, W $ Q, Q © D, D @ J
निष्कर्ष:  I. J $ T
II. T # J
III. T $ Q
केवल I और III सत्य हैं 
केवल या तो I या II सत्य है
केवल II और III सत्य हैं
केवल III और या तो I या II सत्य हैं
 इनमें से कोई नहीं 
Q8. कथन: L # V, V $ E, E © U, U @ B
निष्कर्ष:  I. B $ E
II. L $ E
III. B ⋆ L
 केवल I और II सत्य हैं
 केवल III सत्य है
 केवल या तो I या II सत्य है 
 सभी सत्य हैं
  इनमें से कोई नहीं 
Q9. कथन: M $ T, T ⋆ R, R @ H, H # G
निष्कर्ष: I. M $ H
II. R @ G
III. M # R
 केवल I सत्य है
 केवल II सत्य है
 केवल III सत्य है
 सभी सत्य हैं
 कोई सत्य नहीं है
Q10. कथन: H © R, R @ W , W ⋆ F, J $ F
निष्कर्ष: I. H @ F
II. J $ W
III. R @ J
केवल I और II सत्य हैं
केवल II और III सत्य हैं 
केवल III सत्य है 
केवल या तो I या III सत्य है 
सभी सत्य हैं
Q11. एक दिन, प्रकाश अपने घर से साइकिल पर निकलता है और दक्षिण की ओर 10 किमी तक जाता है, जिसके बाद वह दाईं ओर मुड़कर 5 किमी तक जाता है और उसके बाद वह दाईं ओर मुड़ता है और 10 किमी तक जाता है और अंत में वह बाईं ओर मुड़कर 10 किमी तक जाता है। सीधा अपने घर पहुँचने के लिए उसे कितने किमी साइकिल चलानी होगी?
10 किमी
15 किमी
20 किमी
25 किमी
इनमें से कोई नहीं 
Solution:
IBPS Reasoning Quiz for 2019 Exams: 27th February 2019 in hindi. | Latest Hindi Banking jobs_10.1

Q12.  P, Q, R और T चार शहर है, Q, P के दक्षिण-पश्चिम की ओर है, R, Q के पूर्व की ओर है और P के दक्षिण-पूर्व की ओर है, और T, QP के साथ पंक्ति में R के उत्तर की ओर है। P के सन्दर्भ में T किस दिशा में है?
दक्षिण-पूर्व
उत्तर
पूर्वोत्तर 
पूर्व
इनमें से कोई नहीं
Solution:
IBPS Reasoning Quiz for 2019 Exams: 27th February 2019 in hindi. | Latest Hindi Banking jobs_11.1

Q13.  चालीस सदस्य एक पंक्ति में उत्तर की ओर मुख करके खड़े है। पंक्ति के बाएं अंत से ग्यारहवें स्थान पर पूजा है और दाएं अंत से इकत्तीसवें स्थान पर अंकिता है। प्रकाश, जो  पंक्ति में पूजा के दाएं से तीसरे स्थान पर है, अंकिता से कितने स्थान दूर होगा?
3
4
2
5
 इनमें से कोई नहीं 
Solution:
Position of Ankita from the left end = [40 – 31 + 1 =] 10th
Position of Prakash from the left end [=11 + 3 =] 14th
Hence, Prakash is 4th towards right of Ankita.
Q14.  95137248 संख्या में ऐसे कितने अंक युग्म है, जिनमें से दी गई संख्या में प्रत्येक के बीच उतने ही अंक है जितने इन अंको को आरोही क्रम में व्यवस्थित करने पर होंगे? 
कोई नहीं
एक
दो
तीन
तीन से अधिक 
Solution:
IBPS Reasoning Quiz for 2019 Exams: 27th February 2019 in hindi. | Latest Hindi Banking jobs_12.1


Q15.  पांच मित्र A, B, C, D और E एक पंक्ति में उत्तर की ओर मुख करके खड़े हैं, लेकिन आवश्यक नहीं कि समान क्रम में हों। केवल B, A व E के मध्य है, C, E के ठीक दायें है, तथा D, A के ठीक बायें है। उपरोक्त जानकारी के आधार पर, निम्न में से कौन-सा कथन निश्चित ही सत्य है?
B, E के दायें है
A, C के बाएं से दूसरे स्थान पर है
D, E के बाएं से तीसरे स्थान पर है
B, A के बाएं है
इनमें से कोई नहीं  
Solution:
Seating arrangement is as follows:
D A B E C
               





You may also like to Read:

  IBPS Reasoning Quiz for 2019 Exams: 27th February 2019 in hindi. | Latest Hindi Banking jobs_13.1     IBPS Reasoning Quiz for 2019 Exams: 27th February 2019 in hindi. | Latest Hindi Banking jobs_14.1       


Print Friendly and PDF

prime_image
QR Code