बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट @ibps.in पर 5th IBPS PO रिजर्व लिस्ट 2025 जारी कर दी है. जो उम्मीदवार CRP PO/MT XIII के लिए उपस्थित हुए थे और फाइनल रिजल्ट में कुछ अंकों से कट-ऑफ से चूक गए थे, वे आईबीपीएस पीओ 5th रिजर्व सूची में अपना रोल नंबर चेक कर सकते हैं.
IBPS PO रिजर्व सूची में कुछ उम्मीदवारों के नाम दिए होंगे, जिन्होंने इस 4ht रिजर्व लिस्ट में चयन की उम्मीद की थी, लेकिन मामूली अंतर से कट-ऑफ से चूक गए हैं. नीचे दिए गए लेख में सभी जानकारी के साथ IBPS PO रिजर्व सूची 2025 (IBPS PO Reserve List 2025) का सीधा लिंक है.
IBPS PO Reserve List
इससे पहले आईबीपीएस पीओ रिजर्व लिस्ट 2024 के तहत तीसरा प्रोविजनल अलॉटमेंट 30 जनवरी 2025 को उपलब्ध कराया गया है। पहला प्रोविजनल अलॉटमेंट 31 जुलाई 2024 को और दूसरा 30 सितंबर 2024 को जारी किया गया था. चूंकि प्रोबेशनरी ऑफिसर के लिए घोषित रिक्तियां पहले, दूसरे और तीसरे प्रोविजनल अलॉटमेंट के बाद नहीं भरी गईं, इसलिए बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान ने चौथी आईबीपीएस पीओ रिजर्व लिस्ट 2024 जारी की है.
IBPS PO Reserve List 2025 Download Link
IBPS के आधिकारिक पोर्टल पर IBPS PO रिजर्व लिस्ट के लिए डाउनलोड करने का लिंक एक्टिव कर दिया गया है. देश भर के विभिन्न सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में प्रोबेशनरी ऑफिसर के पद के लिए अनंतिम आवंटन किया गया है.
उम्मीदवारों की सुविधा के लिए, हमने यहाँ IBPS PO रिजर्व लिस्ट 2025 तक पहुँचने के लिए सीधा लिंक प्रदान किया है, जिसे आप पंजीकरण प्रक्रिया के समय दिए गए लॉगिन विवरण का उपयोग करके एक्सेस कर सकते है-
IBPS PO Reserve List 2024 (5th) Out-Click Here To Check