IBPS PO Reasoning Ability Quiz
Directions (1-5):दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्य्यन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-
एक पंक्ति में दस व्यक्ति बैठे हैं, कुछ उत्तर की ओर जबकि कुछ दक्षिण की ओर उन्मुख हैं।
E, D के दाएं से चौथे स्थान पर बैठा है, जो पंक्ति के किसी एक अंतिम छोर पर बैठा है। K और E के मध्य दो से अधिक व्यक्ति बैठे हैं। B, C के बाएं से तीसरे स्थान पर बैठा है, जो K का निकटतम पड़ोसी है, दोनों समान दिशा की ओर उन्मुख हैं। A उस व्यक्ति बाएं से चौथे स्थान पर बैठा है, जो B के ठीक दाएं बैठा है। H उस व्यक्ति के दाएं से तीसरे स्थान पर बैठा है, जो F के बाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है, जो B का निकटतम पड़ोसी नहीं है। H और E दोनों एक-दूसरे की विपरीत दिशा की ओर उन्मुख हैं। I, G के दाएं से चौथे स्थान पर बैठा हैं, दोनों विपरीत दिशा की ओर उन्मुख हैं। H, G के दाएं से तीसरे स्थान पर बैठा है। वे व्यक्ति जो अंतिम छोर पर बैठे हैं, विपरीत दिशा की ओर उन्मुख हैं। K उत्तर की ओर उन्मुख नहीं हैं। A और I समान दिशा की ओर उन्मुख हैं।
(b) तीन
(c) कोई नहीं
(d) चार
(e) चार से अधिक
Q2. निम्न में से B के बाएं से तीसरे स्थान पर कौन बैठा है?
Q3. What is the position of E with respect to G?
(b) बाएं से तीसरा
(c) दाएं से दूसरा
(d) ठीक बाएं
(e) इनमें से कोई नहीं
Q4. निम्न में से K के विषय में क्या सत्य है?
(a) K, B के दाएं से तीसरे स्थान पर बैठा है
(b) K और G के मध्य केवल चार व्यक्ति बैठे हैं
(c)K, E की समान दिशा की ओर उन्मुख है
(d) H, K के बाएं से तीसरे स्थान पर बैठा है
S4. Ans.(c)
(a) G
Directions (6-7): दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-
P + Q अर्थात् P, Q की बहिन है।
P # Q अर्थात् P, Q का पति है।
P $ Q अर्थात् P, Q की पुत्री है।
P % Q अर्थात् P, Q की माता है।
P @ Q अर्थात् P, Q का भाई है।
Q6. समीकरण में B को K की संतान दर्शाने के लिए प्रश्नवाचक चिन्ह के स्थान पर क्या आना चाहिए?
(b) या तो + या @
(c) केवल #
(d) या तो @ या %
(e) केवल +
Q7. निम्न में से कौन-सी समीकरण J को F की पत्नी दर्शाता है?
विभिन्न आयु के छह व्यक्ति अर्थात् A, B, C, D, E और F हैं। C केवल A और E से बड़ा है। D केवल B से छोटा है। E सबसे छोटा नहीं है। तीसरा सबसे बड़ा व्यक्ति 81 वर्ष का है। E की आयु 62 वर्ष है।
Q8. निम्न में से C की संभावित आयु कौन-सी हो सकती है?
(a) 70 वर्ष
(b) 94 वर्ष
(c) 86 वर्ष
(d) 61 वर्ष
(e) 81 वर्ष
Q9. दी गई जानकारी के सन्दर्भ में निम्न में से कौन सा सत्य है?
(a) D की आयु निश्चित रूप से 60 से कम है।
(b) F सबसे बड़ा है।
(c) केवल दो व्यक्ति C से बड़े हैं।
(d) B की आयु 79 वर्ष होने की संभावना है
(e) कोई सत्य नहीं है
Q10. मोहन उत्तर की ओर 40 किमी चलता है और फिर बाईं ओर मुड़कर 20 किमी चलता है। वह दोबारा बाईं ओर मुड़कर 40 किमी चलता है। अब वह अपने आरंभिक बिंदु से कितनी दूर और किस दिशा में है?
(a) 30 किमी पश्चिम
(b) 10 किमी उत्तर
(c) 20 किमी दक्षिण
(d) 15 किमी दक्षिण
(e) 20 किमी पश्चिम
Directions (11-15): दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-
एक निश्चित कूट भाषा में,
“most speed the space” का अर्थ है कि “13K 4J 5R 1J‘’,
“new look flight post” का अर्थ है कि “5U 11K 6N 15K ‘’
“fly mission set which” का अर्थ है कि “6N 9Q 5U 3R ‘’
Q11. ‘Encounter’ का कूट क्या है?
(a) 3L
(b)13L
(c) 3M
(d) 4L
(e) इनमें से कोई नहीं
(a)18K
(b)8L
(c) 9K
(d) 8K
(e) इनमें से कोई नहीं
Q13. ‘Dispel’ का कूट क्या है?
(a)14Q
(b)4K
(c) 4Q
(d) 5Q
(e) इनमें से कोई नहीं
Q14. What is the code ‘Distance’?
Q14. ‘Distance’ का कूट क्या है?
(a) 11Q
(b)1Q
(c) 1K
(d) 2Q
(e) इनमें से कोई नहीं