Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS PO तार्किक क्षमता क्विज: 12...

IBPS PO तार्किक क्षमता क्विज: 12 नवम्बर, 2019

IBPS PO तार्किक क्षमता क्विज: 12 नवम्बर, 2019 | Latest Hindi Banking jobs_3.1


IBPS PO REASONING ABILITY QUIZ  

तार्किक क्षमता से आप परीक्षा में अपने प्रदर्शन को और बेहतर बना सकते हैं, यह एक स्कोरिंग सेक्शन है। आप सभी को अपने बेसिक्स स्पष्ट करने की जरूरत है और साथ ही परीक्षा की तैयारी के लिए सिलेबस की जानकारी रखना भी महत्त्वपूर्ण है। आपको दैनिक रूप से मॉक और प्रश्नोत्तरी प्रदान की जा रही है ताकि आप उचित स्ट्रेटेजी अपना सकें। इसके अलावा, आगामी महीनों में होने वाली परीक्षा की तैयारियों के लिए स्टडी प्लान बेहद जरूरी है। दिसम्बर महीने में होने वाली IBPS क्लर्क प्राम्भिक परीक्षा के लिए स्टडी प्लान हमने पहले ही जारी कर दिया है। उसी प्लान के तहत, यहाँ तार्किक क्षमता की प्रश्नोत्तरी दी जा रही है। सुनिश्चित करें कि कोई भी महत्त्वपूर्ण विषय न चूकें। 


Directions (1-5): दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-


आठ मित्र एक वृत्ताकार मेज के चारों ओर इस प्रकार बैठे हैं कि कुछ बाहर की ओर जबकि कुछ अंदर की ओर उन्मुख हैं। उनमें से प्रत्येक विभिन्न सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म पसंद करते हैं। टम्बलर पसंद करने वाला व्यक्ति बाहर की ओर उन्मुख है और R के बाएं से तीसरे स्थान पर बैठा है। H, O के बाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है, O, जो बाहर की ओर उन्मुख है। H, M के विपरीत बैठा है, M, जो स्काइप पसंद करता है। O और R एक दूसरे के नजदीक नहीं बैठे हैं। H टम्बलर पसंद नहीं करता है। R टेलीग्राम पसंद करता है और S के विपरीत बैठा है और दोनों एक दूसरे की ओर उन्मुख हैं। B, ट्विटर पसंद करने वाले व्यक्ति के विपरीत बैठा है, और दोनों समान दिशा की ओर उन्मुख नहीं हैं। B, M के नजदीक नहीं बैठा है। B, S की समान दिशा की ओर उन्मुख है। फेसबुक पसंद करने वाला व्यक्ति, R के ठीक दाएं स्थान पर बैठा है। S, लिंक्डइन और व्हाट्सएप्प पसंद नहीं करता है। व्हाट्सएप्प पसंद करने वाला व्यक्ति, टम्बलर पसंद करने वाले व्यक्ति के ठीक बाएं स्थान पर बैठा है। U, व्हाट्सएप्प पसंद करने वाले व्यक्ति के विपरीत बैठा है। R के निकटतम पड़ोसी, R की विपरीत दिशा की ओर उन्मुख हैं। K इन्स्टाग्राम पसंद नहीं करता है और M के विपरीत दिशा की ओर उन्मुख हैं।

Q1. निम्नलिखित में से कौन-सा व्यक्ति फेसबुक पसंद करता है?
(a) H
(b) S
(c) B
(d) U
(e) K

Q2. निम्नलिखित में से S कौन-सा सोशल नेटवर्किंग प्लेटफार्म पसंद करता है? 
(a) ट्विटर
(b) इन्स्टाग्राम
(c) फेसबुक
(d) स्काइप
(e) इनमें से कोई नहीं

Q3. M के सन्दर्भ में K किस स्थान पर है? 
(a) बाएं से दूसरा
(b) दाएं से दूसरा
(c) दाएं से तीसरा
(d) बाएं से तीसरा
(e) ठीक बाएं

Q4. निम्नलिखित में से H कौन-सा सोशल नेटवर्किंग प्लेटफार्म पसंद करता है? 
(a) ट्विटर
(b) इन्स्टाग्राम
(c) फेसबुक
(d) स्काइप
 (e) लिंक्डइन

Q5. निम्नलिखित में से कौन ट्विटर पसंद करता है?
(a) H
(b) S
(c) B
(d) U
(e) K

IBPS PO तार्किक क्षमता क्विज: 12 नवम्बर, 2019 | Latest Hindi Banking jobs_4.1

Directions (6-10): नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में, एक प्रश्न और उसके बाद दो कथन I और II दिए गए है। आपको निर्णय लेना है कि कथन में दिया गया डाटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है। दोनों कथनों को ध्यानपूर्वक पढ़ें और उत्तर दीजिए-


Q6. कूट भाषा में ‘No’ को किस प्रकार कूटबद्ध किया जाता है? 
I. ‘Jo Ko Na’ अर्थात् 12 41 62’ और ‘No Ko Ji’ अर्थात् 21 42 41’ हैं।
II. ‘No Yo So’ अर्थात् ’42 23 32′ और ‘Ji Na So’ अर्थात् ’21 12 32′ हैं।
(a) यदि कथन I का डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन II का डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(b) यदि कथन II का डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन I का डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(c) यदि या तो कथन I का डाटा अकेले या कथन II का डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है।
(d) यदि दोनों कथन I और II का डाटा मिलाकर प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(e) यदि दोनों कथन I और II का डाटा मिलाकर प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक है।

Q7. यदि R, S, T, U और V को उनकी ऊंचाई के आधार पर आरोही क्रम में व्यवस्थित किया जाए तो  उनके ठीक मध्य में कौन होगा? 
I. U, S  से लम्बा है लेकिन V से छोटा है।
II. T, S और V से लम्बा है लेकिन R से छोटा है।
(a) यदि कथन I का डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन II का डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(b) यदि कथन II का डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन I का डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(c) यदि या तो कथन I का डाटा अकेले या कथन II का डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है।
(d) यदि दोनों कथन I और II का डाटा मिलाकर प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(e) यदि दोनों कथन I और II का डाटा मिलाकर प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक है।

Q8. A, B से किस प्रकार सम्बंधित है? 
I. P, जिसके केवल दो संतान A और B हैं, Q की सास है, Q, जो B की सिस्टर-इन-लॉ है 
II. R, जो A की सिस्टर-इन-लॉ है, S की पुत्रवधू है, S, जिसके केवल दो संतान A और B हैं।
(a) यदि कथन I का डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन II का डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(b) यदि कथन II का डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन I का डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(c) यदि या तो कथन I का डाटा अकेले या कथन II का डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है।
(d) यदि दोनों कथन I और II का डाटा मिलाकर प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(e) यदि दोनों कथन I और II का डाटा मिलाकर प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक है।

Q9. पाँच मित्र A, B, C, D और E में से सबसे लम्बा व्यक्ति कौन है? 
I.  D, C से लम्बा है लेकिन E से थोडा छोटा है।
II. E, A से छोटा है। B, E से छोटा है।
(a) यदि कथन I का डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन II का डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(b) यदि कथन II का डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन I का डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(c) यदि या तो कथन I का डाटा अकेले या कथन II का डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है।
(d) यदि दोनों कथन I और II का डाटा मिलाकर प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(e) यदि दोनों कथन I और II का डाटा मिलाकर प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक है।

Q10. छह व्यक्ति एक पंक्ति में उत्तर की ओर उन्मुख होकर बैठे हैं। निम्नलिखित में से कौन P के ठीक बाएं स्थान पर बैठा है?
I. P, R के बाएं से तीसरे स्थान पर बैठा है। U और T, जो P का निकटतम पड़ोसी नहीं है, के मध्य केवल दो व्यक्ति बैठे हैं।
II. P, Q के दाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है। T, S के ठीक दाएं स्थान पर बैठा है।
(a) यदि कथन I का डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन II का डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(b) यदि कथन II का डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन I का डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(c) यदि या तो कथन I का डाटा अकेले या कथन II का डाटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है।
(d) यदि दोनों कथन I और II का डाटा मिलाकर प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(e) यदि दोनों कथन I और II का डाटा मिलाकर प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक है।


SOLUTIONS (6-10):

IBPS PO तार्किक क्षमता क्विज: 12 नवम्बर, 2019 | Latest Hindi Banking jobs_5.1

Direction (11-12): दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-


Q11.  निम्नलिखित कथनों को पढ़िए और प्रश्नों के उत्तर दीजिये।
I. अंततः, सरकार ने अपनी रुग्ण औद्योगिक इकाइयों को बेचने का निर्णय लिया, जो उस पर बोझ बन गई हैं।
II. भ्रष्टाचार, अक्षमता और लालफीताशाही के कारण, सरकारी स्वामित्व वाली औद्योगिक इकाइयों को भारी नुकसान हुआ है।
उपर्युक्त कथनों के सन्दर्भ में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सत्य है?
(a) यदि कथन I कारण है और कथन II इसका प्रभाव है
(b) यदि कथन II कारण है और कथन I इसका प्रभाव है
(c) यदि दोनों कथन I और II स्वतंत्र कारण हैं
(d) यदि दोनों कथन I और II स्वतन्त्र कारणों के प्रभाव हैं
(e) यदि दोनों कथन I और II किसी समान कारण के प्रभाव हैं

Q12. इंटरनेट कैफेज़ को आजकल भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है क्योंकि लोग अपने मोबाइलों, पीसी और लैपटॉपों में इंटरनेट का उपयोग करना पसंद करते हैं।


निम्नलिखित में से कौन-सा कथन प्रभावी कार्यवाही हो सकती है?
(a) इंटरनेट कैफे को कॉफी कैफे में परिवर्तित कर दिया जाना चाहिए।
(b) इंटरनेट को बंद कर दिया जाना चाहिए और उसकी जगह नई परियोजना शुरू की जानी चाहिए।
(c) इंटरनेट कैफे पर अधिक धनराशि निवेश की जानी चाहिए।
(d) इंटरनेट कैफे पर प्रतिबंध लगा दिया जाना चाहिए।
(e) इनमें से कोई नहीं

SOLUTIONS (11-12):


S11. Ans.(b) 
Sol. The government has decided to sell off its industrial units, because heavy loss was caused by corruption, inefficiency and red-tapism. Hence statement II is the cause and I is its effect.


S12. Ans.(e) 
Sol. It can’t be a better course of action to convert the Internet Cafe into Coffee Cafe. Also, a new project at the place of internet cafe after diminishing it can’t be a rational course of action. More investment in loss making project is also not rational without a strong strategy, and the 4th statement is illogical – not a good course of action.

Directions (13-15): दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दिजिए-
A%B (6)- A, B के 12 मीटर उत्तर में है।
A$B (12)- A, B के 24 मीटर दक्षिण में है।
A#B (15)- A, B के 30 मीटर पूर्व में है।
A&B (9)- A, B के 18 मीटर पश्चिम में है।
P%M (11), O#M (6), Q%O (14), U&Q (10), N$U (17)

Q13. बिंदु N और बिंदु M के मध्य न्यूनतम दूरी कितनी है? 
(a) 17 मीटर
(b) 15 मीटर
(c) 10 मीटर
(d) 12 मीटर
(e) इनमें से कोई नहीं

Q14. बिंदु P के सन्दर्भ में बिंदु Q किस दिशा में है? 
(a) उत्तर-पूर्व
(b) दक्षिण-पश्चिम
(c) दक्षिण-पूर्व
(d) उत्तर-पश्चिम
(e) इनमें से कोई नहीं

Q15. यदि बिंदु L, बिंदु O और Q का मध्य बिंदु है, तो बिंदु U के संदर्भ में बिंदु L किस दिशा में है? 
(a) दक्षिण
(b) दक्षिण-पश्चिम
(c) उत्तर
(d) दक्षिण-पूर्व
(e) इनमें से कोई नहीं

IBPS PO तार्किक क्षमता क्विज: 12 नवम्बर, 2019 | Latest Hindi Banking jobs_6.1


You may also like to Read:

       
IBPS PO तार्किक क्षमता क्विज: 12 नवम्बर, 2019 | Latest Hindi Banking jobs_7.1

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *