तार्किक क्षमता से आप परीक्षा में अपने प्रदर्शन को और बेहतर बना सकते हैं, यह एक स्कोरिंग सेक्शन है। आप सभी को अपने बेसिक्स स्पष्ट करने की जरूरत है और साथ ही परीक्षा की तैयारी के लिए सिलेबस की जानकारी रखना भी महत्त्वपूर्ण है। आपको दैनिक रूप से मॉक और प्रश्नोत्तरी प्रदान की जा रही है ताकि आप उचित स्ट्रेटेजी अपना सकें। इसके अलावा, आगामी महीनों में होने वाली परीक्षा की तैयारियों के लिए स्टडी प्लान बेहद जरूरी है। दिसम्बर महीने में होने वाली IBPS क्लर्क प्राम्भिक परीक्षा के लिए स्टडी प्लान हमने पहले ही जारी कर दिया है। उसी प्लान के तहत, यहाँ तार्किक क्षमता की प्रश्नोत्तरी दी जा रही है। सुनिश्चित करें कि कोई भी महत्त्वपूर्ण विषय न चूकें।
You may also like to Read:
Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्यन कीजिये और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये.
सात व्यक्ति A, B, C, D, E, F और G छ: विभिन्न महीनों अर्थात जनवरी, मार्च, अप्रैल, मई, जून, जुलाई, अगस्त में छ: विभिन्न स्थानों अर्थात देहरादून, दिल्ली, मुंबई, आगरा, लद्दाख, नैनीताल और केरल छुट्टी मनाने जाते हैं. आवश्यक नहीं की दी गई जानकारी इसी क्रम में हो.
B उस महीने में जाता है जिसमें सम संख्या में दिन हैं. B और लद्दाख जाने वाले व्यक्ति के मध्य दो व्यक्ति जाते हैं. वह व्यक्ति जो आगरा जाता है वह केरला जाने वाले व्यक्ति से ठीक पहले जाता है. वह व्यक्ति जो केरला जाता है वह उस महीने में जाता है जिसमें दिन सम संख्या में हैं. आगरा जाने वाले व्यक्ति और G के मध्य केवल एक व्यक्ति जाता है. G मुंबई जाता है. D, B के बाद जाता है. A और दिल्ली जाने वाले के मध्य चार व्यक्ति जाते हैं. वह व्यक्ति जो देहरादून जाता है वह दिल्ली जाने वाले के बाद जाता है. B देहरादून नहीं जाता है. न तो D न ही C केरला और देहरादून जाता है. F, D के ठीक बाद जाता है.
Q1.निम्नलिखित में से कौन सा व्यक्ति देहरादून जाता है?
(a) A
(b) B
(c) F
(d) वह व्यक्ति जो B के ठीक बाद जाता है
(e) इनमें से कोई नहीं
Q2. निम्नलिखित में से कौन सा व्यक्ति जून में जाता है?
(a) वह व्यक्ति जो केरला जाता है
(b) B
(c) वह व्यक्ति जो लद्दाख जाता है
(d) E
(e) इनमें से कोई नहीं
Q3.निम्नलिखित में से कौन सा व्यक्ति B के ठीक पहले जाता है?
(a) D
(b) G
(c) B
(d) F
(e) इनमें से कोई नहीं
Q4. निम्नलिखित में से कौन सा युग्म सत्य है?
(a) G- नैनीताल
(b) C- मुंबई
(c) D- आगरा
(d) A- केरल
(e) इनमें से कोई नहीं
Q5. निम्नलिखित पांच में से चार एक निश्चित रूप से एक जैसे हैं और एक समूह का निर्माण करते हैं आपको दिए गये विकल्पों में से उसका चयन करना है जो इस समूह से संबंधित नहीं है?
(a) C
(b) D
(c) B
(d) E
(e) G
Directions (6-10): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्यन कीजिये और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
एक निश्चित कूट भाषा में,
‘Pollution Quality Index’ को ‘nl yt de’ लिखा जाता है,
‘Strong increase hope’ को ‘po se nr’ लिखा जाता है,
‘Quality Based Strong’ को ‘yt as nr’ लिखा जाता है
‘Index Strong Hope’ को ‘nr de po’ लिखा जाता है.
Q6. दी गई कूट भाषा में ‘Pollution increase’ का कूट क्या है?
(a) nl se
(b) nl po
(c) nr se
(d) de se
(e) इनमें से कोई नहीं
Q7. दी गई कूट भाषा में ‘Based’ का कूट क्या है?
(a) po
(b) se
(c) nr
(d) yt
(e) इनमें से कोई नहीं
Q8. दी गई कूट भाषा में ‘Strong opinion’ का कूट क्या है?
(a) nr po
(b) nr fg
(c) se po
(d) nl de
(e) nr as
Q9. दी गई कूट भाषा में ‘increase’ का कूट क्या है?
(a) as
(b) nr
(c) po
(d) nl
(e) इनमें से कोई नहीं
Q10. ‘Quality assured Index’ का कूट क्या हो सकता है?
(a) yt de dg
(b) nl yt as
(c) nr as yt
(d) de dg po
(e) po yt de
Directions (11-13): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्यन कीजिये और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये.
एक व्यत्की बिंदु P से उत्तर दिशा की ओर चलना शुरू करता है. 10मी चलने के बाद वह दायें मुड़ता है और बिंदु H पर पहुचने के लिए 4मी चलता है. बिंदु H से वह पूर्व दिशा में 8मी चलता है और बिंदु R पर पहुचता है. बिंदु R से वह क्रमागत रूप से दायें मुड़ता है और क्रमश: 3मी और 9मी चलता है और बिंदु T पर पहुचता है.
Q11.बिंदु P के संदर्भ में बिंदु R किस दिशा में है?
(a) उत्तर
(b) पूर्व
(c) उत्तर पश्चिम
(d) उत्तर पूर्व
(e) दक्षिण
Q12. बिंदु T और बिंदु P के मध्य न्यूनतम दूरी क्या है?
(a) 8m
(b) √58m
(c) 9m
(d) 4m
(e) इनमें से कोई नहीं
Q13. यदि बिंदु E, बिंदु T के 6मी दक्षिण में है तो बिंदु E के संदर्भ में बिंदु P किस दिशा में है?
(a) उत्तर
(b) पूर्व
(c) पश्चिम
(d) उत्तर पश्चिम
(e) इनमें से कोई नहीं
SOLUTION(11-13):
Direction (14-15): नीचे दिए गये प्रश्नों में दिए गये कथनों में विभिन्न तत्वों के मध्य संबंध दर्शाया गया है. इन कथनों के नीचे दो निषकर्ष दिए गए हैं. उत्तर दीजिये
Q14. कथन: R>F>L≥E; R<D<W
निष्कर्ष: I. L>W II. D>L
(a) यदि केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है.
(b) यदि केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है
(c) यदि या तो निष्कर्ष I या निष्कर्ष II अनुसरण करता है
(d) यदि न तो निष्कर्ष I न ही II अनुसरण करता है
(e) यदि दोनों निष्कर्ष I और II अनुसरण करते हैं.
Q15. कथन: Z=U<X≤R>W, H>X<P
निष्कर्ष: I. R≥Z II. P>Z
(a) यदि केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है.
(b) यदि केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है
(c) यदि या तो निष्कर्ष I या निष्कर्ष II अनुसरण करता है
(d) यदि न तो निष्कर्ष I न ही II अनुसरण करता है
(e) यदि दोनों निष्कर्ष I और II अनुसरण करते हैं.
You may also like to Read: