IBPS PO Mains Quantitative Quiz
Directions (1-5): नीचे दिए गये पाई चार्ट का अध्यन कीजिये और दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये.
Q1. टाइटन और सोनाटा के स्टोरों द्वारा बेचीं गई कीमती घड़ियों की कुल मिला कर संख्या, रोलेक्स और सोनाटा स्टोरों द्वारा एक साथ बेचीं गई घड़ियों(स्पोर्ट्स घड़ियाँ और कीमती घड़ियाँ) की कुल संख्या से कितने प्रतिशत कम है?
Q2. कैसियो स्टोर द्वारा बेचीं गई घड़ियों(स्पोर्ट्स घड़ियाँ और कीमती घड़ियाँ) की संख्या, टाइटन, रोलेक्स और गूसी स्टोर द्वारा कुल मिलाकर बेचीं गई स्पोर्ट्स की घड़ियों की कुल संख्या से कितने प्रतिशत अधिक है?
(a) 22.5%
(b) 25%
(c) 27.5%
(d) 35%.
(e) 30%
Q3. टाईमैक्स और फ़ास्ट ट्रैक स्टोर द्वारा बेचीं गई स्पोर्ट्स घड़ियों की संख्या तथा टाइटन और रोलेक्स स्टोर द्वारा बेचीं गई घड़ियों(स्पोर्ट्स घड़ियाँ और कीमती घड़ियाँ) के बीच क्रमशः अनुपात कितना है?
(a) 64 : 77
(b) 48 : 61
(c) 56 : 77
(d) 64 : 81
(e) 48 : 73
Q4. टाईमैक्स, कैसियो, फ्कुक, रोलेक्स और सोनाटा स्टोर द्वारा कुल मिलाकर बेचीं गई कीमती घड़ियों की औसत संख्या क्या है?
(a) 3152
(b) 3296
(c) 3548
(d) 3186
(e) 3428
Q5. यदि टाईमैक्स, कैसियो, फ्कुक स्टोर द्वारा वर्ष 2004-05 में बेचीं गई प्रत्येक प्रकार की घड़ियों की संख्या में क्रमशः10%, 35% और 15% की वृद्धि होती है तो वर्ष 2005 में इन तीनों स्टोरों द्वारा बेचीं गई कीमती घड़ियों की कुल संख्या क्या थी?
(a) 16172
(b) 14966
(c) 15848
(d) 15964
(e) 16392
Q6. दीपक 74 रूपये प्रति कि.ग्रा, 68 प्रति कि.ग्रा और 63 रूपये प्रति कि.ग्रा वाली चाय की तीन मात्रा को 1:2:4 के अनुपात में मिलाता है. वह 4 कि.ग्रा मिश्रण में की थोड़ी अन्य मात्रा मिलाता है. वह इस नए मिश्रण को 84 रूपये प्रति कि.ग्रा पर बेचता है, और इस से उसे 20% का लाभ होता है. वह मिश्रण में T_1 की कितनी मात्रा मिलाता है?
(a) 1 कि.ग्रा
(b) 0.5 कि.ग्रा
(c) 0.35 कि.ग्रा
(d) 4 कि.ग्रा
(e) इनमें से कोई नहीं
Q7. एक दुकानदार भार को गलत रूप से माप कर डीलर और ग्राहक दोनों के साथ धोकाधड़ी करता है. जब वह डीलर से वस्तु खरीदता है तो वह प्रदर्शित भार से 20% अधिक लेता है और जब वह ग्राहक को समान बेचता है तो वह प्रदर्शित भार से 20% कम देता है. यदि वह ग्राहक को समान उसी कीमत पर बेचता है जिस कीमत पर वह डीलर से खरीदता है तो दुकानदार को कितने प्रतिशत लाभ प्राप्त होता है?
(a) 50%
(b) 30%
(c) 40%
(d) 60%
(e) इनमें से कोई नहीं
Q8. एक व्यापारी खरीद मूल्य पर लाभ प्रतिशत की गणना करता है और दूसरा विक्रय मूल्य पर लाभ प्रतिशत की गणना करता है. जब उनके विक्रय मूल्य समान होते हैं, तो उनके वास्तविक लाभ का अंतर 85 रुपये होता है और दोनों 20% लाभ प्राप्त करने का दावा करते हैं, प्रत्येक का विक्रय मूल्य क्या है?
(a) 1700 रूपये
(b) 2100 रूपये
(c) 2550 रूपये
(d) 2750 रूपये
(e) 3570 रूपये
Directions(9-10): राघव ने एक दुकानदार से कुछ कुर्सियाँ और टेबल खरीदे. एक कुर्सी और मेज की चिह्नित कीमत 5: 7 के अनुपात में थी. दुकानदार कुर्सी और मेज पर क्रमशः 20% और 25% की छूट देता है. राघव द्वारा खरीदी गई कुर्सियों और मेजों का अनुपात 9: 8 है.
Q9. यदि राघव दोनों की कीमतों को 50% द्वारा अंकित करता है और प्रत्येक कुर्सी और टेबल को क्रमश: 25% और 20% की छूट पर बेचता है और ग्राहक द्वारा प्रत्येक 4 टेबल खरीदने पर 1 कुर्सी मुफ्त देता है, तो उसके द्वारा दुकानदार से खरीदी गई संपूर्ण वस्तुओं को बेचने के बाद उसके शुद्ध लाभ/हानि प्रतिशत कितना है?
(a) 7%
(b) 5%
(c) 8%
(d) 6%
(e) इनमें से कोई नहीं
Q10. यदि राघव कुल मिलाकर 170 कुर्सी और मेज खरीदता है, तो ना लाभ – ना हानि वाली स्थिति प्राप्त करने के लिए उसे यह सब कितने लगभग औसत मूल्य पर बेचना चाहिए?
(a) 45.88 रूपये
(b) 52.67 रूपये
(c) 48 रूपये
(d) 42.8 रूपये
(e) इनमें से कोई नहीं
Q11. एक व्यपारी प्रत्येक पैक में चार साबुन के इकॉनमी पैक में साबुन बेचता है, और प्रत्येक पैक की कीमत तीन साबुन के अंकित मूल्य की कीमत के समान है, ऐसे पांच पैक खरीदने पर दुकानदार ग्राहक को एक अतिरिक्त साबुन मुफ्त देता है. यदि एक ग्राहक 12 इकॉनमी पैक खरीदता है, तो उसको प्राप्त होने वाली प्रभावी छूट प्रतिशत कितनी है?
Q12. एक टेस्ट ट्यूब में कुछ एसिड है और दूसरे टेस्ट ट्यूब में पानी की समान मात्रा है. एक समाधान तैयार करने के लिए 20 लीटर अम्ल दूसरी टेस्ट ट्यूब में डाला जाता है और फिर दूसरी ट्यूब के निर्मित मिश्रण में से दो तिहाई निकाल लिया जाता है और पहले में दाल दिया जाता है. यदि पहली टेस्ट ट्यूब में मिश्रण दूसरी टेस्ट ट्यूब की तुलना में चार गुना है, तो आरम्भ में टेस्ट ट्यूब में पानी की मात्रा ज्ञात कीजिए?
(a) 80 लीटर
(b) 60 लीटर
(c) 40 लीटर
(d)100 लीटर
(e) 120 लीटर
Q(13-14):तीन दूध वालो A, B और C के पास दूध और पानी का मिश्रण (P+ 24)लीटर,( P +54)लीटर और (P + 84)लीटर की मात्रा में है और दूध और पानी क्रमश: 2 : 3, 8 : 7 और 13 : 5 के अनुपात में है.
Q13. यदि A अपने मिश्रण का 50 लीटर मिश्रण बेच देता है और शेष मिश्रण में 8 लीटर दूध मिलाता है, तो दूध और पानी का नया मिश्रण 6:7 हो जाता है. तो B और C द्वारा पानी की कितनी मात्रा मिलाये जानी चाहिए जिस से उनके मिश्रण का नया अनुपात क्रमश: 5 : 7 और 5 : 4 हो जाए?
(a) 40 लीटर और 56 लीटर
(b) 42 लीटर और 54 लीटर
(c) 30 लीटर और 50 लीटर
(d) 50 लीटर और 60 लीटर
(e) 30 लीटर और 64 लीटर
Q14. B अपने मिश्रण का 40% बेच देता है और और C अपने मिश्रण का 50% बेच देता है, दोनों का शेष मिश्रण समान हो जाता है. यदि एक लीटर पानी के लिए सभी तीनों 2 रूपये चार्ज करते हैं और A, B और C के लिए दूध के उत्पादन की लागत 5:6:7 है और तीनों दूध वालों के पास कुल उपलब्ध मिश्रण की कीमत 3644 रूपये है. A, B और C के लिए प्रतिलीटर क्रमश: उत्पादन लागत ज्ञात कीजिये?
(a) 5 रूपये 6 रूपये और 7 रूपये
(b) 25 रूपये 30 रूपये और 36 रूपये
(c) 10 रूपये 12 रूपये और 16 रूपये
(d) 10 रूपये 12 रूपये और 14 रूपये
(e)10 रूपये 14 रूपये और 15 रूपये
Q15. दो पैट्रन में स्प्राइट और पानी क्रमश: 5:3 और 5:4 के अनुपात में हैं. यदि पहले पात्र में से 40 लीटर मिश्रण निकाल लिया जाता है और दूसरे पात्र में मिला दिया जाता है, तो दूसरे पात्र में स्प्राइट और पानी का मिश्रण 25:19 हो जाता है. दूसरे पात्र में मिश्रण की आरंभिक मात्रा ज्ञात कीजिये?
(a) 150 लीटर
(b) 160 लीटर
(c) 180 लीटर
(d) 140 लीटर
(e) 120 लीटर
S13. Ans. (b)
Sol.
- Quantitative Aptitude Study Notes for Bank Exams
- 100 MCQs Data Interpretation | Download Free PDF’s of DI
- Quantitative Aptitude Questions for all Competitive Exams