परीक्षा में बढ़ते स्तर के साथ, संख्यात्मक अभियोग्यता अयोग्य अड़चन बन गई है। आम तौर पर, इस खंड में पूछे जाने वाले प्रश्न गणनात्मक और लंबे होते हैं जिसमें समय भी अधिक लगता हैं। यह विषय आपको परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करवा सकता है, यदि आप हमेशा अपनी सटीकता, गति और समय का ध्यान रखते हैं। सटीकता सबसे ज्यादा मायने रखती है। हमने इस अनुभाग को तैयार करने के लिए एक अच्छी तरह से परिभाषित IBPS PO प्रीलिम्स स्टडी प्लान प्रदान किया है। आप अपनी बेसिक्स कॉन्सेप्ट्स को स्पष्ट करने के लिए स्टडी नोट्स से भी तैयारी कर सकते हैं। इस संख्यात्मक अभियोग्यता प्रश्नोत्तरी का प्रयास करें और आगामी IBPS PO प्रारंभिक स्टडी प्लान 2019 के लिए अपनी तैयारी करें :
Direction (1-5): निम्नलिखित प्रश्नों में प्रश्नवाचक चिन्ह (?) के स्थान पर क्या मान आएगा?
Q1. 3430 का 4/7 का 3/5 = 125 का ?/5
(a) 47.04
(b) 4.704
(c) 47.94
(d) 45.04
(e) 43.04
Q2. 450 का 13% + 250 का 21% = ? + 80 का 24%
(a) 9.18
(b) 91.8
(c) 93.8
(d) 95.6
(e) 99.4
(a) 9.18
(b) 91.8
(c) 93.8
(d) 95.6
(e) 99.4
Q3.4343 ÷ 200 + 5454 ÷ 300 – 5225 ÷ 500 = ?
(a) 27.455
(b) 30.257
(c) 29.445
(d) 25.455
(e) 31.452
(b) 30.257
(c) 29.445
(d) 25.455
(e) 31.452
Q4. 700 का 33% + 800 का 53% = 400 का ? %
(a) 19.75
(b) 17.55
(c) 16.75
(d) 163.75
(e) 167.35
Q6. एक चुनाव में 8% मतदाताओं ने मतदान नहीं किया। इस चुनाव में, केवल दो उम्मीदवार थे। विजेता उम्मीदवार ने किए गए मतों के 52% मत प्राप्त कर अपने प्रतिस्पर्धी उम्मीदवार को 1840 मतों से हराया। चुनाव में मतदाताओं की कुल संख्या थी :
(a) 47250
(b) 55750
(c) 75000
(d) 50000
(e) 35270
Q7. एक व्यक्ति 76 गायें खरीदता है और 20 गायें 15% के लाभ पर, 40 गायें 19% के लाभ पर और शेष 16 गायें 25% के लाभ पर बेच देता है और कुल मिलाकर 6570 रूपए का लाभ अर्जित करता है। प्रत्येक गाय का क्रय मूल्य है :
(a) 450 रूपए
(b) 425 रूपए
(c) 420 रूपए
(d) 400 रूपए
(e) 520 रूपए
Q8. सरला एक सेंडल 240 रूपए में खरीदती है। सेंडल का अंकित मूल्य 360 रूपए था। सेंडल के अंकित मूल्य पर दी गयी छूट प्रतिशत ज्ञात कीजिए।
(a) 30%
(b) 33 1/3%
(c) 22 2/3%
(d) 33 2/3%
(e) 25%
Q9. डॉ हरिप्रसाद अपनी कुल सम्पति का 33 1/3% अपनी पत्नी को, शेष का 36% अपने पुत्र को और शेष अपनी पुत्री और एक चैरिटेबल ट्रस्ट में 3:1 के अनुपात में वितरित करता है। यदि चैरिटेबल ट्रस्ट को दी गई राशि 64,000 रूपए थी, तो डॉ. हरिप्रसाद की कुल संपत्ति ज्ञात कीजिए। (रूपए में)
(a) 8,40,000
(b) 5,40,000
(c) 6,00,000
(d) 6,50,000
(e) 7,50,000
Q10.राहुल एक परीक्षा में 34% अंक प्राप्त करता है और 90 अंको से अनुत्तीर्ण हो जाता है। ऋषि परीक्षा में 36% अंक प्राप्त करता है और वह भी 72 अंकों से अनुत्तीर्ण हो जाता है। एक छात्र को परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए न्यूनतम कितने प्रतिशत अंक प्राप्त करने होंगे?
(a) 46 %
(b) 40 %
(c) 44 %
(d) 38 %
(e) 52 %
Q11. एक दुकानदार एक टीवी के क्रय मूल्य से 331/3% बढ़ाकर अंकित करता है। इसके बाबजूद वह अंकित मूल्य पर 162/3% छूट प्रदान करता है। यदि टीवी का क्रय मूल्य 4500 रूपए है, तो दुकानदार द्वारा अर्जित लाभ ज्ञात कीजिए। (रूपए में)
(a) 1500
(b) 1000
(c) 500
(d) 400
(e) 800
(a) 1500
(b) 1000
(c) 500
(d) 400
(e) 800
Q12. शिखा की आयु अपने पिता की आयु का छठवाँ भाग है। 10 वर्ष बाद, शिखा के पिता की आयु, विग्नेश की आयु की दोगुना हो जाएगी। यदि 2 वर्ष पहले, विग्नेश का आठवाँ जन्मदिन मनाया गया था, तो शिखा की वर्तमान आयु कितनी है?
(a) 30 वर्ष
(b) 24 वर्ष
(c) 6 वर्ष
(d) 20 वर्ष
(e) 5 वर्ष
(b) 24 वर्ष
(c) 6 वर्ष
(d) 20 वर्ष
(e) 5 वर्ष
Q13. रति की आयु, मीरा की आयु से तीन वर्ष अधिक है। सुशीला की आयु, रति की आयु की 75% है। यदि उन सभी की औसत आयु 12.75 वर्ष है, तो रति की आयु ज्ञात कीजिए।
(a) 12 वर्ष
(b) 15 वर्ष
(c) 14 वर्ष
(d) 16 वर्ष
(e) 18 वर्ष
(a) 12 वर्ष
(b) 15 वर्ष
(c) 14 वर्ष
(d) 16 वर्ष
(e) 18 वर्ष
Q14. एक मकान और एक दुकान में प्रत्येक को 1 लाख रूपए की प्रति दर से बेचा जाता है। इस लेन-देन में, मकान पर 20% की हानि जबकि दुकान पर 20% लाभ होता है। कुल मिलाकर परिणामतः लेन-देन है :
(a) न लाभ न हानि
(b) 1/24 लाख रूपए का लाभ
(c) 1/12 लाख रुपए की हानि
(d) 1/18 रुपए की हानि
(e) इनमें से कोई नहीं
(a) न लाभ न हानि
(b) 1/24 लाख रूपए का लाभ
(c) 1/12 लाख रुपए की हानि
(d) 1/18 रुपए की हानि
(e) इनमें से कोई नहीं
Q15. P और Q किसी कार्य को एकसाथ करने पर 5 दिनों में पूरा करते हैं। यदि P अपनी दोगुनी दर से कार्य करता और Q अपनी आधी दर से कार्य करता तो उनके कार्य पूरा करने में 4 दिन का समय लगता। P पूरे कार्य को अकेले करने में कितना समय लेगा?
(a) 10 दिन
(b) 20 दिन
(c) 25 दिन
(d) 15 दिन
(e) 24 दिन
- Quantitative Aptitude Study Notes for Bank Exams
- Quantitative Aptitude Questions for all Competitive Exams
All the Best BA’ians for IBPS RRB Prelims Result!!