Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS PO Prelims संख्यात्मक अभियोग्यता प्रश्नोत्तरी:...

IBPS PO Prelims संख्यात्मक अभियोग्यता प्रश्नोत्तरी: 16 अगस्त 2019

IBPS PO Prelims संख्यात्मक अभियोग्यता प्रश्नोत्तरी: 16 अगस्त 2019 | Latest Hindi Banking jobs_3.1

IBPS PO Quantitative Aptitude Quiz

क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड सेक्शन किसी भी परीक्षा में अच्छा स्कोर करने की कुंजी रखता है। यह या तो आपके अंकों को काफी हद तक बढ़ा सकता है या प्रदर्शन को नकारात्मक तरीके से प्रभावित कर सकता है। लेकिन अगर आप अभ्यास के अनुरूप हैं और सही रणनीति के साथ ज्ञान प्राप्त करते हैं, तो आप निश्चित रूप से इस सेक्शन को जोड़ सकते हैं। Adda247 ने समय-समय पर क्विज़स्टडी नोट्स और तैयारी की रणनीतियों के साथ अपने उम्मीदवारों की सुविधा प्रदान की है। इस बार आगामी IBPS RRB प्रीलिम्स परीक्षा पर ध्यान केंद्रित करते हुए, Adda247 ने ‘LAKSHYA’ स्टडी प्लान तैयार किया है और इसके तहत, हम नियमित आधार पर IBPS RRB क्वांटिटेटिव क्विज़ प्रदान कर रहे हैं। 16 अगस्त के क्विज, कि arithmetic word problems से महत्वपूर्ण विषय को शामिल किया गया है.






Q1. एक कंटेनर में 81 लीटर शुद्ध दूध है। एक-तिहाई दूध को कंटेनर में पानी द्वारा प्रतिस्थापित किया जाता है। दोबारा से एक-तिहाई मिश्रण निकाला जाता है और बराबर मात्रा में पानी मिलाया जाता है। नए मिश्रण में दूध का पानी से अनुपात ज्ञात कीजिए?

1 : 2
1 : 1
2 : 1
4 : 5
3: 2
Solution:

IBPS PO Prelims संख्यात्मक अभियोग्यता प्रश्नोत्तरी: 16 अगस्त 2019 | Latest Hindi Banking jobs_4.1

Q2. शराब और पानी का 120 लीटर मिश्रण है। शराब का पानी से अनुपात 7:5 है। शराब का पानी से अनुपात 5: 6 करने के लिए एक दुकानदार एक निश्चित मात्रा में पानी मिलाता है। पानी की नयी मात्रा मिश्रण में पानी की प्रारंभिक मात्रा का कितना प्रतिशत है? 

168%
175%
160%
178%
172%
Solution:

IBPS PO Prelims संख्यात्मक अभियोग्यता प्रश्नोत्तरी: 16 अगस्त 2019 | Latest Hindi Banking jobs_5.1

Q3. एक व्यापारी के पास 88 किग्रा चीनी है, इसका एक भाग, वह 10% लाभ तथा शेष को 12% हानि पर बेचता है। समग्र रूप से, उसे 3% की हानि होती है। वह 12% की हानि पर कितनी मात्रा बेचता है?

50कि.ग्रा
52कि.ग्रा
48 कि.ग्रा
55कि.ग्रा
60 कि.ग्रा
Solution:

IBPS PO Prelims संख्यात्मक अभियोग्यता प्रश्नोत्तरी: 16 अगस्त 2019 | Latest Hindi Banking jobs_6.1

Q4. एक जार में 40 लीटर दूध है। जार से 8 लीटर दूध निकाल कर, समान मात्रा में पानी मिलाया जाता है। परिणाम स्वरूप प्राप्त नए मिश्रण में से 8 लीटर मिश्रण निकाल  लिया जाता है, तो अंत में जार में दूध की शेष मात्रा ज्ञात कीजिए

30लीटर
24.6लीटर
28.2 लीटर
25 लीटर
25.6 लीटर
Solution:

IBPS PO Prelims संख्यात्मक अभियोग्यता प्रश्नोत्तरी: 16 अगस्त 2019 | Latest Hindi Banking jobs_7.1

Q5. पानी से पूर्ण रूप से भरे एक पीपे से 9 लीटर पानी निकाल कर, इसमें समान मात्रा में दूध मिलाया जाता है। नए मिश्रण में से दोबारा 9 लीटर मिश्रण निकाला जाता है तथा पीपे को दोबारा समान मात्रा में दूध से भर दिया जाता है। पीपे में पानी की शेष मात्रा का, दूध की मात्रा से अनुपात 16 : 9 है। पीपे की धारण-क्षमता ज्ञात कीजिए।

45 लीटर
48 लीटर
50 लीटर
42 लीटर
40 लीटर
Solution:

IBPS PO Prelims संख्यात्मक अभियोग्यता प्रश्नोत्तरी: 16 अगस्त 2019 | Latest Hindi Banking jobs_8.1

Q6. कुमार 320कि.ग्रा चावल प्रति 17.60 रूपये प्रति कि.ग्रा की दर से खरीदता है तथा इसे 16.40रु. प्रति कि.ग्रा के 160 रूपये प्रति कि.ग्रा चावल में मिला देता है। वह इस  मात्रा को बेचने से प्रति कि.ग्रा. 9.45 का लाभ अर्जित करना चाहता है तो चावल के इस मिश्रण को उसे प्रति कि.ग्रा. किस विक्रय मूल्य पर बेचना चाहिए?

22.55 रूपये
24.75 रूपये
26 रूपये
26.65 रूपये
इनमें से कोई नहीं
Solution:

IBPS PO Prelims संख्यात्मक अभियोग्यता प्रश्नोत्तरी: 16 अगस्त 2019 | Latest Hindi Banking jobs_9.1

Q7. 70 लीटर का एक पात्र दूध और पानी से भरा हुआ है। पात्र में से, 75% दूध और 25% पानी निकाल लिया जाता है। यह पाया जाता है कि पात्र 60% खाली हो गया है। पानी की आरंभिक मात्रा ज्ञात कीजि

21 litre
22 litre
24 litre
25 litre
28 litre
Solution:

IBPS PO Prelims संख्यात्मक अभियोग्यता प्रश्नोत्तरी: 16 अगस्त 2019 | Latest Hindi Banking jobs_10.1

Q8. एक जूस विक्रेता यदि शुद्ध जूस 30रु./गिलास की दर से बेचता है, तो उसे 20% लाभ होता है| वह इसमें निश्चित मात्रा में पानी (जो मुफ्त उपलब्ध है) मिलाता है और  इसे समान दर  30रु./गिलास की दर पर बेच देता है जिससे उसका लाभ 25% हो जाता है| उस जल की मात्रा(मिली. में)  ज्ञात कीजिये, जो उसने मिलाई थी| (ग्लास की क्षमता = 300 मिली)     

15 ml
13 ml
12 ml
14 ml
13.75 ml
Solution:

IBPS PO Prelims संख्यात्मक अभियोग्यता प्रश्नोत्तरी: 16 अगस्त 2019 | Latest Hindi Banking jobs_11.1

Q9. A और D दो पात्र हैं. A में 80 लीटर शुद्ध दूध है और D में 44 लीटर शुद्ध पानी है. A से 16 लीटर निकाल लिया जाता है और D में डाल दिया जाता है. फिर D से 10 लीटर निकाल कर A में डाल दिया जाता है. A में दूध की मात्रा का D में पानी की मात्रा से अनुपात ज्ञात कीजिये.

20:13
13:15
19:21
20:11
13: 22
Solution:

IBPS PO Prelims संख्यात्मक अभियोग्यता प्रश्नोत्तरी: 16 अगस्त 2019 | Latest Hindi Banking jobs_12.1

Q10. स्प्राइट और श्रपानी के दो गैलन मिण में 12% पानी है. उन्हें 7% पानी वाले अन्य मिश्रण के 3 गैलन में मिला दिया जाता है और दोबारा पुरे मिश्रण में आधा गैलन मिलाया जाता है, परिणामिक मिश्रण में पानी का प्रतिशत ज्ञात कीजिये.

 IBPS PO Prelims संख्यात्मक अभियोग्यता प्रश्नोत्तरी: 16 अगस्त 2019 | Latest Hindi Banking jobs_13.1
 IBPS PO Prelims संख्यात्मक अभियोग्यता प्रश्नोत्तरी: 16 अगस्त 2019 | Latest Hindi Banking jobs_14.1
 IBPS PO Prelims संख्यात्मक अभियोग्यता प्रश्नोत्तरी: 16 अगस्त 2019 | Latest Hindi Banking jobs_15.1
 निर्धारित नहीं किया जा सकता
 इनमें से कोई नहीं
Solution:

IBPS PO Prelims संख्यात्मक अभियोग्यता प्रश्नोत्तरी: 16 अगस्त 2019 | Latest Hindi Banking jobs_16.1

Q11. एक रसायनज्ञ के पास 10 लीटर का मिश्रण है जिसमें मात्रा का 10% नाइट्रिक एसिड है. वह मिश्रण को पानी मिलाकर इतना पतला करना चाहता है कि मात्रा 4% रह जाए. इसमें कितने लीटर पानी मिलाया जाना चाहिए?   

15
20
18
25
17
Solution:

IBPS PO Prelims संख्यात्मक अभियोग्यता प्रश्नोत्तरी: 16 अगस्त 2019 | Latest Hindi Banking jobs_17.1

Q12.आलोक ने 25 किलोग्राम चावल 6 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से खरीदे और 35 किलो चावल 7 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से ख़रीदे. उसने दोनों तरह के चावल को मिलाया और उस मिश्रण को 6.75 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से बेच दिया. इस लेनदेन में उसका लाभ या हानि ज्ञात कीजिए??

16 रूपये लाभ
16 रूपये हानि
20 रूपये लाभ
10 रूपये लाभ
10 रूपये हानि
Solution:

IBPS PO Prelims संख्यात्मक अभियोग्यता प्रश्नोत्तरी: 16 अगस्त 2019 | Latest Hindi Banking jobs_18.1

Q13. एक 6000 रु की राशि में से कुछ राशि प्रति वर्ष 10% वार्षिक दर पर उधार दी जाती है और शेष राशि 20% वार्षिक दर पर उधार दी जाती है और इस प्रकार 4 वर्षों में दोनों राशियों से प्राप्त होने वाला कुल ब्याज 3400 रु. है| 10% वार्षिक दर पर उधार दी गयी राशि कितनी थी?   

2500 रूपये
2800 रूपये
3200 रूपये
3500 रूपये
3000 रूपये
Solution:

IBPS PO Prelims संख्यात्मक अभियोग्यता प्रश्नोत्तरी: 16 अगस्त 2019 | Latest Hindi Banking jobs_19.1

Q14. यदि 69 रु. को 115 विद्यार्थियों में वितरित किया जाना है, तो प्रत्येक लड़की को, प्रत्येक लड़के से   50 पैसे कम मिलते हैं| तथा प्रत्येक लड़के को, प्रत्येक लड़की को प्राप्त पैसों से दोगुने प्राप्त होते हैं|कक्षा में लड़कियों की संख्या कितनी है? 

92
42
33
23
102
Solution:

IBPS PO Prelims संख्यात्मक अभियोग्यता प्रश्नोत्तरी: 16 अगस्त 2019 | Latest Hindi Banking jobs_20.1

Q15. व्यय और बचत का अनुपात 3 : 2 है| यदि आय 15% बढती है और बचत 6% बढती है, तो व्यय कितने प्रतिशत बढाया जाना चाहिए?

25
21
12
24
27
Solution:

IBPS PO Prelims संख्यात्मक अभियोग्यता प्रश्नोत्तरी: 16 अगस्त 2019 | Latest Hindi Banking jobs_21.1

               



Print Friendly and PDF
IBPS PO Prelims संख्यात्मक अभियोग्यता प्रश्नोत्तरी: 16 अगस्त 2019 | Latest Hindi Banking jobs_25.1