Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS PO Prelims Exam Analysis, Review...

IBPS PO Prelims Exam Analysis, Review & Expected Cut Off: 8th Oct 2017 (Shift 3)

प्रिय पाठको,

ibps-po-exam-analysis-review

IBPS PO Prelims Exam Analysis & Review: 

IBPS प्रोबेशनरी ऑफिसर भर्ती और प्रारंभिक परीक्षा, हर बैंकिंग उम्मीदवार के लिए बहुत अधिक प्रत्याशित अवसर है, अब आप अपने लक्ष्य को हासिल करने के एक कदम और करीब आ गये हैं. आज (8 अक्टूबर 17) IBPS PO Pre परीक्षा की तीसरी शिफ्ट अब समाप्त हो चुकी है और यह समय परीक्षा के विश्लेषण का  है. वह सभी उम्मीदवार जो अभी तक IBPS  PO Prelims परीक्षा के लिए उपस्थित नहीं हुए हैं, इस परीक्षा के विश्लेषण से लाभ उठा सकते हैं क्योंकि यहां हम आपको इस वर्ष की IBPS PO प्री परीक्षा में दिए गए प्रश्नों के प्रकार और स्तरों पर जानकारी प्रदान करते हैं. इस शिफ्ट की परीक्षा का स्तर मध्यम-मुश्किल था आप उम्मीद कर सकते हैं कि पिछले वर्ष IBPS PO की कट ऑफ के मुकाबले इस वर्ष की कट ऑफ कम होगी. परीक्षा के कठिनाई के स्तर के कारण कई उम्मीदवार परीक्षा में पूछे गए सारे प्रश्नों का प्रयास नहीं कर सके. तीसरी शिफ्ट में  रीजनिंग और क्वांट के भाग में कुछ परिवर्तन किये गये थे.

IBPS PO Prelims Analysis: Overall  

IBPS PO की प्रारंभिक परीक्षा ऑनलाइन आयोजित की गई और इसमें 100 प्रश्नों के लिए 60 मिनट का समय है आपको इन 60 मिनट का प्रबंधन करना होगा है- रिजिनिंग (35 प्रश्न), संख्यात्मक अभीयोग्यता(35 प्रश्न) और अंग्रेजी (30 प्रश्न). 

Subject Good Attempt Time (in min.)
English Language 12-14 15
Reasoning Ability 19-23 20
Quantitative Aptitude 16-19 25
Total 52-57 60


अंग्रेजी भाषामध्यम-मुश्किल)
अंग्रेजी भाषा का स्तर मध्यम-मुश्किल था. reading comprehension का विषय Digitalisation of Education Sector in Worldwide से संबंधित था. Passage के साथ Antonyms/synonym  के 4-5 प्रश्न थे. साथ ही error detection के प्रश्न पूरी तरह से नए पैटर्न पर आधारित थे.

Topics No. of Questions Level
Reading Comprehension 10 Moderate- Difficult
Fillers (Phrase To Be Filled in The Blank)+ Error Detection (new pattern) 20 Difficult
Total 30 Moderate-Difficult


संख्यात्मक अभीयोग्यता ( मध्यम-मुश्किल )

इस शिफ्ट में संख्या पद्धति के प्रश्न नहीं थे इसके बदले quadratic equation के प्रश्न थे जिनका स्तर मध्यम था .वह संख्यात्मक अभीयोग्यता अनुभाग का स्तर मध्यम था. यदि आप IBPS परीक्षा में अभी तक उपस्थित नहीं हैं, तो संख्यात्मक अभीयोग्यता की कट ऑफ पास करने में आपकी मदद के लिए सबसे पहले और सबसे बुनियादी टिप यह है कि आपको अपनी गणना की गति पर काम करना चाहिए. DI के केवल 2 सेट थे
  • Tabular 
  •  Pie Chart

Topics No. of Question Level
Quadratic Equation 5 Moderate
Approximation 6 Moderate
Data Interpretation 12 Moderate-Difficult
Average 1 Moderate
Profit & Loss 2 Moderate
Compound Interest 1 Moderate
Discount 2 Moderate
Problem on Ages 1 Moderate
Ratio and Proportion 1 Moderate
Time and Work 1 Moderate-Difficult
Boat and Stream 1 Moderate
Mixture and Allegation 2 Moderate-Difficult
Total 35 Moderate-Difficult

तार्किक क्षमता (मध्यम)
यहाँ चार पजल और बैठने की व्यवस्था थी जो नीचे दी गई है:-
  • Linear (1 Variable 15 persons sitting in a line and facing North)
  • Circular seating arrangement (1 variable, In and Out)
  • Persons and Months with two dates (3 variables)
  • Floor (3 variables)
      Topics
      No. of Questions
      Level
      Coding-Decoding
      4
      Moderate
      Puzzles and Seating Arrangement
      20
      Moderate
      Direction Sense
      1
      Moderate
      Blood Relation
      1
      Moderate
      Inequality
      3
      Moderate
      Machine Input Output
      5
      Moderate
      Alphabets (word is YOURSELF) 1 Moderate
      Total
      35
      Moderate

      Stay confidence and you’ll surely do well in the exam!
      All the best for next shift !!


      IBPS PO Prelims Exam Analysis, Review & Expected Cut Off: 8th Oct 2017 (Shift 3) | Latest Hindi Banking jobs_4.1
      This is a special package for all the students appearing for IBPS PO Prelims on 14th and 15th October. This will give you the feel of the real exam. Click on the above image to get this package.

      CRACK IBPS PO 2017



      11000+ (RRB, Clerk, PO) Candidates were selected in IBPS PO 2016 from Career Power Classroom Programs.


      9 out of every 10 candidates selected in IBPS PO last year opted for Adda247 Online Test Series.


      Print Friendly and PDF

      Leave a comment

      Your email address will not be published. Required fields are marked *