Directions (1-5): नीचे दी गई तालिका 2011 से 2015 के वर्षों में एक कंपनी द्वारा पांच प्रकार की कारों (हजारों में) का उत्पादन दिखाती है. निम्नलिखित तालिका का ध्यानपूर्वक अध्यन कीजिये और दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये.
N
नोट:-तालिका में कुछ डाटा अज्ञात है प्रश्नों का उत्तर देने के लिए उम्मीदवारों को डाटा ज्ञात करना होगा, यदि आवश्यक है.
Q1. यदि कार A और कार D का उत्पादन 2012 में क्रमश: और से बढ़ता है. तो 2012 में कार के कुल उत्पाद में प्रतिशत परिवर्तन है.
(a) 2.75%
(b) 3.75%
(c) 4.75%
(d) 3%
(e) 3.25%
Q2. वर्ष 2013 में कार A, B और C के उत्पादन का औसत क्या होगा, यदि वर्ष 2013 में कार A, C और E के उत्पादन का अनुपात क्रमश: 2:3:4 है.
(a) 12,666.67
(b) 14,167.67
(c) 12,167.67
(d) 11,666.67
(e) 16,167.67
Q3. वर्ष 2011 में कार A और B का उत्पादन एकसाथ वर्ष 2015 में कार A और B के उत्पादन के कितने प्रतिशत कम या अधिक है.
(a) 12.5% कम
(b) 12.5% अधिक
(c) 14.5% कम
(d) 10% कम
(e) 12% अधिक
Q4. 5 कारों में से, पांच वर्षों में दूसरी अधिकतम उत्पादित कार कौन सी है, यदि वर्ष 2013 में कार A, C और E का अनुपात 4:3:2 है?
(a) C
(b) A
(c) B
(d) E
(e) D
Q5. 2013 में उत्पादित कुल कारें 2013 में एक साथ उतादित कारों B और D की संख्या से कितना% अधिक है.
(a) 160%
(b) 120%
(c) 150%
(d) 130%
(e) 140 %
Q6. यदि एक व्यक्ति एक फेन का विक्रय मूल्य 4000 रूपए से घटाकर 3750 रूपए कर देता है, तो उसकी हानि में 5% की वृद्धि होती है। फेन का क्रय मूल्य (रूपए में) है:-:-
(a) 7500
(b) 7000
(c)5700
(d) 4500
(e) इनमें से कोई नहीं
Direction(7-11): निम्न तालिका निम्न विषय में छात्र और उनके अंकों को दिखाती हैछात्र A द्वारा प्राप्त औसत अंक 270 हैं और छात्र A द्वारा केमिस्ट्री और गणित में प्राप्त अंकों का अनुपात 9:11 है. छात्र D द्वारा फिजिक्स में प्राप्त अंक समान विषय में B द्वारा प्राप्त अंकों से 10% अधिक हैं. छात्र D द्वारा केमिस्ट्री में और छात्र C द्वारा गणित में प्राप्त अंक समान हिना उर छात्र C द्वारा केमिस्ट्री में प्राप्त अंकों से 50% अधिक है. गणित में औसत अंक 210 हैं.
Q7. सभी विषयों में स्टूडेंट C द्वारा प्राप्त किये गए औसत अंक है?
(a)267
(b)268
(c)206
(d)207
(e)198
Q8. सभी छात्रों द्वारा केमिस्ट्री में प्राप्त औसत अंक क्या है?
(a)209.25
(b)208.75
(c)269.25
(d)264
(e)268
Q9.केमिस्ट्री में छात्र A द्वारा प्राप्त अंक उसके द्वारा फिजिक्स में प्राप्त अंकों से कितने प्रतिशत अधिक या कम हैं?
(a)20
(b)10
(c)25
(d)30
(e)15
Q10.छात्र D द्वारा केमिस्ट्री और छात्र A द्वारा समान विषय में प्राप्त अंकों के मध्य अनुपात क्या है?
(a)22:21
(b)22:29
(c)27:22
(d)22:27
(e)21:29
Q11.छात्र C द्वारा फिजिक्स में प्राप्त अंक समान विषय में छात्र B द्वारा प्राप्त अंको से कितने प्रतिशत अधिक या कम हैं?
(a)25%
(b)20%
(c)15%
(d)30%
(e)40%
Solutions: (7-11)
Sol:
Q12. एक दुकानदार एक वास्तु को . की हानि पर बेचता है. यदि वह इसे 155.4 रूपये अधिक पर बेचता तो उसे 6% का लाभ होता. वस्तु की लागत कीमत है (रूपये में):
(a) 800
(b) 780
(c) 770
(d) 840
(e) 820
Q13. सुरेश एक कार्य को अकेले 42 दिन में पूरा कर सकता है. महेश जो सुरेश से 1/5 गुना अधिक कुशल है उसे कार्य पूरा करने के लिए X दिनों की आवश्यकता है. X का मान ज्ञात कीजिये?
(a) 25 दिन
(b) 30 दिन
(c) 35 दिन
(d) 20 दिन
(e)इनमें से कोई नहीं
Q14. एक कार्य को अकेले पूरा करने में A और B द्वारा लिया गया समय 4:5 के अनुपात में है. A अकेले 6 दिन कार्य करता है और कार्य छोड़ देता है फिर B समान कार्य पर 8 दिन के लिए कार्य करता है, यह पाया जाता है कि कार्य का 31% भाग पूरा किया जा चूका है. ज्ञात कीजिये की वे एकसाथ कार्य को कितने समय में पूरा कर सकते हैं?
Q15. एक डीलर 2.5% की हानि पर एक रेडियो बेचाता है. यदि वह इसे 100रूपये अधिक पर बेचता, तो उसे 7.5% का लाभ प्राप्त होता. 12.5% का लाभ प्राप्त करने के लिए उसे यह कितने पर बेचना चाहिए?
(a) 850 रूपये
(b) 925 रूपये
(c) 1080 रूपये
(d) 1125 रूपये
(e) इनमें से कोई नहीं
- Quantitative Aptitude Study Notes for Bank Exams
- Quantitative Aptitude Questions for all Competitive Exams