प्रिय छात्रों, आईबीपीएस पीओ की मुख्य परीक्षा पहले से खत्म हो चुकी है. इस बार, IBPS ने पूरी तरह अपने दूसरे चरण की बहुवैकल्पिक परीक्षा को बदल दिया है. प्रत्येक वर्ष, यह परीक्षा प्रोबेशनरी ऑफिसर की भर्ती के लिए एसबीआई द्वारा आयोजित परीक्षा के प्रतिरूप होती थी. लेकिन इस वर्ष, IBPS ने उम्मीदवारों को आश्चर्यचकित कर दिया इस बार परीक्षा में बैंकिंग परीक्षा के इतिहास से हट कर प्रश्न पूछे गए थे.
वे सभी उम्मीदवार जिनकी आगामी महीनों में परीक्षा है वे सभी सोच रहे होंगे की अब क्या पुछा जा सकता है. तो, उम्मीदवारों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए हम इस वर्ष की IBPS PO मुख्य परीक्षा से कुछ महत्वपूर्ण बिंदु लाये हैं. यह आपको न केवल परीक्षा के पैटर्न को जानने में सहायता करेगा बल्कि आगामी परीक्षाओं में किस प्रकार के प्रश्न पूछे जा सकते हैं यह जानने में भी सहायता करेगा.
अंग्रेजी खंड में, Reading Comprehension पर बहुत से प्रश्न आधारित थे. बड़ी RC के स्थान पर इस बार परीक्षा में कई छोटी छोटी RC दी गई थीं जिसमें प्रत्येक में 3-4 प्रश्न दिए गये थे. Cloze test इस बार सरल नहीं था. fillers के साथ साथ इसमें error detection, sentence completion और word replacement प्रश्न भी शामिल थे. para jumbles पर दिए गए प्रश्न भी कठिन थे यह पिछले पैटर्न से कठिन थे.
संख्यात्मक अभियोग्यता विद्यार्थियों के लिए सबसे कठिन खंड साबित हुआ. इस खंड में सामने आये सभी परिवर्तनों की जानकारी Changes Introduced In Quant Section Of IBPS PO 2018: New Pattern Quant Questions में दी गई है. रीजनिंग के खंड में ज्यादा बदलाव देखे नहीं गए थे, लेकिन हाँ, इस बार पूछी गई पजल में गणितीय गणना भी थीं. तथा, तल आधारित पजल में फ्लैट और प्रत्येक तल पर रूम संख्या भी दी गई थी, यह पुराने पैटर्न से बहुत अलग था.
तो विद्यार्थियों, IBPS PO Mains Examination में अप्रत्याशित परिवर्तनों के साथ, बैंकिंग परीक्षाओं की स्थिरता सिर्फ एक प्रश्न चिह्न के अलावा कुछ भी नहीं दिखती है. अब आईबीपीएस मेन्स परीक्षा के लिए आईबीपीएस द्वारा पहले ही बदलाव किए जा चुके हैं, अन्य परीक्षाओं में भी इसका पालन किया जाएगा और ऐसे प्रश्न आगामी बैंकिंग परीक्षाओं में निश्चित रूप से प्रदर्शित होंगे. अपनी तैयारी इस प्रकार कीजिये जिस से IBPS द्वारा किये गए किसी भी बदलाव का आपकी तैयारी और परीक्षा पर अधिक असर न पड़े.
All the best!!
You may also like to read:
- Bank PO Salary: SBI, IBPS & RRB Salary Details
- 15 Ways To Know If You Are Preparing For An Exam The Right Way
- Right Practice Can Help You Crack IBPS Exam This Year!!
- Wipe The Slate Clean And Start Over…