Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS PO Mains Cut Off Trend...

IBPS PO Mains Cut Off Trend (2016-2021): IBPS PO मेन्स कट-ऑफ ट्रेंड, देखें पिछले 6 सालों की कट-ऑफ, जानें कैसे Decide होती है कट-ऑफ

IBPS PO Mains Cut Off Trend: IBPS PO मेन्स परीक्षा 26 नवंबर 2022 को आयोजित होने वाली है और उम्मीदवारों को मेन्स परीक्षा में सफलता पाने के लिए अब पूरी तरह से तैयार रहना चाहिए, IBPS PO मेन्स कट ऑफ ट्रेंड उनमें से एक महत्वपूर्ण फैक्टर है, जिसके बारे में उम्मीदवारों को पता होना चाहिए कि उन्हें इस वर्ष कितने अंक लाने होंगे. इसलिए इस आर्टिकल में हम उम्मीदवारों को पिछले 6 वर्षों यानी 2016 से 2021 तक के कट ऑफ ट्रेंड दे रहे है. आईबीपीएस पीओ मेन्स कट ऑफ ट्रेंड में, उम्मीदवार प्रत्येक श्रेणी के लिए पिछले कुछ वर्षों की कट-ऑफ की तुलना कर सकते हैं और आईडिया लगा सकते है इस बार कितना स्कोर safe रहेगा.

IBPS PO Mains Admit Card 2022

IBPS PO Mains Cut Off Trend: Last 6 Years (2016-2021)

नीचे दी टेबल में, पिछले 6 वर्षों के लिए आईबीपीएस पीओ मेन्स कट ऑफ ट्रेंड का सेक्शन-वाइज दिया गया है-

IBPS PO Mains Cut Off Trend: Last 6 Years (2016-2021)
Category 2021 2020 2019 2018 2017 2016
General 80.75 83.5 71.25 74.5 82 52.5
OBC 75.75 78.63 65.88 68.38 75.63 52.5
SC 65.5 66.38 70.25 56.38 62.5 41.75
ST 57.75 52.25 55.63 35.75 42.25 31.5
EWS 77.25 75.75 38.13
HI 42.5 38.25 41 42.63 77.87 37
OC 62.5 61.25 46.13 53.25 55 34
VI 77.75 84.88 70.5 66.88 47.75 37.5
ID 46 53 45.88 37 59.63

 

200 Most Important Quant Questions PDF for IBPS PO Main Exam 2022: IBPS PO मेन्स परीक्षा के लिए रीजनिंग सेक्शन के महत्वपूर्ण 200 प्रश्नों की free PDF |_70.1

Related Post

IBPS PO Notification 2022
IBPS PO Vacancy 2022 Notice IBPS PO Syllabus 2022
IBPS PO Previous Year Papers IBPS PO Cut Off 2022

 

उम्मीदवारों को आईबीपीएस पीओ मेन्स परीक्षा को पास करने के लिए सेक्शन-वाइज कट-ऑफ के साथ-साथ ओवरआल कट-ऑफ को भी पास करना होगा, इसलिए उम्मीदवारों को दोनों कट-ऑफ को पास करने के लिए पर्याप्त रूप से तैयार रहना चाहिए.

Factors That Decide the IBPS PO Mains Cut Off

IBPS PO मेन्स परीक्षा के लिए कट ऑफ तय करने वाले कई कारक हैं, उम्मीदवारों को यह बात ध्यान में रखनी चाहिए कि कट ऑफ परीक्षा से पहले तय नहीं होती है, यह इन दिए गए कारकों के अनुसार भिन्न हो सकती है.

  1. Number of Vacancies:   कटऑफ IBPS द्वारा IBPS PO भर्ती के लिए जारी की गई रिक्तियों की संख्या को प्रभावित करती है।  रिक्तियों में वृद्धि या कमी कट-ऑफ में उतार-चढ़ाव पर प्रभाव डाल सकती है।
  2. Level Of Difficulty: दूसरा फैक्टर परीक्षाओं का कठिनाई स्तर देखकर तय होती है।  जब परीक्षा आसान लगने लगे, तो कट-ऑफ बढ़ जाती है, और साथ ही परीक्षा जितनी कठिन होगी तो भर्ती बोर्ड द्वारा  कट-ऑफ उतनी ही कम जारी की जाएगी।
  3. A number of candidates परीक्षा में उपस्थित अभ्यर्थियों की संख्या के आधार पर.

 

IBPS PO Mains Admit Card 2022, Download Link Call Letter_90.1

FAQ: IBPS PO Mains Cut Off Trend

Q. Do IBPS releases sectional cut off for IBPS PO?
Ans. Yes, there is a sectional-cut off released for IBPS PO.

Q. Do I need to secure IBPS PO cut off in each stage?
Ans. Yes, you need to secure IBPS PO cutoff marks to qualify for each stage of the exam.

Q. What is the cut off for IBPS PO mains 2019?
Ans. IBPS PO 2021 mains Cut-Off- General-80.75, OBC-75.75, SC-65.5, ST-57.75 &, EWS-77.25.

IBPS PO Mains Cut Off Trend (2016-2021): IBPS PO मेन्स कट-ऑफ ट्रेंड, देखें पिछले 6 सालों की कट-ऑफ, जानें कैसे Decide होती है कट-ऑफ | Latest Hindi Banking jobs_5.1