Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS PO Mains रीजनिंग क्विज 2022...

IBPS PO Mains रीजनिंग क्विज 2022 : 19th October – Data sufficiency

Topic – Data sufficiency

Direction (1-15): इस प्रश्न में नीचे दिए गए दो कथन संख्या I और II हैं। आपको यह तय करना है कि कथनों में दिया गया डेटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है या नहीं।

Q1. सात व्यक्ति (A, B, C, D, E, F और G) एक वृत्ताकार मेज के चारों ओर इस प्रकार बैठे हैं कि सभी का मुख अंदर की ओर है और दो क्रमागत अंग्रेजी वर्णानुक्रम में नामित व्यक्ति एक दूसरे के ठीक आसन्न में नहीं बैठे हैं। A के बायें से तीसरे स्थान पर कौन बैठा है?
कथन:
I. B, A के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है। D, A के ठीक बायें बैठा है। E, C के आसन्न बैठा है।
II. E, F के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है। G, D के आसन्न बैठा है। B, F के ठीक दायें बैठा है। A, D के ठीक दायें बैठा है।

(a) कथन I में दिया गया डेटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन II में दिया गया डेटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(b) कथन II में दिया गया डेटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन I में दिया गया डेटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(c) अकेले कथन I या अकेले कथन II में डेटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त हैं।
(d) कथन I और II में दिया गया डेटा मिलकर भी प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(e) कथन I और II में दिया गया डेटा एक साथ प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक है।

Q2. आठ व्यक्ति (A, B, C, D, E, F, G और H) एक वर्गाकार मेज के चारों ओर इस प्रकार बैठे हैं कि प्रत्येक कोने पर चार व्यक्ति बैठे हैं जबकि अन्य प्रत्येक भुजा के मध्य में बैठे हैं (लेकिन आवश्यक नहीं कि इसी क्रम में हों)। उन सभी का मुख मेज के केंद्र की ओर है। A के विपरीत कौन बैठा है?
कथन:
I. C, A के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है, A जो भुजा पर बैठा है। D, B के ठीक दायें बैठा है, B जो F के विपरीत बैठा है। H, E के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है।
II. B, A के आसन्न बैठा है। G, H के आसन्न बैठा है। F, D के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है।
(a) कथन I में दिया गया डेटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन II में दिया गया डेटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(b) कथन II में दिया गया डेटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन I में दिया गया डेटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(c) अकेले कथन I या अकेले कथन II में डेटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त हैं।
(d) कथन I और II में दिया गया डेटा मिलकर भी प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(e) कथन I और II में दिया गया डेटा एक साथ प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक है।

Q3. सात बॉक्स (A, B, C, F, G, H और I) को एक के ऊपर एक रखा गया है लेकिन दिए गए क्रम में नहीं रखा गया है। सबसे नीचे वाले बॉक्स की संख्या 1 है, उसके ठीक ऊपर की संख्या 2 है और इसी प्रकार सबसे ऊपर वाले बॉक्स की संख्या 7 है। A और H के बीच कितने बॉक्स रखे गए हैं?

कथन:
I. बॉक्स G के नीचे तीन बॉक्स रखे गए हैं। बॉक्स B को बॉक्स G के आसन्न रखा गया है। बॉक्स F और बॉक्स B के बीच दो बॉक्स रखे गए हैं। बॉक्स C को बॉक्स H के तीन बॉक्स ऊपर रखा गया हैं।
II. बॉक्स G और बॉक्स I के बीच दो बॉक्स रखे गए हैं। बॉक्स C और बॉक्स A के बीच रखे गए बॉक्स की संख्या एक सम संख्या है। बॉक्स I को सबसे नीचे नहीं रखा गया है।

(a) कथन I में दिया गया डेटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन II में दिया गया डेटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(b) कथन II में दिया गया डेटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन I में दिया गया डेटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(c) अकेले कथन I या अकेले कथन II में डेटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त हैं।
(d) कथन I और II में दिया गया डेटा मिलकर भी प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(e) कथन I और II में दिया गया डेटा एक साथ प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक है।

Q4. सात व्यक्तियों (P, Q, R, S, T, U और V) का जन्म एक ही वर्ष के सात अलग-अलग महीनों (फरवरी, मार्च, अप्रैल, मई, जून, जुलाई और अगस्त) के पहले दिन हुआ था लेकिन जरूरी नहीं कि इसी क्रम में हो। निम्नलिखित में से कौन सा कथन का डेटा यह पता लगाने के लिए पर्याप्त मात्रा में है कि मार्च में किसका जन्म हुआ था?
कथन:
I. P का जन्म T से ठीक पहले हुआ था। T और V के बीच तीन व्यक्तियों का जन्म हुआ था। V और R दोनों का जन्म 31 दिनों वाले क्रमागत महीनों में हुआ था।
II. केवल R का जन्म V के बाद हुआ था। R और Q के बीच दो व्यक्तियों का जन्म हुआ था। P का जन्म Q से तीन महीने पहले हुआ था। U का जन्म S से पहले लेकिन T के बाद हुआ था।

(a) कथन I में दिया गया डेटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन II में दिया गया डेटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(b) कथन II में दिया गया डेटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन I में दिया गया डेटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(c) अकेले कथन I या अकेले कथन II में डेटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त हैं।
(d) कथन I और II में दिया गया डेटा मिलकर भी प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(e) कथन I और II में दिया गया डेटा एक साथ प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक है।

Q5. सात बॉक्स (S1, S2, S3, S4, S5, S6, और S7) एक दूसरे के ऊपर रखे गए हैं लेकिन समान क्रम में नहीं। सबसे नीचे वाले बॉक्स की संख्या 1 है, इसके ठीक ऊपर की संख्या 2 है और इसी प्रकार सबसे ऊपर वाले बॉक्स की संख्या 7 है। बॉक्स S3 के नीचे कितने बॉक्स रखे गए हैं।
कथन:
I. S7 के नीचे केवल तीन बॉक्स रखे गए हैं। S4 को S7 से दो स्थान ऊपर रखा गया है। S1 और S3 के बीच दो बॉक्स रखे गए हैं। S3 को S7 के ऊपर रखा गया है।
II. S4 छठा बॉक्स है। S4 और S1 के बीच तीन बॉक्स रखे गए हैं। S1 और S7 के बीच एक बॉक्स रखा गया है। S3 को S7 के आसन्न रखा गया है।

(a) कथन I में दिया गया डेटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन II में दिया गया डेटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(b) कथन II में दिया गया डेटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन I में दिया गया डेटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(c) अकेले कथन I या अकेले कथन II में डेटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त हैं।
(d) कथन I और II में दिया गया डेटा मिलकर भी प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(e) कथन I और II में दिया गया डेटा एक साथ प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक है।

Q6. सात व्यक्ति P, Q, R, S, T, U, और V एक सात मंजिला इमारत में इस प्रकार रहते हैं कि सबसे नीचे की मंजिल की संख्या 1 है, इसके ठीक ऊपर की मंजिल की संख्या 2 है और इसी तरह सबसे ऊपरी मंजिल की संख्या 7 है, लेकिन जरूरी नहीं कि इसी क्रम में हो। S और T के मध्य कितने व्यक्ति रहते हैं?
कथन:
I. S और P के बीच दो व्यक्ति रहते हैं, P जो चौथी मंजिल पर रहता है। S और Q के बीच तीन व्यक्ति रहते हैं। T, Q के ऊपर किसी एक मंजिल पर रहता है।
II. T चौथी मंजिल के ऊपर किसी एक सम संख्या वाली मंजिल पर रहता है। T और Q के बीच तीन व्यक्ति रहते हैं। S, Q के आसन्न मंजिल पर रहता है।
(a) कथन I में दिया गया डेटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन II में दिया गया डेटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(b) कथन II में दिया गया डेटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन I में दिया गया डेटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(c) अकेले कथन I या अकेले कथन II में डेटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त हैं।
(d) कथन I और II में दिया गया डेटा मिलकर भी प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(e) कथन I और II में दिया गया डेटा एक साथ प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक है।

Q7. छह व्यक्ति M, N, O, P, Q, और R एक सीधी पंक्ति में उत्तर की ओर मुख करके बैठे हैं लेकिन जरूरी नहीं कि इसी क्रम में हों। M के दायें से तीसरे स्थान पर कौन बैठा है?
कथन:
I. R, P के बायें से दूसरे स्थान पर बैठा है, P जो पंक्ति के दायें छोर से तीसरे स्थान पर बैठा है। R और O के बीच तीन व्यक्ति बैठे हैं। M, P के आसन्न नहीं बैठा है।
II. R, M के ठीक बायें बैठा है, M जो Q के बायें से चौथे स्थान पर बैठा है। P और N के बीच एक व्यक्ति बैठा है।
(a) कथन I में दिया गया डेटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन II में दिया गया डेटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(b) कथन II में दिया गया डेटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन I में दिया गया डेटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(c) अकेले कथन I या अकेले कथन II में डेटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त हैं।
(d) कथन I और II में दिया गया डेटा मिलकर भी प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(e) कथन I और II में दिया गया डेटा एक साथ प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक है।

Q8. एक परिवार में सात सदस्य हैं। U का ससुर कौन है?
कथन:
I. R, Q की पुत्री है, Q जो P के पुत्र से विवाहित है। H और Q, M की संतान हैं। U, O का इकलौता दामाद है। H और M पुरुष सदस्य हैं।
II. O, Q से विवाहित है, Q जो U की माता है। P और Q सहोदर हैं। U, I से विवाहित है, I जो M का पुत्र है। M की दो संतान हैं।
(a) कथन I में दिया गया डेटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन II में दिया गया डेटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(b) कथन II में दिया गया डेटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन I में दिया गया डेटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(c) अकेले कथन I या अकेले कथन II में डेटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त हैं।
(d) कथन I और II में दिया गया डेटा मिलकर भी प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(e) कथन I और II में दिया गया डेटा एक साथ प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक है।

Q9. छह व्यक्तियों (A, B, C, D, E और F) के पास अलग-अलग संख्या में कंचे (12, 24, 36, 40, 44 और 48) हैं लेकिन जरूरी नहीं कि इसी क्रम में हों। किसके पास 24 कंचे हैं?
कथन:
I. D के पास E से 8 अधिक कंचे हैं। C के पास B से दोगुने कंचे हैं। F के पास D से 4 अधिक कंचे हैं। A के पास 12 कंचे नहीं हैं।
II. A के पास B से 28 अधिक कंचे हैं। A के पास E से 4 अधिक कंचे हैं। D के पास F से 4 कंचे कम हैं।
(a) कथन I में दिया गया डेटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन II में दिया गया डेटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(b) कथन II में दिया गया डेटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन I में दिया गया डेटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(c) अकेले कथन I या अकेले कथन II में डेटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त हैं।
(d) कथन I और II में दिया गया डेटा मिलकर भी प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(e) कथन I और II में दिया गया डेटा एक साथ प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक है।

Q10. एक अलमारी में सात शेल्फ (T1, T2, T3, T4, T5, T6, और T7) एक दूसरे के ऊपर हैं, लेकिन जरूरी नहीं कि इसी क्रम में हों। सबसे नीचे वाले शेल्फ की संख्या 1 है, इसके ठीक ऊपर की संख्या 2 और इसी तरह सबसे ऊपरी शेल्फ की संख्या 7 है। T3 और T4 के बीच कितनी शेल्फ हैं?
कथन:
I. तीन शेल्फ T3 के ऊपर हैं। एक शेल्फ T2 और T3 के बीच है। T4, T5 से तीन स्थान ऊपर है। T4 एक अभाज्य संख्या वाला शेल्फ नहीं है।
II. T5 तीसरा शेल्फ है। T4 और T5 के बीच दो शेल्फ हैं। T1 और T6 क्रमशः T4 के ठीक ऊपर और ठीक नीचे हैं। T3, T2 से ऊपर है।
(a) कथन I में दिया गया डेटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन II में दिया गया डेटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(b) कथन II में दिया गया डेटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन I में दिया गया डेटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(c) अकेले कथन I या अकेले कथन II में डेटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त हैं।
(d) कथन I और II में दिया गया डेटा मिलकर भी प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(e) कथन I और II में दिया गया डेटा एक साथ प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक है।

Q11. सोमवार से शुरू होकर एक ही सप्ताह के सात अलग-अलग दिनों में सात समारोह (A, B, C, D, E, F, और G) आयोजित किए गए थे लेकिन आवश्यक नहीं कि इसी क्रम में हों। B किस दिन आयोजित किया गया था?
कथन:
I. G शुक्रवार को आयोजित किया गया था। G और F के बीच दो समारोह आयोजित किए गए थे। B, A से तीन दिन पहले आयोजित किया गया था।
II. C को D से तीन दिन पहले आयोजित किया गया था। D को E से तीन दिन पहले आयोजित किया गया था। G को B से दो दिन बाद आयोजित किया गया था।

(a) कथन I में दिया गया डेटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन II में दिया गया डेटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(b) कथन II में दिया गया डेटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन I में दिया गया डेटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(c) अकेले कथन I या अकेले कथन II में डेटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त हैं।
(d) कथन I और II में दिया गया डेटा मिलकर भी प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(e) कथन I और II में दिया गया डेटा एक साथ प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक है।

Q12. सात व्यक्ति (A, K, B, D, C, G, और S) एक सात मंजिला इमारत में इस प्रकार रहते हैं कि सबसे नीचे वाली मंजिल की संख्या 1 है, इसके ठीक ऊपर की संख्या 2 है और इसी तरह सबसे ऊपरी मंजिल की संख्या 7 है, लेकिन जरूरी नहीं कि इसी क्रम में हो। S के ठीक ऊपर कौन रहता है?
कथन:
I. G और A के बीच दो व्यक्ति रहते हैं। A, K के ठीक नीचे रहता है। S, C से तीन मंजिल ऊपर रहता है।
II. K, C के ठीक नीचे रहता है। C, तीसरी मंजिल पर रहता है। K और B के बीच दो व्यक्ति रहते हैं। D, B से दो मंजिल ऊपर रहता है। S, A और G के ऊपर रहता है।
(a) कथन I में दिया गया डेटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन II में दिया गया डेटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(b) कथन II में दिया गया डेटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन I में दिया गया डेटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(c) अकेले कथन I या अकेले कथन II में डेटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त हैं।
(d) कथन I और II में दिया गया डेटा मिलकर भी प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(e) कथन I और II में दिया गया डेटा एक साथ प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक है।

Q13. सात मुक्केबाज़ी टीमों (M, N, O, P, Q, R और S) ने एक टूर्नामेंट में अलग-अलग संख्या में मैच खेले लेकिन दिए गए क्रम में नहीं। किस टीम ने दूसरे सबसे कम मैच खेले?
कथन:
I. M ने चौथे सबसे कम मैच खेले। केवल O और S ने R से अधिक मैच खेले। N ने Q से अधिक मैच खेले।
II. S ने R और M से अधिक मैच खेले। O ने सबसे अधिक मैच खेले। केवल तीन टीमों ने M से अधिक मैच खेले। N ने Q और P से अधिक मैच खेले।
(a) कथन I में दिया गया डेटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन II में दिया गया डेटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(b) कथन II में दिया गया डेटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन I में दिया गया डेटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(c) अकेले कथन I या अकेले कथन II में डेटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त हैं।
(d) कथन I और II में दिया गया डेटा मिलकर भी प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(e) कथन I और II में दिया गया डेटा एक साथ प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक है।

Q14. वर्ष 2022 के सात महीने यानी जनवरी, फरवरी, मार्च, अप्रैल, मई, जून और जुलाई में केबीसी ट्यूशन के सात बैच A, B, C, D, E, F और G (लेकिन जरूरी नहीं कि इसी क्रम में हो) एक ही दिन में शुरू होते हैं। F से पहले कितने बैच शुरू होते हैं?
कथन:
I. A के बाद केवल दो बैच शुरू होते हैं। B, A से दो महीने पहले शुरू होता है। C, E के ठीक बाद शुरू होता है। D उस महीने में शुरू नहीं होता है जिसमें केवल 30 दिन हैं। G, F से दो महीने पहले शुरू होता है।
II. E, B से दो महीने पहले शुरू होता है। G, B के ठीक बाद शुरू होता है। D, G के तीन महीने बाद शुरू होता है। F, A के बाद शुरू होता है।
(a) कथन I में दिया गया डेटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन II में दिया गया डेटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(b) कथन II में दिया गया डेटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन I में दिया गया डेटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(c) अकेले कथन I या अकेले कथन II में डेटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त हैं।
(d) कथन I और II में दिया गया डेटा मिलकर भी प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(e) कथन I और II में दिया गया डेटा एक साथ प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक है।

Q15. एक पार्क में सात पौधे (P, Q, R, S, T, U और V) एक दूसरे से निश्चित दूरी पर लगाए गए हैं। पौधे S के सन्दर्भ में पौधा U किस दिशा में है?
कथन:
I. पौधा P, U के 12 मीटर पश्चिम में है, U जो Q के 5 मीटर दक्षिण में है। पौधा V, पौधा P के पश्चिम में है।
II. पौधा V पौधा U के 15 मीटर दक्षिण में है, पौधा U जो पौधा T के 7 मीटर पश्चिम में है। पौधा R पौधा T के दक्षिण में है।
(a) कथन I में दिया गया डेटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन II में दिया गया डेटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(b) कथन II में दिया गया डेटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन I में दिया गया डेटा अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(c) अकेले कथन I या अकेले कथन II में डेटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त हैं।
(d) कथन I और II में दिया गया डेटा मिलकर भी प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(e) कथन I और II में दिया गया डेटा एक साथ प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक है।

Solutions:

IBPS PO Mains रीजनिंग क्विज 2022 : 19th October – Data sufficiency | Latest Hindi Banking jobs_3.1

IBPS PO Mains रीजनिंग क्विज 2022 : 19th October – Data sufficiency | Latest Hindi Banking jobs_4.1

IBPS PO Mains रीजनिंग क्विज 2022 : 19th October – Data sufficiency | Latest Hindi Banking jobs_5.1

IBPS PO Mains रीजनिंग क्विज 2022 : 19th October – Data sufficiency | Latest Hindi Banking jobs_6.1

IBPS PO Mains रीजनिंग क्विज 2022 : 19th October – Data sufficiency | Latest Hindi Banking jobs_7.1

Reasoning Ability Quiz For SBI/IBPS PO Mains 2021- 10th December_110.1

Reasoning Ability Quiz For SBI/IBPS PO Mains 2021- 10th December_120.1

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *