Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS PO Exam Pattern 2022: आईबीपीएस...

IBPS PO Exam Pattern 2022: आईबीपीएस पीओ परीक्षा पैटर्न 2022, देखें IBPS PO प्रीलिम्स और मेन्स का डिटेल परीक्षा पैटर्न

आईबीपीएस पीओ परीक्षा की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों को प्रीलिम्स और मेन्स परीक्षा के लिए आईबीपीएस पीओ परीक्षा पैटर्न 2022 (IBPS PO Exam Pattern 2022) को चेक कर लेना चाहिए.
IBPS PO Exam Pattern 2022: आईबीपीएस पीओ परीक्षा पैटर्न 2022, देखें IBPS PO प्रीलिम्स और मेन्स का डिटेल परीक्षा पैटर्न | Latest Hindi Banking jobs_3.1



IBPS PO Exam Pattern 2022: बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (Institute of Banking Personnel Selection) प्रीलिम्स परीक्षा के लिए 15, 16 और 22 अक्टूबर, 2022 को आईबीपीएस पीओ परीक्षा (IBPS PO Exam) आयोजित करेगा, इसलिए उम्मीदवारों को सभी लिखित परीक्षा चरणों यानी प्रीलिम्स और मेन्स के लिए आईबीपीएस पीओ परीक्षा पैटर्न (IBPS PO Exam Pattern) की समझ होनी चाहिए। आईबीपीएस पीओ परीक्षा पैटर्न को पहले से जानने और तैयारी करने से उम्मीदवारों के अच्छा प्रदर्शन करने में मदद मिलेगा। इस पोस्ट में, हम प्रीलिम्स और मेन्स परीक्षा के लिए आईबीपीएस पीओ परीक्षा पैटर्न 2022 पर चर्चा करेंगे।



IBPS PO Exam Pattern 2022 For Prelims & Mains

  • आईबीपीएस पीओ की प्रीलिम्स परीक्षा 15, 16 और 22 अक्टूबर को आयोजित होने वाली है और मेन्स परीक्षा 26 नवंबर, 2022 को आयोजित की जाएगी। आईबीपीएस पीओ के लिए भर्ती की प्रक्रिया प्रीलिम्स, मेन्स और इंटरव्यू राउंड के आधार पर की जाएगी। वे सभी उम्मीदवार जो प्रीलिम्स परीक्षा क्वालीफाई करेंगे, उन्हें मेन्स परीक्षा के लिए आमंत्रित किया जाएगा, और जो उम्मीदवार मेन्स परीक्षा को क्वालीफाई करेंगे उन्हें इंटरव्यू राउंड के लिए बुलाया जाएगा। विस्तृत आईबीपीएस पीओ परीक्षा पैटर्न (IBPS PO exam pattern) नीचे दिया गया है।

IBPS PO Exam Pattern 2022 For Prelims Exam

  • आईबीपीएस पीओ प्रीलिम्स परीक्षा में 3 सेक्शन होते हैं, अर्थात अंग्रेजी भाषा, रीजनिंग एबिलिटी और क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड। प्रत्येक सेक्शन के लिए 20 मिनट का सेक्शन-वार समय प्रदान किया जाएगा।

IBPS PO Prelims Exam
Pattern 2022

S.No.

Sections

No. of Questions

Maximum Marks

  Duration

1

English Language

30

30

20 minutes

2

Quantitative Aptitude

35

35

20 minutes

3

Reasoning Ability

35

35

20 minutes

Total

100

100

60 minutes

IBPS PO Notification 2022 PDF Out for 6932 Increased Vacancy_80.1

IBPS PO Exam Pattern 2022 For Mains Exam

इसके साथ ही, आईबीपीएस पीओ मेन्स परीक्षा में वस्तुनिष्ठ भाग (Objective Part) में 4 सेक्शन होते हैं जिसे हल करने लिए उम्मीदवारों को सेक्शन-वार समय मिलेगा, वस्तुनिष्ठ परीक्षा के बाद, एक वर्णनात्मक परीक्षा (Descriptive Test) होती है। विस्तृत परीक्षा पैटर्न नीचे दिया गया है।

IBPS PO Mains Exam Pattern
2022

Sr. No

Sections

No. of Questions

Maximum Marks

Duration

1

Reasoning Ability & Computer Aptitude

45

60

60 minutes

2

English Language

35

40

40 minutes

3

Data Analysis & Interpretation

35

60

45 minutes

4

General Economy & Banking Awareness

40

40

35 minutes

Total

155

200

160 minutes

5

Descriptive- Letter Writing & Essay

2

25

30 minutes


Related Posts:

IBPS RRB Clerk Notification 2022

IBPS RRB PO Notification 2022

IBPS RRB Clerk Syllabus 2022

IBPS RRB PO Syllabus 2022

IBPS RRB Previous Year Question Papers

IBPS RRB PO Cut Off 2022

IBPS RRB Salary 2022

 IBPS RRB Clerk Cut Off 2022


IBPS PO Notification 2022 PDF Out for 6932 Increased Vacancy_70.1

IBPS PO Exam Pattern 2022: चयन प्रक्रिया (Selection Process)

आईबीपीएस पीओ 2022 की चयन प्रक्रिया में 3 चरण होते हैं जो नीचे वर्णित हैं:

  • प्रीलिम्स परीक्षा (Prelims Exam): प्रीलिम्स परीक्षा सभी उम्मीदवारों के लिए क्वालीफाइंग पेपर है।
  • मेन्स परीक्षा (Mains Exam): मेन्स परीक्षा में उम्मीदवारों द्वारा प्राप्त अंकों को चयन के समय फाइनल मेरिट में जोड़ा जाएगा।
  • साक्षात्कार (Interview): यह तीसरा चरण है जिसमें केवल उन्हीं उम्मीदवारों को आमंत्रित किया जाएगा जो मेन्स परीक्षा को क्वालीफाई करेंगे।

Latest Notifications:


FAQs: IBPS PO Exam Pattern 2022

Q1. How many sections are there in the IBPS PO Prelims Exam Pattern 2022?
Ans. There is a total of 3 sections in the IBPS PO Prelims Exam Pattern 2022.

Q2. Is there a composite time for the IBPS PO Prelims Exam 2022?
Ans. No, there is a sectional timing for each section in the IBPS PO Prelims as well as the Mains exam.

Recent Posts: 

Weekly Current Affairs 2022 PDF

Current Affairs March 2022

Daily Current Affairs 2022

Current Affairs April 2022

Monthly Current Affairs PDF 2022

IBPS RRB Clerk Memory Based Papers 2022: Mock Test Attempt Now_80.1