Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS PO Exam Analysis 2025

IBPS PO Exam Analysis 2025, 24 August Shift 3 & 4: सेक्शन-वाइज कठिनाई स्तर, गुड अटेम्प्ट्स और पूछे गए प्रश्न

IBPS PO Prelims Exam 2025 का आयोजन 24 अगस्त को देशभर के सेंटरों पर हुआ. आज आखिरी दिन की IBPS PO प्रीलिम्स परीक्षा की शिफ्ट 3 & 4 में बड़ी संख्या में उम्मीदवार शामिल हुए. इन शिफ्ट् की परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों ने अपने मिले-जुले अनुभव हमारे साथ साझा किए है.

इस आर्टिकल में हम आपके लिए IBPS PO Exam Analysis 2025 (24 August Shift 3 & 4) लेकर आए हैं, जिसमें आपको मिलेगा – परीक्षा का ओवरऑल लेवल, गुड अटेम्प्ट्स, और सेक्शन-वाइज डिटेल्ड एनालिसिस, चलिए फिर जानते है कैसी आज IBPS PO प्रीलिम्स परीक्षा की आखिरी शिफ्ट

IBPS PO Exam Analysis 2025: ओवरऑल डिफिकल्टी लेवल

IBPS PO Prelims Exam 2025, शिफ्ट 3 और 4 का पेपर संतुलित रहा जिसमें तीनों सेक्शन (Reasoning, Quantitative Aptitude और English Language) ने उम्मीदवारों की स्पीड और एक्यूरेसी दोनों को परखा। जिन उम्मीदवारों ने सही टाइम मैनेजमेंट किया, उन्हें अच्छे प्रयास (Good Attempts) करने का मौका मिला। नीचे दी टेबल में आप सेक्शन-वाइज कठिनाई स्टार देख सकते है-

IBPS PO Prelims Exam Analysis 2025
Sections Difficulty Level
English Language Moderate
Quantitative Aptitude Moderate
Reasoning Ability Moderate
Overall Moderate

IBPS PO Exam Analysis 2025 : Good Attempts

IBPS PO परीक्षा में बैठने के बाद उम्मीदवार गुड एटेम्पट को जानने के लिए उत्सुक हैं और यह सुनिश्चित करते हैं कि वे सुरक्षित क्षेत्र में हैं. IBPS PO परीक्ष 2025 (IBPS PO Exam 2025) के गुड एटेम्पट कई कारकों पर निर्भर करते हैं जैसे कि पेपर का कठिनाई स्तर, परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों की संख्या, रिक्तियों की संख्या आदि.

छात्रों की प्रतिक्रियाओं के आधार पर, शिफ्ट 3 & 4 में सेफ गुड अटेम्प्ट्स इस प्रकार रहे:-

IBPS PO Prelims Exam 2025: Good Attempts
Sections Good Attempts
English Language 20 – 25
Quantitative Aptitude 21 – 23
Reasoning Ability 24 – 26
Overall 65 – 74

जो उम्मीदवार इस रेंज में सटीकता (Accuracy) के साथ अटेम्प्ट कर पाए हैं, उनके पास कट-ऑफ क्लियर करने की अच्छी संभावना है।IBPS PO Exam Analysis 2025, 24 August Shift 3 & 4: सेक्शन-वाइज कठिनाई स्तर, गुड अटेम्प्ट्स और पूछे गए प्रश्न | Latest Hindi Banking jobs_3.1

IBPS PO Exam Analysis 2025, 24 August Shift 3: Questions Asked

IBPS PO Prelims Exam 2025 में कुल 100 प्रश्न पूछे जाते हैं जिसमें तीनों सेक्शन होते हैं. यहां हमने IBPS PO परीक्ष 2025 (IBPS PO Exam 2025) का संपूर्ण विषय-वार और अनुभाग-वार विश्लेषण प्रदान किया है.

IBPS PO Prelims Exam Analysis 2025: Reasoning Ability

IBPS PO Prelims Exam 2025 के लिए उम्मीदवारों से प्राप्त फीडबैक के अनुसार शिफ्ट 3 & 4 में रीजनिंग एबिलिटी सेक्शन का समग्र स्तर मध्यम था. प्रश्नों के विषय-वार वेटेज को समझने के लिए, उम्मीदवारों को नीचे दी गई तालिका के माध्यम से जाना चाहिए.

IBPS PO Exam Analysis 2025: Reasoning Ability
Topics No. of Questions
Seating arrangement (Circle) 05
Seating arrangement (Linear Row – 7 person) 05
Puzzle (Box Based – 6 boxes stacked + Colour) 05
Puzzle (Year based) 05
Puzzle (Comparison Based) 03
Chinese Coding 05
Syllogism 04
Odd One Out 01
Meaningful Word 01
Pair Formation 01
Total 35

IBPS PO Prelims Exam Analysis 2025: Quantitative Aptitude

IBPS PO परीक्ष 2025 (IBPS PO Exam 2025), शिफ्ट 3 & 4 के क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड सेक्शन का स्तर मध्यम था। हमने उन विषयों पर चर्चा की है जिनसे प्रश्न पूछे गए थे और IBPS PO परीक्ष 2025 (IBPS PO Exam 2025), शिफ्ट 3 & 4 में मात्रात्मक योग्यता अनुभाग में पूछे गए प्रश्नों की संख्या नीचे दी गई है.

IBPS PO Exam Analysis 2025: Quantitative Aptitude
Topics No. Of Questions
Approximation 03
Missing Number Series 05
DI (Pie) 06
DI (Bar) 06
Q1 – Q2 03
Arithmetic 12
Total 35

IBPS PO Prelims Exam Analysis 2025: English

In the English Language section of the IBPS PO Prelims Exam 2025, candidates were tested mainly on Reading Comprehension, Grammar, and Vocabulary. The overall difficulty level was moderate, with a mix of direct and context-based questions. The topic-wise distribution for the 24 August Shift 3 & 4 exam is provided in the table below to help aspirants understand the question pattern and prepare smarter for upcoming exams.

IBPS PO Exam Analysis 2025: English Language
Topics No. Of Questions
Reading Comprehension (Research – Parental) 09
Error Detection 04
Cloze Test 06
Phrase Replacement 04
Column Based 02
Word Usage 02
Sentence Rearrangement 03
Total 30

यह आर्टिकल अभ्यर्थियों को यह समझने में मदद करेगा कि IBPS PO Prelims 2025 में किस प्रकार के प्रश्न पूछे गए और आगामी बैंकिंग परीक्षाओं के लिए स्टूडेंट्स को किन टॉपिक्स पर ज्यादा फोकस करना चाहिए।

IBPS PO Memory Based Paper 2025 Based on-23rd August shift-1 Download And Attempt Now

IBPS PO Prelims Exam Analysis 2025 All – Shift
24 August
IBPS PO Exam Analysis 2025 Shift 1 IBPS PO Exam Analysis 2025 Shift 2
23 August
PO Prelims Exam Analysis 2025 Shift 1 PO Prelims Exam Analysis 2025 Shift-2
PO Prelims Exam Analysis 2025 Shift-3 PO Prelims Exam Analysis 2025 Shift-4

 

Related Posts
IBPS PO Syllabus IBPS PO Salary
IBPS PO Previous Year Papers IBPS PO Cut Off

FAQs

IBPS PO प्रीलिम्स परीक्षा 2025, 24 अगस्त 2025, शिफ्ट 3 & 4 का लेवल कैसा रहा?

IBPS PO प्रीलिम्स परीक्षा 2025, 24 अगस्त 2025, शिफ्ट 3 & 4 का पेपर मॉडरेट लेवल का था, जिसमें रीजनिंग और क्वांट में पज़ल्स व DI ने समय लिया।

IBPS PO प्रीलिम्स 2025 शिफ्ट 3 & 4 में इंग्लिश सेक्शन आसान था या कठिन?

इंग्लिश सेक्शन अपेक्षाकृत ईजी-टू-मॉडरेट रहा, जिसमें RC और क्लोज टेस्ट से अच्छे प्रश्न पूछे गए।

24 अगस्त दोनों शिफ्ट्स में सेफ अटेम्प्ट कितने रहे?

दोनों शिफ्ट्स मिलाकर सेफ अटेम्प्ट लगभग 65 – 74 रहे, जो कटऑफ को क्लियर करने के लिए पर्याप्त माने जा सकते हैं।

IBPS PO प्रीलिम्स का रिजल्ट कब आएगा?

रिजल्ट सितंबर 2025 के दूसरे हफ्ते तक घोषित होने की संभावना है।

About the Author

Experienced content professional with 7+ years in digital content creation, SEO writing, and educational journalism. Working at Adda247, leading content generation for the aspirants of Govt job like - Banking, SSC, Railway etc. I specialize in developing accurate, student-focused content on government job exams, results, admit cards, and current affairs. Committed to delivering high-quality, search-optimized articles that inform and empower aspirants across India.