Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS PO Exam Analysis 2023

IBPS PO Exam Analysis 2023 (30 September), IBPS PO प्रीलिम्स परीक्षा विश्लेषण 2023, देखें शिफ्ट-1 का डिटेल परीक्षा विश्लेषण

IBPS PO Exam Analysis 2023

बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (IBPS) ने 30 सितंबर 2023 को IBPS PO प्रीलिम्स परीक्षा 2023 (IBPS PO Prelims Exam 2023) के दूसरे दिन की शिफ्ट -1 का आयोजन सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है. परीक्षा देकर लौटे उम्मीदवारों की ओर से मिले रिव्यू के अनुसार परीक्षा का लेवल मध्यम यानी Moderate रहा. इस आर्टिकल में, हम आपको एग्जाम सेंटर से सीधे IBPS PO प्रीलिम्स शिफ्ट-1 का डिटेल परीक्षा विश्लेषण (IBPS PO Exam Analysis 2023, Shift-1) दे रहे हैं, ताकि आप ऑनलाइन मोड में आयोजित IBPS PO परीक्षा के कठिनाई स्तर और गुड एटेम्पट के बारे में जान सकें. यह परीक्षा विश्लेषण उन उम्मीदवारों के लिए भी महत्वपूर्ण है, जो IBPS PO प्रीलिम्स परीक्षा की आगामी शिफ्ट या किसी अन्य बैंकिंग परीक्षा में शामिल होंगे.

IBPS PO Prelims Exam Analysis 2023, 30 September Shift 1

IBPS PO प्रीलिम्स परीक्षा विश्लेषण 2023, 30 सितंबर शिफ्ट 1 आगामी शिफ्टों में परीक्षा देने वाले उम्मीदवारों के लिए एक मूल्यवान संसाधन के रूप में काम करेगा। इस साल प्रोबेशनरी ऑफिसर के 3049 पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती के लिए आईबीपीएस पीओ परीक्षा आयोजित की जा रही है. इस पोस्ट में शिफ्ट-1 का डिटेल IBPS PO प्रीलिम्स परीक्षा विश्लेषण 2023 (IBPS PO Exam Analysis 2023) दिया गया हैं

IBPS PO Exam Analysis 2023, 30 September Shift 1: Difficulty Level

IBPS PO प्रीलिम्स परीक्षा 2023 (IBPS PO Prelims Exam 2023) शिफ्ट -1 में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों के अनुसार परीक्षा का समग्र कठिनाई स्तर Moderate था. उम्मीदवार अब नीचे दी गई टेबल से सेक्शन-वाइज कठिनाई स्तर देख सकते है:-

IBPS PO Exam Analysis 2023, 30 September Shift 1: Difficulty Level
Section Difficulty Level
Reasoning Ability Moderate
Quantitative Aptitude Moderate
English Language Easy to Moderate
Overall Moderate

IBPS PO Exam Analysis 2023, 30 September Shift 1: Good Attempts

IBPS PO प्रीलिम्स परीक्षा 2023 (IBPS PO Prelims Exam 2023) में शामिल हुए उम्मीदवार अब अपने गुड एटेम्पट को जानने के उत्सुक होंगे ताकि वे यह सुनिश्चित करते हैं कि उनका ये एटेम्पट safe हैं या नही. IBPS PO प्रीलिम्स परीक्षा के गुड एटेम्पट कई कारकों पर निर्भर करते हैं जिसमे पेपर का कठिनाई स्तर, परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों की संख्या, रिक्तियों की संख्या आदि शामिल है. नीचे दी गई टेबल में, हमने IBPS PO प्रीलिम्स परीक्षा 2023 (IBPS PO Prelims Exam 2023) शिफ्ट -1 के प्रत्येक अनुभाग के साथ-साथ समग्र रूप से गुड एटेम्पट प्रदान किए हैं.

IBPS PO Exam Analysis 2023, 30 September Shift 1: Good Attempts
Section Good Attempts
Reasoning Ability 25-29
Quantitative Aptitude 17-20
English Language 19-22
Overall 61-71

IBPS PO Exam Analysis 2023, 30 September Shift 1: Section-Wise Analysis

IBPS PO प्रीलिम्स परीक्षा 2023 (IBPS PO Prelims Exam 2023) में कुल 100 प्रश्न पूछे जाते हैं जिसमें सेक्शन होते हैं. उम्मीदवारों को यह सलाह दी जाती है कि वे IBPS PO प्रीलिम्स परीक्षा 2023 (IBPS PO Prelims Exam) के अनुभाग-वार विस्तृत विश्लेषण की चेक कर लें करें क्योंकि प्रत्येक अनुभाग का स्तर अलग है. यहां हमने संपूर्ण विषय-वार और अनुभाग-वार विश्लेषण प्रदान किया है.

 

IBPS PO Exam Analysis 2023: Reasoning Ability

Bankersadda की विशेषज्ञ टीम ने आज IBPS PO प्रीलिम्स परीक्षा 2023 (IBPS PO Prelims Exam 2023) शिफ्ट -1 में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों से संपर्क किया है। उम्मीदवारों से प्राप्त फीडबैक के अनुसार रीजनिंग एबिलिटी सेक्शन का समग्र स्तर Moderate. सभी प्रश्नों के विषय-वार वेटेज को समझने के लिए, उम्मीदवारों को नीचे दी गई टेबल को चेक कर लेना चाहिए.

IBPS PO Exam Analysis 2023: Reasoning Ability
Topics No. Of Questions
Floor and Flat Based Puzzle (6 Persons with Variable) 5
Year Based Puzzle (5 Persons- Base Year 2023 with City Variable) 5
Circular Seating Arrangement (4 Inside and 4 Outside) 5
Linear Seating Arrangement (9 Persons facing North) 5
Order and Ranking 3
Blood Relation 3
Syllogism 4
Inequality 3
Meaningful Word 1
Pair Formation 1
Total 35

IBPS PO Prelims Exam Analysis 2023: Quantitative Aptitude

IBPS PO प्रीलिम्स परीक्षा 2023 (IBPS PO Prelims Exam 2023) शिफ्ट -1 के के मात्रात्मक योग्यता सेक्शन का स्तर Moderate था. उम्मीदवारों से प्रतिक्रिया प्राप्त करने के बाद, हमने नीचे उन विषयों पर चर्चा की है जिनसे IBPS PO प्रीलिम्स परीक्षा शिफ्ट। में प्रश्न पूछे गए थे और पहली में मात्रात्मक योग्यता अनुभाग में पूछे गए प्रश्नों की संख्या पर चर्चा की गई थी.

IBPS PO Exam Analysis 2023: Quantitative Aptitude
Topics No. Of Questions
Missing Number Series 5
Quadratic Equation 5
Arithmetic 10
Caselet DI 5
Double Pie Chart Data Interpretation 5
Tabular  Data Interpretation 5
Total 35

IBPS PO Exam Analysis 2023: English Language

IBPS PO प्रीलिम्स परीक्षा 2023 (IBPS PO Prelims Exam 2023) के अंग्रेजी भाषा सेक्शन में 30 प्रश्न शामिल थे, जिसके लिए उम्मीदवारों को 20 मिनट की समयावधि आवंटित की गई थी. आईबीपीएस पीओ 2023 प्रीलिम्स पहली शिफ्ट में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों के अनुसार अंग्रेजी भाषा अनुभाग Easy to Moderate स्तर था. इस अनुभाग के लिए विस्तृत IBPS PO 2023 परीक्षा विश्लेषण नीचे दी गई तालिका में देखा जा सकता हैं-

IBPS PO Exam Analysis 2023: English Language
Topics No. Of Questions
Reading Comprehension (Climate Change) 9
Correct Sentence 5
Double Fillers 5
Para Jumble 6
Sentence Rearrangement 5
Total 30

IBPS PO Exam Analysis 2023, 30 September Shift 1: Video Link

IBPS PO Exam Pattern 2023

नीचे दी गई तालिका के माध्यम से, उम्मीदवार IBPS PO प्रीलिम्स परीक्षा पैटर्न 2023 चेक कर सकते हैं-

IBPS PO Exam Pattern 2023 For Prelims
Subjects Number of Questions Marks Duration
English Language 30 30 20 minutes
Quantitative Aptitude 35 35 20 minutes
Reasoning Ability 35 35 20 minutes
Total 100 100 1 Hour

IBPS PO Exam Analysis 2023, 30 September Shift 1 Exam Review_80.1

IBPS PO Exam Analysis 2023, 30 September Shift 1 Exam Review_90.1

IBPS PO Exam Analysis 2023 (30 September), IBPS PO प्रीलिम्स परीक्षा विश्लेषण 2023, देखें शिफ्ट-1 का डिटेल परीक्षा विश्लेषण | Latest Hindi Banking jobs_5.1

FAQs

मुझे कम्पलीट IBPS PO परीक्षा विश्लेषण 2023, 30 सितंबर शिफ्ट 1 कहां मिल सकता है?

आप उपरोक्त लेख में संपूर्ण IBPS PO परीक्षा विश्लेषण 2023, 30 सितंबर शिफ्ट 1 प्राप्त कर सकते हैं.

IBPS PO परीक्षा विश्लेषण 2023, 30 सितंबर शिफ्ट 1 का कठिनाई स्तर क्या है?

IBPS PO परीक्षा विश्लेषण 2023, 30 सितंबर शिफ्ट 1 का कठिनाई स्तर Moderate था.

IBPS PO परीक्षा विश्लेषण 2023, 30 सितंबर शिफ्ट 1 के अनुसार गुड एटेम्पट क्या हैं?

IBPS PO परीक्षा विश्लेषण 2023, 30 सितंबर शिफ्ट 1 के अनुसार गुड एटेम्पट 61-71 है.

IBPS PO परीक्षा विश्लेषण 2023, 30 सितंबर शिफ्ट 1 में क्य-क्या शामिल हैं?

IBPS PO प्रीलिम्स परीक्षा विश्लेषण 2023 में कठिनाई स्तर, गुड एटेम्पट और अनुभाग-वार विश्लेषण शामिल हैं.

IBPS PO परीक्षा 2023 प्रीलिम्स में कितने सेक्शन हैं?

IBPS PO परीक्षा 2023 प्रीलिम्स में तीन सेक्शन हैं और वे अंग्रेजी भाषा, मात्रात्मक योग्यता और तर्क क्षमता हैं.