Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS PO Syllabus & Exam Pattern...

IBPS PO Syllabus & Exam Pattern 2022: IBPS PO सिलेबस & परीक्षा पैटर्न, Check Topic-Wise IBPS PO Prelims and Mains Syllabus

IBPS PO Syllabus 2022: किसी प्रतियोगी परीक्षा तैयारी के लिए सिलेबस और परीक्षा पैटर्न सबसे महत्वपूर्ण किट हैं. इसलिए सभी उम्मीदवारों को IBPS PO सिलेबस 2022 (IBPS PO Syllabus 2022) के बारे में अच्छी जानकारी होनी चाहिए. इस वर्ष आईबीपीएस ने मेन्स परीक्षा पैटर्न में कुछ बदलावों किए गए है जिसका उल्लेख हमने नीचे पोस्ट में किया है. आज इस लेख में, हमने विस्तृत आईबीपीएस पीओ सिलेबस 2022 (IBPS PO Syllabus 2022) प्रदान किया है.

IBPS PO Syllabus & Exam Pattern 2022

IBPS PO मेन्स परीक्षा की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों को आईबीपीएस पीओ मेन्स सिलेबस 2022 को बहुत सावधानी से पढ़ना चाहिए और सुनिश्चित करना चाहिए कि उन्हें कोई भी न छुटे. उम्मीदवार नीचे आर्टिकल में आईबीपीएस पीओ सिलेबस 2022 और परीक्षा पैटर्न (IBPS PO Syllabus 2022 and Exam Pattern) की की डिटेल चेक कर सकते हैं.

IBPS PO Syllabus 2022: Overview

नीचे दी गई टेबल में आईबीपीएस पीओ परीक्षा 2022 से संबंधित सभी प्रमुख और महत्वपूर्ण जानकारी दी गई है.

IBPS PO Syllabus 2022: Overview
Organization Institute of Banking Personnel Selection
Exam Name IBPS PO Exam 2022
Post Probationary Officers
Vacancy 8485
Notification Date 1st August 2022
Application Date 2nd August-22nd August 2022
Prelims Exam Date 15th & 16th October 2022
Mains Exam Date 26th November 2022
Official website www.ibps.in

IBPS PO Syllabus & Exam Pattern 2022

बैंकिंग सेक्टर में जॉब करना सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे लगभग सभी स्टूडेंट्स का सपना होता है, और इसे पूरा करना इतना आसान भी नहीं होता, लेकिन कड़ी मेहनत, स्टडी प्लान, टाइम मैनेजमेंट और डिटेल सिलेबस को जानकर की गई तैयारी स्टूडेंट्स को सफलता हासिल करने में बहुत मदद करती हैं. इसलिए आज इस आर्टिकल में, हम आपको दोनों परीक्षाओं यानि प्रीलिम्स साथ-साथ मेन परीक्षा का सिलेबस प्रदान कर रहे हैं, जिसमे लगभग सभी महत्वपूर्ण विषयों को कवर किया गया है. नीचे दिए गए सिलेबस में लगभग सभी विषयों को शामिल किया गया है, जिनसे गत परीक्षा में प्रश्न पूछे गए हैं. स्टूडेंट्स अब नीचे IBPS PO के विषय-वार कम्पलीट प्रीलिम्स + मेन्स सिलेबस, परीक्षा पैटर्न को चेक कर सकते हैं.

 

IBPS PO Syllabus and Exam Pattern 2022

आईबीपीएस पीओ परीक्षा के पहले चरण में में तीन प्रमुख सेक्शन- रीजनिंग, अंग्रेजी और मात्रात्मक योग्यता शामिल हैं। छात्रों को पूरे पेपर को हल करने के लिए कुल 60 मिनट आवंटित किए जाएंगे, जिसे प्रत्येक अनुभाग के लिए 20 मिनट के अनुभागीय समय में विभाजित किया जाएगा. आम तौर पर परीक्षा पैटर्न समान रहता है। यहां आईबीपीएस परीक्षा पैटर्न 2022 के लिए आईबीपीएस पीओ प्रारंभिक परीक्षा पैटर्न दिया गया है.

Click Here to Check IBPS Official 2022-23 Calendar

IBPS PO Exam Pattern 2022

वे उम्मीदवार जो आईबीपीएस पीओ प्रीलिम्स परीक्षा पास करेंगे, वह मेन्स परीक्षा के लिए पात्र होंगे. प्रीलिम्स परीक्षा आईबीपीएस पीओ चयन प्रक्रिया का पहला चरण है और जिसे उम्मीदवारों को दूसरे चरण पर पहुँचने के लिए पास करना अनिवार्य है. अधिसूचना में उल्लिखित प्रीलिम्स परीक्षा के लिए आईबीपीएस पीओ परीक्षा पैटर्न देखें:

IBPS PO Preliminary Exam Pattern 2022

IBPS PO 2022 परीक्षा के पहले चरण में तीन प्रमुख सेक्शन शामिल हैं- रीजनिंग, अंग्रेजी और क्वांट. छात्रों को इसमें कुल 60 मिनट का समय दिया जाएगा जिसमें प्रत्येक सेक्शन को हल करने के लिए 20 मिनट की समय-सीमा होगी.

Sr. No.

Subjects

No. of
questions

Marks

Time

1 Quantitative Aptitude 35 35 20 minutes
2 English Language 30 30 20 minutes
3 Reasoning Ability 35 35 20 minutes
4 Total 100 100 60 minutes

 

IBPS PO Main Exam Pattern 2022

IBPS PO मेन्स परीक्षा पैटर्न में चार अलग-अलग सेक्शन होते हैं, रीजनिंग, अंग्रेजी, क्वांट और सामान्य जागरूकता, जिसके बाद एक डिस्क्रिप्टिव परीक्षा होती है. अब रीज़निंग एबिलिटी एंड कंप्यूटर एप्टीट्यूड, इंग्लिश लैंग्वेज, डेटा एनालिसिस एंड इंटरप्रिटेशन को 2 सेक्शन में बांटा गया है: सेक्शन A और सेक्शन B. दोनों सेक्शन के सभी प्रश्न अनिवार्य हैं जिसमें कुछ प्रश्न 2 अंक और कुछ 1 अंक के पूछे जाएंगे. फाइनल चयन के अंतिम दौर यानी साक्षात्कार चरण के लिए चयनित होने के लिए वस्तुनिष्ठ के साथ-साथ वर्णनात्मक परीक्षा को भी पास करना होगा. आईबीपीएस पीओ 2022 के लिए आईबीपीएस अधिसूचना के अनुसार विस्तृत आईबीपीएस पीओ मेन्स परीक्षा पैटर्न चेक कर सकते है.

Check the detailed IBPS PO syllabus and Exam pattern for PO Main 2022 Exam 

IBPS PO Mains Exam Pattern 2022
Sr.No. Name of the Test No. of Questions Maximum Marks Duration
 1 Reasoning & Computer AptitudeSection A

Section B

45 60 60 minutes
 2 English LanguageSection A

Section B

35 40 40 minutes
 3 Data Analysis & InterpretationSection A

Section B

35 60 45 minutes
4 General Economy & Banking Awareness 40 40 35 minutes
Total 155 200 180 minutes
 5 English Language (Letter Writing & Essay) 2 25 30 minutes

IBPS PO Syllabus 2022

IBPS PO Prelims Syllabus 2022-

उम्मीदवार को IBPS द्वारा जारी सिलेबस के अनुसार ही प्रीलिम्स परीक्षा की तैयारी करनी चाहिए. सबसे पहले IBPS PO प्रीलिम्स के कम्पलीट सिलेबस को चेक करें, उन आसान विषयों के साथ से शुरू करें जिनमे आप पहले से स्ट्रोंग हैं, इसके बाद फिर कठिन विषयों पर जाएं और प्रश्नों को रटने के बजाय कांसेप्ट क्लियर करें. IBPS PO सिलेबस 2022 प्रीलिम्स परीक्षा के लिए सेक्शन-वाइज -विषयवार सिलेबस की पूरी डिटेल नीचे दी गई है, जिससे आप अपनी तैयारी शुरू कर सकते हैं.

IBPS PO Prelims Syllabus 2022
Reasoning Quantitative Ability English Language
Puzzle Simplification & Approximation Reading Comprehension
Alphanumeric Series/ Alphabets/ Numeric Series Number Series Cloze Test
 Direction sense Inequality (Quadratic & Quantity based) Para jumbles
Data Sufficiency Ratio & Proportion, Partnership Vocabulary Based
Inequalities Percentage Fill in the blanks
Seating Arrangement Mixtures & Alligations Multiple Meaning/Error Spotting
Input-Output Average & ages Paragraph Completion
Syllogism Profit & Loss Spelling Errors
Blood Relation Time and work & Pipe and cistern Word Replacement
Order and Ranking Simple Interest & Compound Interest Column based Fillers and Sentence Connectors
coding-decoding Time & Distance, Boat & stream Word Usage
Permutation, Combination &Probability Idioms and Phrases
Mensuration (2D&3D) Sentence Completion
Data Interpretation ( Bar, line, pie, mixed, missing, arithmetic, caselet),
Data sufficiency

 

IBPS PO Mains Syllabus 2022-

उम्मीदवार नीचे टेबल मेंस परीक्षा के लिए में दिए गए विस्तृत IBPS PO सिलेबस से मेंस परीक्षा की तैयारी शुरू कर सकते हैं. किसी भी परीक्षा की तैयारी शुरू करने से पहले, उम्मीदवार को अपने अपडेट किए गए परीक्षा के सिलेबस को चेक कर लेना चाहिए. विषयवार IBPS PO पाठ्यक्रम की जाँच करें। नीचे IBPS PO परीक्षा 2022 के लिए क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड, रीज़निंग और अंग्रेज़ी का कम्पलीट सिलेबस दिया गया हैं.

IBPS PO Mains Syllabus 2022
Data Analysis Reasoning English Language General/
Economy/
Banking Awareness
Computer Aptitude
Number System, HCF &LCM,
Series
Puzzle Reading Comprehension Banking and Financial Awareness Internet
Inequality
(Quantity based)
Syllogism Error Detection Current Affairs (4-5 Months) Memory
Ratio & Proportion, Partnership  Seating Arrangement Vocabulary Static Awareness Keyboard Shortcuts
Percentage Input-Output Phrase Replacement Computer Abbreviation
Mixtures & Alligations Blood Relations Word Association Microsoft Office
Average & ages Sentence Improvement Computer Hardware
Profit & Loss Direction sense Para Jumbles Computer Software
Time and work & Pipe and cistern Data Sufficiency Cloze Test Operating System
Simple Interest & Compound Interest Coding-Decoding Spelling Errors Networking
Time & Distance, Boat & stream Inequalities Fill in the blanks Computer Fundamentals/Terminologies
Permutation, Combination & Probability Logical Reasoning Column Based Fillers Number System
Mensuration (2D&3D) Sentence Connectors Basic of Logic Gates
   Data Interpretation

 

( Bar, line, pie, mixed, missing, arithmetic, radar),

Word Replacement
Caselet Word Usage
Sentence Rearrangement
Sentence Completion

 

IBPS PO Selection Process:

वे उम्मीदवार जो आईबीपीएस पीओ परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, उन्हें परीक्षा पैटर्न को अच्छी तरह चेक कर लेना चाहिए. आईबीपीएस निम्नलिखित प्रक्रिया के आधार पर उम्मीदवारों की भर्ती करता है:

IBPS PO Exam is a three-tier process:

  • Preliminary Exam
  • Mains Exam
  • Interview

वे सभी छात्र जो प्रीलिम्स परीक्षा क्वालीफाई करेंगे, उन्हें मेन्स परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा, और जो छात्र मेन्स परीक्षा क्लियर करेंगे उन्हें इंटरव्यू राउंड के लिए बुलाया जाएगा. उम्मीदवारों के लिए प्रत्येक टेस्ट को पास करना अनिवार्य है.

IBPS PO 20222 Interview Process

यह इस भर्ती प्रक्रिया का अंतिम चरण है जिसमें आपकी शैक्षणिक पृष्ठभूमि, बैंकिंग जागरूकता अथवा कर्रेंट अफेयर्स की नॉलेज टेस्ट की जाती हैं. उम्मीदवार को हाल ही में दुनिया भर में हुई घटनाओं के बारे में जानकारी होनी चाहिए. आत्मविश्वास और अच्छा कम्युनिकेशन स्किल आपको इस चरण में सफल होने में मदद कर सकता है.

Related Post

IBPS PO Notification 2022
IBPS PO Vacancy 2022 Notice IBPS PO Syllabus 2022
IBPS PO Previous Year Papers IBPS PO Cut Off 2022

IBPS PO Syllabus & Exam Pattern 2022: IBPS PO सिलेबस & परीक्षा पैटर्न, Check Topic-Wise IBPS PO Prelims and Mains Syllabus | Latest Hindi Banking jobs_3.1

FAQs

How many subjects are there in IBPS PO Prelims Syllabus?

The IBPS PO Main exam consists of three different sections (Reasoning Ability, English language, and Quantitative Aptitude)

What is the marks weightage for the English language in Prelims?

The English language will be covering 30 marks out of 100 in the IBPS PO Prelims 2022.

Will, there be an essay writing question in the Mains exam of IBPS PO Exam Pattern?

Yes, there will be 2 questions for essay writing.

What is the exam pattern for the Prelims exam?

Ans: The Prelims exam is conducted as an MCQ paper with three sections- Quantitative Aptitude, Reasoning, and English language.