IBPS PO Exam Dates 2020 out: Check PO Exam Dates in Official Notification in Hindi
IBPS PO Exam Dates– आईबीपीएस ने 1417 रिक्तियां ( vacancies ) के साथ IBPS PO भर्ती 2020 नोटिफिकेशन जारी कर दी है. Bank Exam की प्रिपरेशन कर रहे उम्मीदवारों के लिए IBPS PO recruitment Notification एक सुनहरा अवसर है. पात्रता मापदंडों को पूरा करने वाले उम्मीदवार IBPS PO 2020 के लिए आवेदन कर सकते हैं. IBPS PO ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 26 अगस्त 2020 है. इस नोटिफिकेशन के साथ प्रीलिम्स और मेन्स परीक्षा तिथियाँ भी इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन बोर्ड ने जारी कर दी हैं. इस लेख के माध्यम से हम exam dates और अन्य IBPS PO 2020 important date सम्बन्धी पूरी जानकारी प्रदान करेंगे.
IBPS PO 2020 Official Notification- Check Here
IBPS PO Exam Dates : परीक्षा तिथि
आपको बता दें कि IBPS ने जो IBPS calendar 2020-21 जारी किया था. उसमें और नई परीक्षा तिथियों में कुछ अंतर है. IBPS कैलेण्डर के अनुसार IBPS PO PRELIMS 2020 परीक्षा 3, 4 और 10 अक्टूबर 2020 को होने वाली थी वहीँ IBPS PO mains 2020 Exam 28 नवंबर 2020 को होने वाली थी. लेकिन अब IBPS PO 2020 नोटिफिकेशन में प्रीलिम्स परीक्षा की तिथियाँ 3, 10, 11 अक्टूबर 2020 कर दी गई है. वहीँ मेंस परीक्षा में कोई बदलाव नहीं है. कुल मिला कर 4 अक्टूबर की प्रीलिम्स परीक्षा को 11 अक्टूबर में शिफ्ट कर दिया गया है.
Event | Date |
Release of IBPS PO 2020 Notification | 4th August 2020 |
Beginning of Online Application Process | 5th August 2020 |
Last Date to Apply Online | 26th August 2020 |
Download of Pre- Exam Training call letters | September 2020 |
Pre-Exam Training (PET) 2020 | September 2020 |
Release of IBPS PO Prelims Admit Card 2020 | Expected in September 2020 (Tentative) |
IBPS PO Prelims 2020 Exam Date | 3-10 October, 11 October 2020 |
Result Declaration of IBPS PO Prelims 2020 | October-November 2020 |
Release of IBPS PO Mains Admit Card 2020 | November 2020 |
IBPS PO Mains Exam Date 2020 | 28 November 2020 |
Result Declaration of IBPS PO Mains 2020 | December 2020 |
Release of IBPS PO Interview 2020 call letters | January 2021 |
IBPS PO 2020 Interview | January 2021 |
Provisional Allotment | 1st April 2021 |
यह भी पढ़ें –
- IBPS PO Vacancy 2020: प्रोबेशनरी ऑफिसर के लिए कुल रिक्तियां?
- IBPS PO 2020 नोटिफिकेशन : ऑनलाइन आवेदन, परीक्षा तिथि
- IBPS PO Syllabus, Exam Pattern 2020 : जानिए परीक्षा पैटर्न और प्रीलिम्स + मेन्स का सब्जेक्ट-वाइज विस्तृत सिलेबस
- IBPS PO Cut-off 2020 : IBPS PO प्रीलिम्स, मेन्स और फाइनल कट-ऑफ की जाँच यहाँ करें
हम इस स्थान को अपडेट करते रहेंगे, परीक्षा की तारीखों में किसी तरह का बदलाव होता है तो उसकी जानकारी यहाँ उपलब्ध की जाएगी. अधिक जानकारी के लिए hindi.bankersadda के साथ बने रहें.
Register Here for IBPS PO 2020 Study Material and Updates
IBPS PO Exam Dates 2020- FAQs
Q. What are IBPS PO Prelims 2020 Exam Dates?
Ans. IBPS PO Prelims will be held on 3rd, 10th and 11th October
Q. What is IBPS PO Mains 2020 Exam Date?
Ans. 28 November 2020
Q. When will IBPS conduct the IBPS PO 2020 Interview Round?
Ans. IBPS will conduct interview in January 2021.