Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS PO संख्यात्मक अभियोग्यता : 20...

IBPS PO संख्यात्मक अभियोग्यता : 20 अक्टूबर 2019


IBPS PO संख्यात्मक अभियोग्यता : 20 अक्टूबर 2019 | Latest Hindi Banking jobs_3.1
IBPS PO Quantitative Aptitude Quiz

परीक्षा में बढ़ते स्तर के साथ, संख्यात्मक अभियोग्यता अयोग्य अड़चन बन गई है। आम तौर पर, इस खंड में पूछे जाने वाले प्रश्न गणनात्मक और लंबे होते हैं जिसमें समय भी अधिक लगता  हैं। यह विषय आपको परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करवा सकता है, यदि आप हमेशा अपनी सटीकता, गति और समय का ध्यान रखते हैं। सटीकता सबसे ज्यादा मायने रखती है। हमने इस अनुभाग को तैयार करने के लिए एक अच्छी तरह से परिभाषित IBPS PO प्रीलिम्स स्टडी प्लान प्रदान किया है। आप अपनी बेसिक्स कॉन्सेप्ट्स को स्पष्ट करने के लिए स्टडी नोट्स से भी तैयारी कर सकते हैं। इस संख्यात्मक अभियोग्यता प्रश्नोत्तरी का प्रयास करें और आगामी IBPS PO प्रारंभिक स्टडी प्लान 2019 के लिए अपनी तैयारी को आंके:




Direction (1- 5): निम्नलिखित प्रश्नों में, दो समीकरण I और II दी गई हैं। दोनों समीकरणों को हल करें और निम्नलिखित विकल्पों में से उचित उत्तर चुनिए-

Q1. I.x^2-5√3 x+18=0
     II.y^2-3√3 y-30=0
(a) यदि x > y
(b) यदि x ≥ y
(c) यदि x < y
(d) यदि x ≤ y
(e) यदि x = y या कोई सम्बन्ध स्थापित नहीं किया जा सकता



Q2.I.6x^2-23x+21=0
    II.3y^2-46y+91=0
(a) यदि x > y
(b) यदि x ≥ y
(c) यदि x < y
(d) यदि x ≤ y
(e) यदि x = y या कोई सम्बन्ध स्थापित नहीं किया जा सकता

Q3.I.x^(3/2)+x^(1/2)=2x^(-1/2)
    II.y^2+7y+10=0
(a) यदि x > y
(b) यदि x ≥ y
(c) यदि x < y
(d) यदि x ≤ y
(e) यदि x = y या कोई सम्बन्ध स्थापित नहीं किया जा सकता

Q4.I.x^(7/2)=2187
II.y^(3/5)=8
(a) यदि x > y
(b) यदि x ≥ y
(c) यदि x < y
(d) यदि x ≤ y
(e) यदि x = y या कोई सम्बन्ध स्थापित नहीं किया जा सकता

Q5. I.3x+8y=71
     II.7x+3y=56
(a) यदि x > y
(b) यदि x ≥ y
(c) यदि x < y
(d) यदि x ≤ y
(e) यदि x = y या कोई सम्बन्ध स्थापित नहीं किया जा सकता

Q6. एक 5,000 रूपए की राशि को साधारण ब्याज की  4% प्रति  वार्षिक दर से निवेश किया जाता है और एक दूसरी राशि को साधारण ब्याज की  6% प्रति वार्षिक दर पर निवेश किया जाता है। यदि 3 वर्ष बाद दोनों राशि पर प्राप्त ब्याज 3300 रूपए है तो दूसरी राशि ज्ञात कीजिए।  
(a) 12000 रूपए
(b) 15000 रूपए
(c) 18000 रूपए
(d) 21000 रूपए
(e) 17000 रूपए

Q7. दो संख्याओं का L.C.M सबसे बड़ी संख्या का 3 गुना है तथा सबसे छोटी संख्या और दो संख्याओं के H.C.F. के मध्य अंतर 12 है, तो सबसे छोटी संख्या ज्ञात कीजिए। 
(a)12
(b)17
(c)15
(d)18
(e)124

Q8. सात लगातार विषम संख्याओं का औसत 13 के बराबर है, तो दूसरी सबसे बड़ी संख्या ज्ञात कीजिए। 
(a)17
(b)19
(c)21
(d)15
(e)13

Q9. धारा के अनुकूल नाव की गति, धारा के प्रतिकूल नाव की गति से 284/7% तेज़ है। यदि शांत जल में एक निश्चित दूरी को तय करने नाव को 7 घंटे का समय लगता है, तो धारा के प्रतिकूल दिशा में समान दूरी को तय करने में नाव द्वारा लिया गया समय ज्ञात कीजिए।
(a)13 घंटे
(b)11 घंटे
(c)9 घंटे
(d)7 घंटे
(e)8 घंटे

Q10. त्रिभुज का क्षेत्रफल 270 वर्ग सेमी है। यदि इसकी भुजाओं का अनुपात 12:5:13 है तो इसका परिमाप ज्ञात कीजिए।
(a)30 cm
(b)60 cm
(c)90 cm
(d)120 cm
(e)270 cm

Directions (11-15) :- नीचे दी गई तालिका में दिया गया डाटा किसी स्टोर की 4 वस्तुओं पर विक्रय मूल्य, अर्जित लाभ और छूट प्रतिशत दर्शाता है। इस तालिका में कुछ डेटा लुप्त हैं और आपको प्रश्नों के अनुसार लुप्त डेटा की गणना करनी है।
डेटा का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए।

IBPS PO संख्यात्मक अभियोग्यता : 20 अक्टूबर 2019 | Latest Hindi Banking jobs_4.1
Q11.
वस्तु A का अंकित मूल्य कितना है?
(a)  540 रूपए
(b)  460 रूपए
(c)  
500 रूपए
(d)  600 रूपए
(e)  480 रूपए
Q12. यदि वस्तु B का अंकित मूल्य, क्रय मूल्य से 20% अधिक है, तो
वस्तु
B का विक्रय मूल्य
कितना है?
(a)  1775 रूपए
(b)  1500 रूपए
(c)  
1850 रूपए
(d)  1625 रूपए
(e)  1575 रूपए
Q13. वस्तु B और वस्तु C पर अर्जित लाभ के मध्य अनुपात 3:4 है, तो वस्तु
C का क्रय मूल्य ज्ञात कीजिए।
(a)  650 रूपए
(b)  600 रूपए
(c)  
680 रूपए
(d)  700 रूपए
(e)  750 रूपए
Q14. वस्तु D पर अर्जित लाभ प्रतिशत ज्ञात कीजिए।
(a)  20%
(b)  22.5%
(c)  
15%
(d)  25%
(e)  17.5%
Q15. यदि वस्तु B पर लाभ में प्राप्त होने वाली राशि और वस्तु B पर छूट की राशि समान है, तो वस्तु B का विक्रय मूल्य ज्ञात कीजिए।
(a)  Rs 450
(b)  Rs 525
(c)  
Rs
625
(d)  Rs 575

(e) Rs 475

Solutions 

IBPS PO संख्यात्मक अभियोग्यता : 20 अक्टूबर 2019 | Latest Hindi Banking jobs_5.1



































IBPS PO संख्यात्मक अभियोग्यता : 20 अक्टूबर 2019 | Latest Hindi Banking jobs_6.1






























IBPS PO संख्यात्मक अभियोग्यता : 20 अक्टूबर 2019 | Latest Hindi Banking jobs_7.1




























IBPS PO संख्यात्मक अभियोग्यता : 20 अक्टूबर 2019 | Latest Hindi Banking jobs_8.1


























IBPS PO संख्यात्मक अभियोग्यता : 20 अक्टूबर 2019 | Latest Hindi Banking jobs_9.1
































IBPS PO संख्यात्मक अभियोग्यता : 20 अक्टूबर 2019 | Latest Hindi Banking jobs_10.1

IBPS PO संख्यात्मक अभियोग्यता : 20 अक्टूबर 2019 | Latest Hindi Banking jobs_11.1

IBPS PO संख्यात्मक अभियोग्यता : 20 अक्टूबर 2019 | Latest Hindi Banking jobs_12.1

IBPS PO संख्यात्मक अभियोग्यता : 20 अक्टूबर 2019 | Latest Hindi Banking jobs_13.1



















































You may also like to Read: