तार्किक क्षमता से आप परीक्षा में अपने प्रदर्शन को और बेहतर बना सकते हैं, यह एक स्कोरिंग सेक्शन है। आप सभी को अपने बेसिक्स स्पष्ट करने की जरूरत है और साथ ही परीक्षा की तैयारी के लिए सिलेबस की जानकारी रखना भी महत्त्वपूर्ण है। आपको दैनिक रूप से मॉक और प्रश्नोत्तरी प्रदान की जा रही है ताकि आप उचित स्ट्रेटेजी अपना सकें। इसके अलावा, आगामी महीनों में होने वाली परीक्षा की तैयारियों के लिए स्टडी प्लान बेहद जरूरी है। दिसम्बर महीने में होने वाली IBPS क्लर्क प्राम्भिक परीक्षा के लिए स्टडी प्लान हमने पहले ही जारी कर दिया है। उसी प्लान के तहत, यहाँ तार्किक क्षमता की प्रश्नोत्तरी दी जा रही है। सुनिश्चित करें कि कोई भी महत्त्वपूर्ण विषय न चूकें।
Directions (1-5) : नीचे दिए गए प्रश्नों में प्रश्नवाचक चिन्ह (?) के स्थान पर क्या मान आना चाहिए?(आपको सटीक मान ज्ञात करने की आवश्यकता नहीं है.)
Q4. 329.995 का 0.2% +
169.995 का 1% – 419.995 का 0.4%=?
169.995 का 1% – 419.995 का 0.4%=?
(a) 0.1
(b) 0.4
(c)
1.8
1.8
(d) 0.68
(e) 1.3
Q5. 108.123 का 16.66% +
168.998 का 7.69% – 173.4 का 5.88%
=?
168.998 का 7.69% – 173.4 का 5.88%
=?
(a) 28.4
(b) 20.8
(c)
37.2
37.2
(d) 26.6
(e) 32.2
Q6.
एक वर्ग का परिमाप एक आयात के परिमाप के 3 गुना है जिसकी लम्बाई और चौड़ाई क्रमश: 12से.मी
और 8 से.मी है. एक गोले का कुल सतह क्षेत्रफल ज्ञात कीजिये जिसकी व्यास वर्ग की भुजा के
दोगुनी है.
एक वर्ग का परिमाप एक आयात के परिमाप के 3 गुना है जिसकी लम्बाई और चौड़ाई क्रमश: 12से.मी
और 8 से.मी है. एक गोले का कुल सतह क्षेत्रफल ज्ञात कीजिये जिसकी व्यास वर्ग की भुजा के
दोगुनी है.
(a) 3000π
(b) 2300π
(c)
3300π
3300π
(d) 3600π
(e) 4300π
Q7.
एक पात्र में दो तरल A और B 3:5 के अनुपात में हैं जब मिश्रण के 40 लीटर को B के साथ
प्रतिस्थापित किया जाता है, तो A:B का अनुपात 18:35 हो जाता है.
मिश्रण की आरंभिक मात्रा ज्ञात कीजिये.
एक पात्र में दो तरल A और B 3:5 के अनुपात में हैं जब मिश्रण के 40 लीटर को B के साथ
प्रतिस्थापित किया जाता है, तो A:B का अनुपात 18:35 हो जाता है.
मिश्रण की आरंभिक मात्रा ज्ञात कीजिये.
(a) 424 लीटर
(b) 444 लीटर
(c)
520
लीटर
520
लीटर
(d) 384 लीटर
(e) 414 लीटर
Q8.
जब चक्रवृद्धि ब्याज की वार्षिक दर 7.5% से 12.5% बढ़ जाती है, तो एक पुरुष का वार्षिक ब्याज 1750 रूपये बढ़ जाता है. समान राशि पर 3 वर्ष के लिए 5% प्रतिवर्ष पर साधारण ब्याज ज्ञात कीजिये?
जब चक्रवृद्धि ब्याज की वार्षिक दर 7.5% से 12.5% बढ़ जाती है, तो एक पुरुष का वार्षिक ब्याज 1750 रूपये बढ़ जाता है. समान राशि पर 3 वर्ष के लिए 5% प्रतिवर्ष पर साधारण ब्याज ज्ञात कीजिये?
(a) Rs. 4850
(b) Rs. 5250
(c)
Rs.
4320
Rs.
4320
(d) Rs. 6520
(e) Rs. 5150
Q9.
यदि A, B और C साझेदारी में एक व्यापार शुरू करते हैं और क्रमश: 3:5:7 के अनुपात में निवेश करते हैं. वर्ष के अंतर में, वे 23550 रूपये का कुल लाभ
प्राप्त करते हैं.
जो की कुल निवेश का 15% है.
B का निवेश ज्ञात कीजिये (लगभग रूपये में)?
यदि A, B और C साझेदारी में एक व्यापार शुरू करते हैं और क्रमश: 3:5:7 के अनुपात में निवेश करते हैं. वर्ष के अंतर में, वे 23550 रूपये का कुल लाभ
प्राप्त करते हैं.
जो की कुल निवेश का 15% है.
B का निवेश ज्ञात कीजिये (लगभग रूपये में)?
(a) Rs. 53860
(b) Rs. 51333
(c)
Rs.
51003
Rs.
51003
(d) Rs. 53454
(e) Rs. 52334
Q10.
A, B और C तीन संख्याएं हैं. यदि A, B के तीन गुना है और C के 8 गुना है. यदि A, B और C का औसत 770 रूपये है, तो
दूसरी सबसे बड़ी संख्या और सबसे छोटी संख्या के मध्य अंतर ज्ञात कीजिये.
A, B और C तीन संख्याएं हैं. यदि A, B के तीन गुना है और C के 8 गुना है. यदि A, B और C का औसत 770 रूपये है, तो
दूसरी सबसे बड़ी संख्या और सबसे छोटी संख्या के मध्य अंतर ज्ञात कीजिये.
(a) 200
(b) 420
(c)
210
210
(d) 1470
(e) 110
Directions
(11-15): –
दीपक, धरम और शिवम ने एक
साल के लिए साझेदारी में निवेश किया. पहले 6 महीने, अगले चार महीने और शेष समय के लिए दीपक, धरम और शिवम के निवेश का
अनुपात क्रमशः 3:
2: 3, 2: 5: 3 और 4: 3 है. दीपक ने पहले 6 महीने, अगले चार महीने में धरम ने
और शेष समय में शिवम ने क्रमश: 1500 रु 2000रु और 900रु का निवेश किया. धरम और शिवम् के एकसाथ लाभ और दीपक और धरम के एकसाथ लाभ के मध्य का अंतर 450रूपये है.
(11-15): –
दीपक, धरम और शिवम ने एक
साल के लिए साझेदारी में निवेश किया. पहले 6 महीने, अगले चार महीने और शेष समय के लिए दीपक, धरम और शिवम के निवेश का
अनुपात क्रमशः 3:
2: 3, 2: 5: 3 और 4: 3 है. दीपक ने पहले 6 महीने, अगले चार महीने में धरम ने
और शेष समय में शिवम ने क्रमश: 1500 रु 2000रु और 900रु का निवेश किया. धरम और शिवम् के एकसाथ लाभ और दीपक और धरम के एकसाथ लाभ के मध्य का अंतर 450रूपये है.
Q11.
एक वर्ष में दीपक का कुल निवेश लगभग शिवम के कुल निवेश का कितना प्रतिशत है?
एक वर्ष में दीपक का कुल निवेश लगभग शिवम के कुल निवेश का कितना प्रतिशत है?
(a) 96%
(b) 95%
(c)
97%
97%
(d) 92%
(e) 99%
Q12.
एक वर्ष के बाद धरम का लाभ हिस्सा क्या है?
एक वर्ष के बाद धरम का लाभ हिस्सा क्या है?
(a) Rs.7110
(b) Rs. 6570
(c)
Rs.
7020
Rs.
7020
(d) Rs. 6560
(e) Rs. 7220
Q13.
दीपक द्वारा 4
महीने के लिए किये गए निवेश का शिवम द्वारा 2 महीने के लिए किये गए निवेश से कितना अनुपात है?
दीपक द्वारा 4
महीने के लिए किये गए निवेश का शिवम द्वारा 2 महीने के लिए किये गए निवेश से कितना अनुपात है?
(a) 5:7
(b) 6:7
(c)
4:5
4:5
(d) 8:9
(e) 3:2
Q14.
6 और 4
महीने के लिए धरम द्वारा किए गए निवेश और शिवम द्वारा किए गए कुल निवेश में
क्या अंतर है?
6 और 4
महीने के लिए धरम द्वारा किए गए निवेश और शिवम द्वारा किए गए कुल निवेश में
क्या अंतर है?
(a) Rs. 900
(b) Rs. 600
(c)
Rs.
800
Rs.
800
(d) Rs. 400
(e) Rs. 500
Q15.
दीपक द्वारा 2
महीने के लिए किया गया निवेश 6 महीने के लिए शिवम द्वारा किए गए निवेश से कितना
प्रतिशत अधिक या कम है?
दीपक द्वारा 2
महीने के लिए किया गया निवेश 6 महीने के लिए शिवम द्वारा किए गए निवेश से कितना
प्रतिशत अधिक या कम है?
(a) 20% अधिक
(b) 25% कम
(c)
25%
अधिक
25%
अधिक
(d) 20% कम
(e) इनमें से कोई नहीं
You may also like to Read: