Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS Clerk X 2020-2021: एप्लिकेशन रीप्रिंट...

IBPS Clerk X 2020-2021: एप्लिकेशन रीप्रिंट लिंक एक्टिव, Application Reprint- Check Now

IBPS Clerk X 2020-2021: एप्लिकेशन रीप्रिंट लिंक एक्टिव, Application Reprint- Check Now | Latest Hindi Banking jobs_3.1

बैंक कार्मिक चयन संस्थान(IBPS) ने उन सभी उम्मीदवारों के लिए आवेदन पुनर्मुद्रण विंडो यानी application reprint window को फिर से Active कर दिया है, जिन्हें आईबीपीएस क्लर्क एक्स 2020-21 (IBPS Clerk X 2020-21) के पद के लिए चुना गया था। इस पद के लिए चुने गए उम्मीदवारों को participating बैंकों को आवेदन पत्र की हार्डकॉपी / प्रिंटआउट दिखाना होगा। जिसे देखते हुए आईबीपीएस ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट @ibps.in पर आवेदन लिंक ( application link) को फिर से एक्टिव कर दिया है। उम्मीदवार आवेदन पत्र का प्रिंटआउट निकालने के लिए आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं या नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

नोट : उम्मीदवार 30 जून 2021 तक अपनी एप्लिकेशन को रीप्रिंट कर सकते हैं.
 

IBPS Clerk X 2020-2021: Application Reprint

जिन उम्मीदवारों के पास उनका application नहीं होगा, उन्हें document verification के समय participating banks में उपस्थित नही होने दिया जायेगा. अब आप नीचे दिए गये लिंक से जाकर अपना application को प्रिंट और डाउनलोड कर सकते हैं.

Reprint IBPS Clerk Application 2020-21: Click Here

How To Download IBPS Application Form? (ऐसे डाउनलोड करें IBPS एप्लीकेशन फॉर्म?)

  • IBPS की official website या ऊपर दियी गये लिंक पर click करें.
  • अपना registration number (provided at the time of registration) भरें
  • अब अपना password/DOB एंटर करें 
  • फिर, इसके बाद अब security code एंटर करें 
  • अब आपकी स्क्रीन पर application form दिखाई देगा, जिसका आपको hard copy/printout लेना है.

Frequently Asked Questions-FAQs

Q. What is the last date for printing the application? 

Ans: 30 June 2021

Q. From where shall I download my IBPS Clerk application 2020-21?

Ans: Visit the official website of IBPS or simply click on the application link mentioned in this article.

Q. Is it mandatory to carry the application at the time of joining?

Ans: Candidates who were selected for this post will have to show the hardcopy/printout of the application form to the participating banks at the time of joining.

IBPS Clerk X 2020-2021: एप्लिकेशन रीप्रिंट लिंक एक्टिव, Application Reprint- Check Now | Latest Hindi Banking jobs_4.1