Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS Clerk Selection Process 2020: जानिए...

IBPS Clerk Selection Process 2020: जानिए IBPS क्लर्क चयन प्रक्रिया

IBPS Clerk Selection Process 2020: जानिए IBPS क्लर्क चयन प्रक्रिया | Latest Hindi Banking jobs_2.1


IBPS Clerk Selection Process 2020: Check Selection Procedure For IBPS Clerk 2020

IBPS Clerk Selection Process 2020IBPS ने हाल ही में IBPS Clerk रिक्रूटमेंट 2020 नोटिफिकेशन जारी किया है. IBPS Clerk 2020 recruitment के माध्यम से  Public Sector Banks में क्लर्क पर पर उम्मीदवारों की भर्ती की जायेगी. यह उन सभी उम्मीदवारों के  लिए बढ़ा अवसर है जो बैंकिंग सेक्टर में जॉब करना चाहते हैं. IBPS Clerk 2020 भर्ती में 2 चरण है – प्रीलिम्स और मेंस परीक्षा. मेंस परीक्षा के अंकों के आधार पर फाइनल चयन होगा. इस भर्ती में किसी भी तरह का साक्षात्कार का चरण नहीं है. जो उमीदवार इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से bank job प्राप्त करना चाहते हैं, उन्हें एक बार IBPS Clerk 2020 Selection Procedure जरुर देख लेना चाहिए. हम यहाँ विस्तृत IBPS क्लर्क चयन प्रक्रिया बता रहे हैं. 

IBPS Clerk Recruitment 2020 : जानिए रिक्तियां, भर्ती प्रक्रिया, पात्रता मानदंड, परीक्षा तिथियां, ऑनलाइन आवेदन कैसे करें, परीक्षा पैटर्न


Practice with;

IBPS Clerk 2020 Overview 

Organisation IBPS
IBPS Official Website Link ibps.in
Post Clerk
Vacancy 1500+
IBPS Clerk 2020 Application Mode Online
Online Application 02.09.2020
Recruitment Process Prelims + Main Exams
Education Eligibility Graduate on or before 23.09.2020
Age Eligibility Minimum: 20 years Maximum: 28 years (As on 01.09.2020)
Online Examination – Preliminary 05.12.2020, 12.12.2020 and 13.12.2020

यह भी पढ़ें – 

IBPS Clerk Selection Process 2020 : IBPS क्लर्क चयन प्रक्रिया 

IBPS क्लर्क चयन प्रक्रिया को दो चरणों में पूरी होती है – प्रीलिम्स परीक्षा और मेन्स परीक्षा. IBPS क्लर्क पद के लिए इंटरव्यू का दौर नहीं है. उम्मीदवार को कंप्यूटर का बुनियादी ज्ञान होना चाहिए, साथ ही ग्रेजुएशन भी पूरी होनी चाहिए, तभी आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवार को सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में IBPS Clerk Clerical post के लिए चयनित होने के लिए Prelims exam और उसके बाद Mains exam को क्लियर करना होगा. 

IBPS Clerk Prelims 2020 : क्लर्क प्रीलिम्स

IBPS Clerk 2020 चयन प्रक्रिया में पहला चरण प्रीलिम्स परीक्षा है और यह एक qualifying परीक्षा है. फाइनल मेरिट लिस्ट तैयार करते समय प्रीलिम्स के अंक नहीं जोड़े जायेंगे. IBPS  क्लर्क प्रीलिम्स 2020 Objective type exam हैं, जिसमें तीन सेक्शन होते हैं. परीक्षा में 100 अंकों के 100 प्रश्न होंगे, जिसके लिए 60 मिनट की समयसीमा निर्धारित की गई है.  प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक की नेगेटिव मार्किंग है.

Sno Section Questions Marks Time duration
1 Reasoning Ability  35 35 20 Min.
2 Numerical Ability  35 35 20 Min.
3 English Language  30 30 20 Min.
   Total 100 100  

IBPS Clerk Mains 2020 : 

IBPS क्लर्क मेन्स परीक्षा में कुल 200 अंकों के 190 प्रश्न पूछे जाते हैं जिनके लिए कुल 160 मिनट की कुल समय सीमा  होती है. मेन्स परीक्षा में शामिल सेक्शन रीजनिंग, अंग्रेजी भाषा, जनरल अवेयरनेस और क्वांट हैं. प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक की नेगेटिव मार्किंग है और उम्मीदवार को सफल होने के लिए अनुभाग-वार और कुल (section-wise and overall )कट ऑफ को क्लियर करना होगा. IBPS क्लर्क परीक्षा में किसी तरह का इंटरव्यू नहीं है ऐसे में फाइनल मेरिट लिस्ट IBPS क्लर्क मेंस के प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार की जाती है. 

Sno Section Questions Marks Time duration
1 General/Financial Awareness 50 50 35 Min.
2 General English 40 40 35 Min.
3 Reasoning Ability & Computer Awareness 50 60 45 Min.
4 Quantitative Aptitude 50 50 45 Min.
  Total 190 200 160 Min.

Final IBPS Clerk Selection 2020 : चयन प्रक्रिया 

IBPS क्लर्क 2020 मेन्स परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों की मेरिट लिस्ट जारी होने के बाद  चयनित उम्मीदवारों को दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा. जिसके बाद उम्मीदवार सरकारी बैंकिंग क्षेत्र में नियुक्त होगा. चे उन दस्तावेजों की सूची है जो प्राधिकरण सत्यापन प्रक्रिया के लिए लाने के लिए कहेंगे. 

  • Printout of Valid Calls Letter
  • Valid System generated Online Application form
  • Graduation Mark sheet
  • Date of Birth Proof
  • Photo Identity Proof
  • If Applied for reservation Caste Certificate
  • Medical Certificate for Physically Disability candidates
  • Experience Certificates
  • NOC from department those candidates are pursuing in any Government Jobs / Public Sector Undertaking etc.

Register here to recieve updates and study material for IBPS Clerk 2020 Recruitment

IBPS Clerk Selection Process 2020: जानिए IBPS क्लर्क चयन प्रक्रिया | Latest Hindi Banking jobs_3.1

FAQs

Q. क्या IBPS क्लर्क चयन प्रक्रिया में साक्षात्कार का दौर है?

Ans. कोई इंटरव्यू राउंड शामिल नहीं है, उम्मीदवारों का चयन उनकी मेन्स परीक्षा के आधार पर किया जाएगा.

Q. क्या मेन्स परीक्षा में प्रत्येक सेक्शन को क्वॉलिफाई करना अनिवार्य है?

Ans. हां, उम्मीदवार को सेक्शन-वाइज पासिंग मार्क्स भी क्लियर करने होंगे.

Q. क्या फाइनल चयन में प्रीलिम्स मार्क्स जोड़े जायेंगे?

Ans. चयन प्रक्रिया पूरी तरह से मेन्स के अंकों पर निर्भर करती है, प्रीलिम्स, मेन्स परीक्षा के लिए चयनित होने की qualifying exam है.

Q. IBPS क्लर्क भर्ती 2020 किन बैंकों के लिए है?

Ans. चयनित उम्मीदवारों को भर्ती के भाग लेने वाले सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में क्लर्क के रूप में काम करने का अवसर मिलेगा.

IBPS Clerk Selection Process 2020: जानिए IBPS क्लर्क चयन प्रक्रिया | Latest Hindi Banking jobs_4.1