Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS Clerk Mock Test 2020: IBPS...

IBPS Clerk Mock Test 2020: IBPS क्लर्क प्रीलिम्स के लिए ऑनलाइन मॉक टेस्ट सीरीज़ और प्रैक्टिस सेट

 IBPS Clerk Mock Test 2020: IBPS क्लर्क प्रीलिम्स के लिए ऑनलाइन मॉक टेस्ट सीरीज़ और प्रैक्टिस सेट | Latest Hindi Banking jobs_2.1

IBPS Clerk Mock Test 2020: Online Mock Test Series & Practice Set For IBPS Clerk Prelims

IBPS Clerk Mock Test 2020:- IBPS ने IBPS Clerk notification 2020 जारी कर दिया है, IBPS Clerk recruitment 2020 के साथ ही IBPS Clerk exam date 2020 भी जारी की है, जिसके अनुसार 5, 12 और 13 दिसंबर 2020 को प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन होने वाला है.  इसलिए, जो छात्र IBPS क्लर्क 2020 के लिए आवेदन कर रहे हैं, उन्हें IBPS क्लर्क की तैयारी के लिए best  IBPS Clerk study material की तलाश होगी. 

Adda247 वर्षों से उम्मीदवारों  की मदद के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है ऐसे में हम IBPS क्लर्क 2020 प्रिपरेशन में उम्मीदवारों  की मदद के लिए online Mock Test Series और Practice set लेकर आये हैं. हमारी प्रतिष्ठित  IBPS Clerk test series आप नीचे दिए गए direct links से खरीद सकते हैं और उसका लाभ ले सकते हैं. इस टेस्ट सीरीज की मदद से आप IBPS Clerk 2020 में अच्छा स्कोर कर सकते हैं. bank exam हो या कोई competitive exam, सभी में सफलता के लिए सबसे जरुरी प्रैक्टिस है, जिसमें सबसे ज्यादा हेल्पफुल टेस्ट सीरीज और मॉक टेस्ट  है. तो किस चीज का इंतज़ार है अभी यह  IBPS Clerk Mock Test 2020, नीचे दिए गए लिंक से खरीदें और अपनी प्रिपरेशन को आगे बढ़ाएं. 


Benefits of Mock Test : 

IBPS Clerk Online Mock Test 2020 से आपको क्या लाभ होगा, उसका जिक्र हम यहाँ कर रहे हैं: –

  • आपको अपने प्रिपरेशन लेवल को समझने में मदद मिलती है. 
  • इसकी मदद से आप अपने मजबूत और कमजोर पक्ष को समझ सकते हैं और उसके अनुसार अपनी प्रिपरेशन को आगे बढ़ा सकते हैं.
  • यह परीक्षा से पहले आपको वास्तविक परीक्षा जैसा अनुभव प्रदान करते हैं. 
  • यह आपकी रिविजन में आपकी मदद करते हैं.
  • इसकी मदद से आप अपने प्रदर्शन को बेहतर कर सकते हैं.
  • IBPS Clerk Mock Test Series की मदद से आप अपनी स्पीड और एक्यूरेसी में सुधार कर सकते हैं, जो बैंकिंग परीक्षाओं को क्रैक करने के लिए बहुत आवश्यक है. 
  • इसकी मदद से आप अपने प्रदर्शन का टॉपिक वाइज विश्लेषण कर सकते हैं और उसके अनुसार कमजोर टॉपिक में सुधार कर सकते हैं.
  • कहते हैं “निरंतर अभ्यास ही सफलता की कुंजी है”, ऐसे में यह टेस्ट सीरीज आपकी प्रैक्टिस में मदद करती है. 

IBPS Clerk Mock Test 2020 : IBPS क्लर्क मॉक टेस्ट 

competitive exam की प्रिपरेशन में मॉक टेस्ट एक महत्वपूर्ण role निभाते हैं. ऐसे में एक बेस्ट मॉक टेस्ट सीरीज आपके पास जरुर होनी चाहिए. आप सभी जानते हैं कि Adda247 वर्षों से बैंकिंग सेक्टर में जॉब रखने वाले उम्मीदवारों की हर संभव मदद करता है और बेस्ट स्टडी मटेरियल उपलब्ध कराने का प्रयास करता है. अभी तक हमारी मदद से लाखों लोग बैंकिंग परीक्षाओं में सफलता प्राप्त कर चुके हैं. ऐसे में अगर आप आगामी IBPS CLERK 2020 में सफलता प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको हमारे  IBPS Clerk Prelims Online Mock Test Series  & Practice Set से अभ्यास जरुर करना चाहिए. यह मॉक टेस्ट सीरीज और प्रैक्टिस सेट हमारे Subject expert द्वारा लेटेस्ट पैटर्न और नए सिलेबस के आधार पर तैयार किये गए हैं. मॉक टेस्ट के साथ detailed solution भी होगा. मॉक टेस्ट के बाद  performance का  proper analysis भी होगा. 

Click Here To Buy IBPS Clerk Mock Test 2020 

IBPS Clerk Mock Test 2020: IBPS क्लर्क प्रीलिम्स के लिए ऑनलाइन मॉक टेस्ट सीरीज़ और प्रैक्टिस सेट | Latest Hindi Banking jobs_3.1

Package Includes: पैकेज में शामिल है 

IBPS Clerk  Prelims 

  • video solutions के साथ नवीनतम पैटर्न के आधार पर 20  Full-Length Mocks
  • 60 सेक्शन वाइज प्रैक्टिस सेट: 20 रीजनिंग, 20 क्वांट और 20 इंग्लिश
  • IBPS क्लर्क प्रीलीर्स मेमोरी बेस्ड पेपर्स (2019,2018,2017 और 2016)

IBPS Clerk Mains 

  • video solutions के साथ नवीनतम पैटर्न के आधार पर 10 Full-Length Mocks 
  • 30 सेक्शन वाइज प्रैक्टिस सेट: 10 रीजनिंग, 10 क्वांट और 10 इंग्लिश
  • Weekly Current affairs (1 April 2020 – 31st March 2021)

eBooks (Available only in English Medium)
Hindu one Liner eBook (July 2020-December 2020)


Other Features

  • सभी टेस्ट के लिए Detailed Solutions प्राप्त करें.
  • वास्तविक परीक्षा जैसे माहौल में PAN-INDIA के उम्मीदवारों के साथ प्रतिस्पर्धा करें. 
  • All India Rank, Percentile, Time Spent,Topper’s Comparison & Section-wise detail report के साथ पूर्ण विश्लेषण प्राप्त करें.

उपर्युक्त मॉक टेस्ट सीरीज़ सर्वश्रेष्ठ IBPS क्लर्क टेस्ट सीरीज़ है. यह आपको अपने लक्ष्य को प्राप्त करने में मदद करेगा. आपकी प्रिपरेशन में यह जबरदस्त लाभ पहुंचाएगा. आज ही मॉक टेस्ट सीरीज़ के साथ IBPS क्लर्क 2020 की तैयारी शुरू करें.

Register here to recieve updates and study material for IBPS Clerk 2020 Recruitment


Visit Achieversadda.com and participate in discussions with other aspirants and achievers. Get answers to your queries and connect with others on Achieversadda.com


Practice with,

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *