Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS Clerk 2020 Apply Online 2020...

IBPS Clerk 2020 Apply Online 2020 : आज ऑनलाइन आवेदन का अंतिम दिन, direct link @ibps.in

 

IBPS Clerk 2020 Apply Online 2020 : आज ऑनलाइन आवेदन का अंतिम दिन, direct link @ibps.in | Latest Hindi Banking jobs_2.1

IBPS Clerk 2020 Apply Online: last date to apply online for IBPS Clerk 2020

IBPS Clerk 2020: Institute of Banking And Personnel Selection ने IBPS Clerk recruitment notification 2020 जारी किया था. इस वर्ष IBPS Clerk 2020 notification के तहत 2500+ रिक्तियां जारी की गई हैं. IBPS Clerk Apply Online 2020 process 2 सितम्बर 2020 से शुरू हो गया है. 23 सितंबर 2020 यानी आज आवेदन करने की अंतिम तिथि है. यह bank jobs की प्रिपरेशन कर रहे उम्मीदवारों के लिए बड़ा अवसर है. इच्छुक उम्मीदवार आज आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवारों को जल्द से जल्द आवेदन कर देने चाहिए.  Clerical Cadre में उम्मीदवारों के सिलेक्शन के लिए  IBPS recruitment procedure दिसम्बर 2020 और जनवरी 2021 में शेड्यूल किया गया है. उम्मीदवार आवेदन करते समय देश के किसी भी राज्य / केन्द्र शासित प्रदेश चुन सकते हैं, जहाँ रिक्तियां जारी की गई हैं. किसी भी तरह के नए अपडेट के लिए आप बैंकर्सअड्डा के साथ बने रहें. 


IBPS Clerk Notification 2020 : भर्ती प्रक्रिया, पात्रता मानदंड, परीक्षा तिथियां, ऑनलाइन आवेदन, परीक्षा पैटर्न

Overview of IBPS Clerk 2020

Organisation IBPS
Official Website ibps.in
Post Clerk
Application Mode Online
Start Date of Online Application 02.09.2020
Last Date of Online Application 23.09.2020
Download of call letters for Pre- Exam Training* 17.11.2020 onwards
Conduct of Pre-Exam Training* 23.11.2020 to 28.11.2020
Recruitment Process Prelims + Main Exams
Education Eligibility Graduate on or
before 23.09.2020
Age Eligibility Minimum: 20 years Maximum: 28 years (As on 01.09.2020


IBPS Clerk 2020 Apply Online: Direct Link

IBPS Clerk 2020 regsitration में उम्मीदवारों की मदद के लिए हम यहाँ direct link  उपलब्ध करा रहे हैं, जिससे उम्मीदवारों को किसी भी तरह की समस्या का सामना न करना पड़े. आपको बता दें कि रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया  2 सितंबर से शुरू होगा और 23 सितंबर 2020 आयोजित की जाएगी. जो उम्मीदवार इस भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते है, उन्हें अंतिम दिन की प्रतीक्षा नहीं करनी चाहिए. किसी भी तरह की server या technical समस्या से बचने के लिए जल्द से जल्द आवेदन कर दें. आवेदन करने के लिए नीचे दिए गए IBPS Clerk 2020 online apply के डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें और आवेदन करें. 

Click here to Check IBPS Clerk Application Form 2020 Link 


*Note- The candidates are advised to fill up the application form on laptop or PC to prevent mistakes.

IBPS Clerk Syllabus 2020 : प्रीलिम्स और मेंस परीक्षा का विस्तृत सिलेबस BANK EXAM 2020 : बैंक परीक्षाओं के लिए अपनी एक्यूरेसी कैसे बेहतर करें? IBPS Clerk Salary 2020

IBPS Clerk Apply Online 2020 के लिए स्टेप्स :

उम्मीदवारों को IBPS क्लर्क अधिसूचना के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए नीचे दिए गए सरल चरणों को फॉलो करना चाहिए:

  • IBPS की ऑफिसियल वेबसाइट  https://www.ibps.in/ पर जाएं या ऊपर दिए गए लिंक पर क्लीक करें.
  • Click here to IBPS Clerk apply online” पर क्लिक करें.
  • New Registration’. आप्शन पर क्लिक करें.
  • पोस्ट नाम, राज्य रिक्ति, शैक्षिक योग्यता, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और security code आदि सभी विवरण ध्यान से भरें.
  • अपनी श्रेणी के अनुसार आवेदन शुल्क जमा करें और future reference के लिए ई-रिसीप्ट डाउनलोड करें.
  • पंजीकरण संख्या(registration number) और पासवर्ड आपके रजिस्टर्ड  ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर पर भेजे जाएंगे.
  • एप्लिकेशन फॉर्म डाउनलोड करें और सुरक्षित स्थान पर अपना पासवर्ड लिखें क्योंकि आपको बाद में इसकी आवश्यकता होगी.

Register here to recieve updates and study material for IBPS Clerk 2020 Recruitment

Application fee for IBPS Clerk 2020 : आवेदन शुल्क 

आवेदन शुल्क / सूचना शुल्क जो 02.09.2020 से 23.09.2020 तक (केवल ऑनलाइन भुगतान के माध्यम से) जमा किया जा सकता हैं, निम्नानुसार होंगे:

  • SC/ST/PWBD/EXSM candidates- Rs. 175/- (inclusive of GST)
  • Others- Rs. 850 /- (inclusive of GST)


Also read; Bank Exams में सफलता पाने के लिए Must-Do 5 टॉपिक्स

Documents required to fill the application form : आवश्यक दस्तावेज

नीचे दस्तावेजों की सूची है जिनकी आवश्यकता एक उम्मीदवार को रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरते होगी, इसलिए ऑनलाइन आवेदन करने से पहले उन्हें तैयार रखें

  •  Scanned photograph and signature
  •  Left thumb impression (LTI)
  •  Valid email ID & phone number
  •  Bank details for online transaction
  • A Handwritten declaration form

हस्तलिखित घोषणा पत्र (handwritten declaration) कुछ इस तरह होगा – “I, _______ (Name of the candidate), hereby declare that all the information submitted by me in the application form is correct, true and valid. I will present the supporting documents as and when required.” 


IBPS Clerk 2020 Online Coaching for Clerk Prelims by Adda247

IBPS Clerk 2020 Apply Online 2020 : आज ऑनलाइन आवेदन का अंतिम दिन, direct link @ibps.in | Latest Hindi Banking jobs_3.1

FAQs

Q. When will online registartion starts for IBPS Clerk 2020?

Ans. On 2nd September 2020

Q. How can I apply for IBPS Clerk 2020?

Ans. You can apply online by visiting https://www.ibps.in/ or the direct link provided above in the article.

Q. Is there any other mode of payment except online for registration?

Ans. No only online payment is accepted.

Q. What is the last date of IBPS Clerk 2020 Apply online?

Ans. The regsitration window will last upto 23rd September 2020

Q. Where will I get the registration number and password after completion of registration process?

Ans. On your email id and phone number that you have used during the registration process.

IBPS Clerk 2020 Apply Online 2020 : आज ऑनलाइन आवेदन का अंतिम दिन, direct link @ibps.in | Latest Hindi Banking jobs_4.1