Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS Clerk Salary 2020: जानिए क्लर्क...

IBPS Clerk Salary 2020: जानिए क्लर्क In Hand Salary, वेतन संरचना, जॉब प्रोफाइल और पदोन्नति

IBPS Clerk Salary 2020: जानिए क्लर्क In Hand Salary, वेतन संरचना, जॉब प्रोफाइल और पदोन्नति | Latest Hindi Banking jobs_2.1

 IBPS Clerk Salary 2020: Check Clerk In Hand Salary, Salary Structure, Job Profile & Promotion

IBPS Clerk Salary 2020:- IBPS  Clerk recruitment notification  2020 जारी की गई है. इसके तहत 2500 से भी अधिक रिक्तियां जारी की गई हैं. IBPS Clerk online apply link 2020 23 सितंबर 2020 तक  सक्रिय रहेगा, जिसके लिए इच्छुक उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. यह उन सभी उम्मीदवारों के बड़ा अवसर है जो bank jobs की प्रिपरेशन कर रहे हैं और बैंक में भर्ती होना चाहते हैं. किसी भी जॉब के लिए आवेदन करने से पहले उस पद पर मिलने वाले वेतन को जानने के इच्छुक होते हैं. इस लेख के माध्यम से हम IBPS  Clerk Salary 2020, IBPS Clerk career Growth आदि का विस्तृत वर्णन करेंगे.

IBPS Clerk Recruitment Notification 2020: भर्ती प्रक्रिया, पात्रता मानदंड, परीक्षा तिथियां, ऑनलाइन आवेदन, परीक्षा पैटर्न

विवरण के साथ हमारे छात्रों की मदद करने के लिए, हम Adda247 में IBPS क्लर्क वेतन संरचना, जॉब प्रोफाइल और IBPS क्लर्क करियर ग्रोथ की चर्चा यहाँ करेंगे. तैयारी शुरू करने के लिए आप IBPS क्लर्क परीक्षा पैटर्न और IBPS क्लर्क सिलेबस भी देख सकते हैं. IBPS क्लर्क वेतन 2020 के बारे में अधिक जानने के लिए इस लेख को ध्यान से पढ़ें. 


यह भी देखें – 

IBPS Clerk Salary 2020 : सैलरी 

IBPS क्लर्क की आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार , IBPS क्लर्क का बेसिक वेतन Rs 11,765 होगा। IBPS क्लर्क का पे स्केल – 11765-655/3-13730-815/3-16175-980/4-20095-1145/7-28110-2120/1-30230/1310-1-31540.

सार्वजनिक क्षेत्रीय बैंक में एक क्लर्क को प्रशिक्षण के दौरान वेतन 18000 रु से 21000 रु दिया जायेगा। प्रशिक्षण अवधि के बाद अन्य भत्तों को जोड़ा जाता है, जिसमें क्लर्क का बेसिक वेतन Rs 11,500 से Rs 13,000 के बीच होगा।(पदोन्नति के अवसर भी मौजूद हैं)

 
Facilities/Salary Amount
Basic Pay 13075
Special Allowance 1561
Travel allowance 425
Dearness Allowance 7073
CCA NA
HRA 980
Total 23115
Gross Salary 23115
आईबीपीएस क्लर्क में बेसिक वेतन के साथ अन्य भत्ते भी उम्मेदवार को उसकी पोस्टिंग के आधार पर दिए जाते हैं। TA, DA, HRA जैसे अन्य भत्तों को भी उम्मीदवार के वेतन में जोड़ा जाता है.

Special Allowance It is 7.5 percent of the basic pay, after completion of 1 year it may increase from 400 to 500 Rs.
Dearness Allowance It is 60-70%(approx) percent of the basic pay which is revised quarterly
House rent allowance It depends on the posting of the location. It is highest at 8.5%in the metropolitan cities.
Travel Allowance These expenses are reimbursed by the banks(on official tours and travels only)
Medical Allowance It is 2000/per year.

IBPS Clerk Job Profile और IBPS Clerk Career Growth : 

एक बैंक में एक क्लर्क की महत्वपूर्ण भूमिका है. वह बैंक में ग्राहक के साथ सीधे संपर्क करता है और ग्राहक की समस्याओं का निवारण करता है, सभी प्रकार की नकदी का प्रबंधन भी क्लर्क ही करता है. सभी आईबीपीएस क्लर्क को अच्छा वेतन और लाभ तो मिलता ही है, साथ में उसके पास बैंकिंग कार्यों के बारे में बहुत कुछ सीखने का अवसर है.


क्लर्क को सिंगल विंडो ऑपरेटर के रूप में भी जाना जाता है. क्लर्क विभिन्न नियमों और औपचारिकताओं के माध्यम से ग्राहकों का मार्गदर्शन करने का प्रयास करता है। वह बैंक और ग्राहकों के बीच एक सेतु की तरह कार्य करता है. एक क्लर्क विभिन्न प्रकार की भूमिका निभाता है। क्लर्क बैंक में लोन क्लर्क, अकाउंट क्लर्क, डाटा एंट्री क्लर्क और ऑफिस क्लर्क आदि के रूप में कार्य करते हैं.

IBPS Clerk loans and Responsibilities: जिम्मेदारियां 

  • बैंक में क्लर्क दस्तावेजों और स्टेटमेंट(बयानों) को सत्यापित करता हैं.
  • नियमित अंतराल पर बैंक पासबुक को अपडेट करना.
  • बैंक में नगद और विभिन्न दस्तावेजों आदि के लिए एक क्लर्क ही जिम्मेदार होता है.
  • वह ग्राहक द्वारा निकासी पर प्रतिबंध लगाता है.
  • वह बैंक बैलेंस शीट, खाता बही इत्यादि जैसे विभिन्न चीजों की देख रेख करता है.
  • वह विभिन्न सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान करता है और ग्राहक की समस्या का समाधान करता है.
  • राजकोष कार्यों में भाग लेना, नकदी का वितरण, नकदी का जमा और अन्य विविध कार्य.

IBPS Clerk Promotion : पदोन्नति

IBPS क्लर्क व्यक्तिगत और व्यावसायिक विकास के लिए पर्याप्त अवसर प्रदान करता है. जब कोई व्यक्ति बैंक क्लर्क के रूप में काम करता है तो वह अपनी क्षमता के अनुसार, अपनी योग्यता को साबित करने के लिए अलग-अलग तरीके से बैंक के कार्यों और अवसरों को सीखता है. एक क्लर्क को पदोन्नति के लिए आवेदन करने से पहले कम से कम 3 साल की सेवा करनी होगी. उसके बाद ही उसको प्रमोशन का मौका मिलता है.
एक क्लर्क को अनुभव और वरिष्ठता के आधार पर पदोन्नति मिल सकती है. उन्हें एक लिखित परीक्षा को उत्तीर्ण करनी होगी, जो बैंक द्वारा आंतरिक रूप से आयोजित की जाती है. क्लर्क को एक प्रशिक्षु अधिकारी और फिर एक परिवीक्षाधीन अधिकारी(प्रोवेशनरीबी ऑफिसर) बनने का मौका दिया जाता है। उसे JAIIB और CAIIB से आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है.
यदि कोई उम्मीदवार JAIIB और CAIIB के माध्यम से आवेदन कर रहा है, तो उसे भारतीय बैंकिंग और वित्त संस्थान से डिप्लोमा होना चाहिए.

परिवीक्षाधीन अधिकारी( Probationary Officer) के बाद पदोन्नति इस प्रकार होगी :

  • असिस्टेंट मैनेजर – स्केल 1
  • मैनेजर – स्केल 2
  • सीनियर मैनेजर – स्केल 3
  • चीफ़ मैनेजर – स्केल 4
  • असिस्टेंट जनरल मैनेजर – स्केल 5
  • डिप्टी जनरल मैनेजर – स्केल 6
  • जनरल मैनेजर – स्केल 7

अब, जब आपको IBPS क्लर्क परीक्षा पैटर्न, IBPS क्लर्क सिलेबस और IBPS क्लर्क जॉब प्रोफाइल और ग्रोथ के बारे में पता है, तो अपनी तैयारी शुरू करने की प्रतीक्षा करने की जरूरत नहीं है. उन्हें तुरंत शुरू कर सकते हैं.

Register here to recieve updates and study material for IBPS Clerk 2020 Recruitment


Frequently Asked Questions

Q. What is the basic salary of IBPS Clerk?

Ans. The basic salary of IBPS Clerk is 13075. It also depends on the bank & Place of posting.

Q. What is the gross salary of IBPS Clerk?

Ans. The gross salary is  Rs. 23115.

Q. How much medical allowance is provided to a Clerk?

Ans. It is 2000/per year.

Q. Can a Clerk become PO?

Ans. Different banks have different promotion criterian but majority of the banks gives great opportunities.

IBPS Clerk Salary 2020: जानिए क्लर्क In Hand Salary, वेतन संरचना, जॉब प्रोफाइल और पदोन्नति | Latest Hindi Banking jobs_3.1

 

IBPS Clerk Salary 2020: जानिए क्लर्क In Hand Salary, वेतन संरचना, जॉब प्रोफाइल और पदोन्नति | Latest Hindi Banking jobs_4.1