Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS clerk तार्किक क्षमता क्विज: 14...

IBPS clerk तार्किक क्षमता क्विज: 14 नवम्बर, 2019

IBPS clerk तार्किक क्षमता क्विज: 14 नवम्बर, 2019 | Latest Hindi Banking jobs_3.1

तार्किक क्षमता से आप परीक्षा में अपने प्रदर्शन को और बेहतर बना सकते हैं, यह एक स्कोरिंग सेक्शन है। आप सभी को अपने बेसिक्स स्पष्ट करने की जरूरत है और साथ ही परीक्षा की तैयारी के लिए सिलेबस की जानकारी रखना भी महत्त्वपूर्ण है। आपको दैनिक रूप से मॉक और प्रश्नोत्तरी प्रदान की जा रही है ताकि आप उचित स्ट्रेटेजी अपना सकें। इसके अलावा, आगामी महीनों में होने वाली परीक्षा की तैयारियों के लिए स्टडी प्लान बेहद जरूरी है। दिसम्बर महीने में होने वाली IBPS क्लर्क प्राम्भिक परीक्षा के लिए स्टडी प्लान हमने पहले ही जारी कर दिया है। उसी प्लान के तहत, यहाँ तार्किक क्षमता की प्रश्नोत्तरी दी जा रही है। सुनिश्चित करें कि कोई भी महत्त्वपूर्ण विषय न चूकें।



Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्यन कीजिये और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये.
छ: मित्र P, Q, R, S, T और U भारत के विभिन्न क्षेत्रों अर्थात मनाली, धर्मशाला, लेह, जयपुर, आगरा और दार्जिलिंग से हैं. वे सभी विभिन्न बाइकों अर्थात हीरो, सुजुकी, हौंडा, जावा, Bmw और Ktm से राइड पर जाने की योजना बना रहे हैं.
R, जावा चलाता है और वह मनाली से है. वह व्यक्ति जो सुजुकी चलाता है वह जयपुर और लेह से नहीं है. P, दार्जीलिंग से है. वह व्यक्ति जो आगरा से है वह हीरो चलाता है. T, Ktm चलाता है. वह व्यक्ति जो लेह से है वह ktm नहीं चलाता है. U, लेह से नहीं है. P, Bmw और सुजुकी नहीं चलाता है. S लेह और धर्मशाला से नहीं है.

Q1. निम्नलिखित में से कौन आगरा से है? 
(a) P
(b) T
(c) S
(d) R
(e) इनमें से कोई नहीं

Q2. T निम्नलिखित में से किस स्थान से संबंधित है?
(a) जयपुर
(b) मनाली
(c) लेह
(d) धर्मशाला
(e) इनमें से कोई नहीं

Q3. Q निम्नलिखित में से कौन सी बाइक चलाता है?
(a) हीरो
(b) Bmw
(c) जावा
(d) सुज़ुकी
(e) इनमें से कोई नहीं

Q4. निम्नलिखित में से कौन सा कथन सत्य है?
(a) Q- दार्जीलिंग
(b) T- आगरा
(c) U-धर्मशाला
(d) S-जयपुर
(e) इनमें से कोई नहीं

Q5. P निम्नलिखित में से कौन सी बाइक चलाता है?
(a) Bmw
(b) हौंडा
(c) हीरो
(d) Ktm
(e) इनमें से कोई नहीं

IBPS clerk तार्किक क्षमता क्विज: 14 नवम्बर, 2019 | Latest Hindi Banking jobs_4.1

Directions (6-8): नीचे दिए गये प्रश्नों में कुछ कथन दिए गए हैं जिनके नीचे कुछ निष्कर्ष दिए गये हैं, आपको दिए गए कथनों को सत्य मानना है भले ही वे सर्वज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होते हों. सभी निष्कर्षों का ध्यानपूर्वक अध्यन कीजिये और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये.
Q6. कथन:
कुछ रॉक स्टोन हैं.
सभी स्टोन वुड हैं.
केवल कुछ मार्बल रॉक हैं.
निष्कर्ष:
I. कुछ रॉक वुड हैं.
II. कुछ वुड मार्बल हैं.
III. कोई मार्बल स्टोन नहीं है.
(a) केवल II सत्य है
(b) केवल I सत्य है
(c)  केवल III सत्य है
(d) दोनों I और III सत्य हैं
(e) इनमें से कोई नहीं

IBPS clerk तार्किक क्षमता क्विज: 14 नवम्बर, 2019 | Latest Hindi Banking jobs_5.1

Q7. कथन: 
सभी माउंटेन हिल हैं.
केवल कुछ माउंटेन डेजर्ट हैं.
कोई बीच माउंटेन नहीं हैं.
निष्कर्ष:
I. कुछ बीच के हिल होने की संभावना है.
II. सभी हिल के डेजर्ट होने की संभावना है.
III. कोई डेजर्ट हिल नहीं है.
(a) केवल I सत्य है
(b) दोनों I और II सत्य हैं
(c) केवल II सत्य है
(d) दोनों II और III सत्य हैं
(e) इनमें से कोई नहीं

IBPS clerk तार्किक क्षमता क्विज: 14 नवम्बर, 2019 | Latest Hindi Banking jobs_6.1

Q8. कथन: 
कुछ सिल्वर गोल्ड हैं.
कुछ गोल्ड वायलेट हैं.
कोई मेटल गोल्ड नहीं है.
निष्कर्ष:
I. कोई वायलेट मेटल नहीं है.
II. कुछ सिल्वर मेटल नहीं है.
III. कुछ वायलेट सिल्वर नहीं है.
(a) दोनों I और II सत्य है
(b) केवल I सत्य है
(c) केवल II सत्य है
(d) केवल III सत्य है
(e) कोई सत्य नहीं है

IBPS clerk तार्किक क्षमता क्विज: 14 नवम्बर, 2019 | Latest Hindi Banking jobs_7.1

Directions (9-10): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्यन कीजिये और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
एक निश्चित कूट भाषा में 
‘rain future team’ को ‘mn vo na’ लिखा जाता है,
‘strong ring home’ को ‘sa ra ta’ लिखा जाता है,
‘team ring inquiry’ को ‘la vo sa’ लिखा जाता है,
‘Anger Healthy rain’ को ‘mn ha ja’ लिखा जाता है.

Q9. दी गई कूट भाषा में ‘Inquiry’ का कूट क्या है?
(a) ja
(b) ha
(c) la
(d) na
(e) इनमें से कोई नहीं

Q10. निम्नलिखित में से कौन सा ‘Healthy Home’ का कूट हो सकता है?
(a) ha ra
(b) ra ta
(c) ja ha
(d) Either (a) or (c)
(e) इनमें से कोई नहीं

Directions (11-14): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्यन कीजिये और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये.
एक परिवार में तीन पीढ़ियों में सात सदस्य हैं. S, G की पुत्री है. E, G की मदर इन लॉ है. M, P का भाई है.  E, R की सिस्टर इन लॉ है. P, S की आंटी है. N विवाहित है. G एक विवाहित महिला है. 

Q11. R, E से किस प्रकार संबंधित है?
(a) सिस्टर इन लॉ
(b) भाई
(c) ब्रदर इन लॉ
(d) पुत्र
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता

Q12. N, S से किस प्रकार संबंधति है?
(a) दादी
(b) माँ
(c) दादा
(d) भाई
(e) इनमें से कोई नहीं

Q13. S, M से किस प्रकार संबंधित है?
(a) पुत्र
(b) सन इन लॉ
(c) पुत्री
(d) भाई
(e) इनमें से कोई नहीं

Q14. M, R से किस प्रकार संबंधित है?
(a) पुत्र
(b) भतीजी/भांजी
(c) भाई
(d) सिस्टर
(e) भतीजा/भांजी

IBPS clerk तार्किक क्षमता क्विज: 14 नवम्बर, 2019 | Latest Hindi Banking jobs_8.1

Q15. यदि दिए गया समीकरण T≥Y>I≥F<G>V>B=M>R सत्य है तो निम्नलिखित में से कौन सा निश्चित रूप से सत्य नहीं है?
(a) T>F                       
(b) Y>F     
(c) F<G
(d) V>R
(e) F<I

S15.
Ans.(e)

You may also like to Read:


IBPS clerk तार्किक क्षमता क्विज: 14 नवम्बर, 2019 | Latest Hindi Banking jobs_9.1

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *