तार्किक क्षमता से आप परीक्षा में अपने प्रदर्शन को और बेहतर बना सकते हैं, यह एक स्कोरिंग सेक्शन है। आप सभी को अपने बेसिक्स स्पष्ट करने की जरूरत है और साथ ही परीक्षा की तैयारी के लिए सिलेबस की जानकारी रखना भी महत्त्वपूर्ण है। आपको दैनिक रूप से मॉक और प्रश्नोत्तरी प्रदान की जा रही है ताकि आप उचित स्ट्रेटेजी अपना सकें। इसके अलावा, आगामी महीनों में होने वाली परीक्षा की तैयारियों के लिए स्टडी प्लान बेहद जरूरी है। दिसम्बर महीने में होने वाली IBPS क्लर्क प्राम्भिक परीक्षा के लिए स्टडी प्लान हमने पहले ही जारी कर दिया है। उसी प्लान के तहत, यहाँ तार्किक क्षमता की प्रश्नोत्तरी दी जा रही है। सुनिश्चित करें कि कोई भी महत्त्वपूर्ण विषय न चूकें।
निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्यन कीजिये और
नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
1 8 9 7 5 3 9 8 4 3 5
दी गई श्रंखला में ऐसी कितनी सम संख्याएं हैं जिनके ठीक पहले और ठीक बाद समान
विषम संख्या है?
एक
(b) दो
(c) तीन
(d) चार
(e) कोई नहीं
निम्नलिखित में से कौन सी संख्या श्रंखला में दायें छोर से 15वीं है?
1
(b) 5
(c) 3
(d) 7
(e) इनमें से कोई नहीं
यहाँ पर ऐसी कितनी विषम संख्याएं हैं जिनके ठीक पहले एक विषम संख्या और ठीक
बाद एक सम संख्या है?
दो
(b) कोई नहीं
(c) एक
(d) चार
(e) चार से अधिक
छोर से 10वीं और दायें छोर
से 14वीं संख्या के मध्य कितनी
संख्याएं हैं?
नौ
(b) दस
(c) ग्यारह
(d) आठ
(e) इनमें से कोई नहीं
दिया जाए, तो श्रंखला में कौन सी संख्या दायें छोर से 7वें स्थान पर होगी?
8
4
2
6
इनमें से कोई नहीं
S1. Ans(c)
565, 181)
Ans(b)
Ans(d)
176, 718, 398)
Ans(a)
पांच संख्याओं पर आधारित हैं.
947 376 694 739 863
Q6.
बढ़ते क्रम में व्यवस्थित किया जाए तो निम्नलिखित में से कौन सी संख्या इस नई
व्यवस्था में सबसे छोटी होगी?
(a) 947
(b) 863
(d) 694
(e) 376
निम्नलिखित में से कौन सा इस नई व्यवस्था में दायें से दूसरी संख्या के सभी अंकों
का योग होगा?
(a) 18
(b) 19
(c) 15
(d) 16
(e) इनमें से कोई नहीं
Q8. तीसरी सबसे छोटी संख्या के तीसरे अंक को सबसे बड़ी संख्या के
दूसरे अंक से गुणा किये जाने पर प्राप्त संख्या और दूसरी सबसे बड़ी संख्या के तीसरे
अंक को सबसे छोटी संख्या के दूसरे अंक से गुणा किये जाने पर प्राप्त संख्या के
मध्य कितना अंतर है?
(a) 21
(b) 20
(d)16
(e) इनमें से कोई नहीं
Q9. यदि प्रत्येक स्नाख्या में
दूसरे और तीसरे अंक के स्थान को आपस में बदल दिया जाए, तो कितनी सम संख्याओं का
निर्माण होगा?
(a) कोई नहीं
(b) एक
(c) दो
(d) तीन
(e) चार
Q10. यदि प्रत्येक संख्या के दूसरे अंक में एक जोड़ा जाता है और
प्र्त्येक संख्या के तीसरे अंक से एक घटाया जाता है तो नई निर्मित संख्याओं में
कितनी संख्याएं तीन से विभाज्य होंगी?
(a) कोई नहीं
(b) एक
(c) दो
(d) तीन
(e) चार
निम्नलिखित श्रंखलाओं का ध्यानपूर्वक अध्यन कीजिये
और उन पर आधारित प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
5 Y 5 M 3 2 D 8 % N 2 4
दी गई श्रंखला में ऐसी कितनी संख्याएं हैं जिनके ठीक पहले एक वर्ण और ठीक बाद
एक प्रतीक है?
एक
(b) दो
(c) तीन
(d) चार
(e) कोई नहीं
निम्नलिखित में से कौन सा तत्व श्रंखला में दायें छोर से 19वें स्थान पर है?
#
(b) F
(c) 3
(d) V
(e) इनमें से कोई नहीं
दी गई श्रंखला में ऐसे कितने प्रतीक हैं जिनके ठीक पहले एक संख्या और ठीक बाद
एक स्वर है?
दो
(b) कोई नहीं
(c) एक
(d) चार
(e) तीन
ऐसे कितने वर्ण हैं जिनके ठीक पहले और बाद समान संख्या है?
तीन
(b) दो
(c) एक
(d) चार
(e) कोई नहीं
जाये, तो परिणामी श्रंखला में कौन सा तत्व दायें छोर से 11वें स्थान पर होगा?
V
A
&
#
इनमें से कोई नहीं
S11. Ans(b)
D8%)
Ans(d)
Ans(c)
Ans(c)
Y 5)