आज 11 November, 2020 की क्वांट क्विज Ratio And Proportion, Quadratic Inequalities और Average questions पर आधारित है…
Directions (1-5): निम्नलिखित
प्रत्येक प्रश्न में दो समीकरण (I) और(II) दिए गए हैं। आपको दोनों समीकरणों को हल करना है और
उत्तर देना है।
(a) if x>y
(b) if x≥y
(c) if x = y या x और y के
मध्य सम्बन्ध स्थापित नहीं किया जा सकता
(d) if y>x
(e) if y≥x
Q1. (i) x² – 12x + 32 = 0
(ii) y² – 20y + 96 = 0
Q2. (i) 2x² – 3x – 20 = 0
(ii) 2y² + 11y + 15 = 0
Q3. (i) x² – x – 6 = 0
(ii) y² – 6y + 8 = 0
Q4. (i) x² + 14x – 32 = 0
(ii) y² – y – 12 = 0
Q5. (i) x² – 9x + 20 = 0
(ii) 2y² – 12y + 18 = 0
Q6. एक
कस्बे की जनसंख्या 3,11,250 है।
महिलाओं और पुरुषों के बीच अनुपात 43 : 40 है। यदि उनमें से 60% पुरुष साक्षर हैं तो कस्बे में निरक्षर पुरुषों की
कुल संख्या है-
(a) 80,000
(b) 60,000
(c) 90,000
(d) 70,000
(e) 68,000
Q7. एक
रेफ्रिजिरेटर और एक टेलीविजन के मूल्य का अनुपात 5 : 3 है। यदि रेफ्रिजिरेटर का मूल्य, टेलीविजन से 5500 रु अधिक है, तो रेफ्रिजिरेटर का मूल्य कितना है?
(a) Rs. 27500
(b) Rs 8250
(c) Rs 13750
(d) Rs 16500
(e) Rs 15500
Q8. एक घड़ी का अंकित मूल्य 1,600 रु है। दुकानदार, ग्राहक को 10% और x% की क्रमिक
छूट देता है। यदि ग्राहक घड़ी के लिए 1,224 रु चुकाता है तो x का मान कितना है?
(a) 5%
(b) 10%
(c) 15%
(d) 20%
(e) 18%
Q9. एक
डिब्बे में 56 रु को 1
रु के, 50 पैसे के और 25 पैसे के सिक्कों के रूप में है। 50 पैसे के सिक्के, 25
पैसे के सिक्कों से दोगुने है एवं 25 पैसे के सिक्के, 1 रु के सिक्कों के चार गुना
है। डिब्बे में 50 पैसे के सिक्के कितने हैं?
(a) 52
(b) 64
(c) 32
(d) 16
(e) 18
Q11. 800 चॉकलेट एक कक्षा के विद्यार्थियों के मध्य बांटी जाती है। प्रत्येक विद्यार्थी को उतनी चॉकलेट मिलती है, जितनी कक्षा में विद्यार्थियों की संख्या है। कक्षा में विद्यार्थियों की संख्या कितनी है?
(a) 25
(b) 30
(c) 35
(d) 20
(e) 18
Q12. 11 खिलाड़ियों की औसत आयु 20 वर्ष है। यदि कोच की आयु को भी शामिल कर दिया जाए तो औसत आयु में 10% की वृद्धि हो जाती है। कोच की आयु है:
(a) 48 वर्ष
(b) 44 वर्ष
(c) 40 वर्ष
(d) 36 वर्ष
(e) 42 वर्ष
Q13. दो कंटेनर में अम्ल और पानी क्रमश: 3 : 1 और 5 : 3 के अनुपात में मिश्रित हैं। अम्ल का पानी से 2 : 1 अनुपात में एक नया मिश्रण प्राप्त करने के लिए दोनों मिश्रणों को किस अनुपात में मिलाया जाना चाहिए?
(a) 1 : 2
(b) 2 : 1
(c) 2 : 3
(d) 3 : 2
(e) 2 : 5
Q14. कितने समय में 10500 रु की राशि, साधारण ब्याज की 3% वार्षिक दर पर, 6000 रु की राशि पर 2 वर्ष में 10% की दर से अर्जित चक्रवृद्धि ब्याज के समतुल्य ब्याज प्रदान करेगी?
(a) 5 वर्ष
(b) 6 वर्ष
(c) 3 वर्ष
(d) 4 वर्ष
(e) 7 वर्ष
Solutions
Practice with Crash Course and Online Test Series for IBPS Clerk Prelims 2020:
- Bank Maha Pack (1 Year Validity)
- IBPS Clerk Prime Online Test Series 2020 by Adda247
- Complete IBPS 2020 exams Video Course
Register Here for Bank Exams 2020 Preparation