Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS Clerk प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज- 12...

IBPS Clerk प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज- 12 अगस्त, 2021 – Blood Relation & Direction Sense

IBPS Clerk प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज- 12 अगस्त, 2021 – Blood Relation & Direction Sense | Latest Hindi Banking jobs_3.1

TOPIC:  आज 12 August 2021 की क्विज़ Blood Relation & Direction Sense based questions पर आधारित है… 


Directions (1-2): दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-

बिंदु U, बिंदु G के 3 मीटर पश्चिम में है, बिंदु G जो बिंदु V के 8 मीटर उत्तर में है. बिंदु V, बिंदु B के 4 मीटर पूर्व में है. बिंदु B, बिंदु H के 9 मीटर दक्षिण में है. बिंदु H, बिंदु L के 2 मीटर पश्चिम में है. बिंदु L, बिंदु C के 6 मीटर उत्तर में है. बिंदु C, बिंदु M के 7 मीटर पूर्व में है.

Q1. बिंदु U और बिंदु M के मध्य न्यूनतम दूरी कितनी है? 

(a) 2√18 मीटर 

(b) √61 मीटर

(c) √63 मीटर

(d) 8 मीटर

(e) इनमें से कोई नहीं 

Q2. बिंदु V के सन्दर्भ में, बिंदु C किस दिशा में है? 

(a) उत्तर

(b) उत्तर-पश्चिम 

(c) उत्तर-पूर्व

(d) दक्षिण-पश्चिम 

(e) इनमें से कोई नहीं 

Directions (3-5): दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-

बिंदु G, बिंदु H के 5 मीटर पश्चिम में है, बिंदु H जो बिंदु D के 12 मीटर दक्षिण में है. बिंदु A, बिंदु B के 20 मीटर पूर्व में है. बिंदु F, बिंदु E के 10 मीटर पश्चिम में है. बिंदु C, बिंदु D के 15 मीटर पूर्व में है. बिंदु F, बिंदु G के 8 मीटर उत्तर में है. बिंदु E, बिंदु A के 16 मीटर दक्षिण में है. 

Q3. बिंदु A के सन्दर्भ में, बिंदु G किस दिशा में है?

(a) दक्षिण-पूर्व

(b) उत्तर-पश्चिम

(c) दक्षिण-पश्चिम 

(d) पश्चिम

(e) इनमें से कोई नहीं 

Q4. बिंदु H और बिंदु E के मध्य न्यूनतम दूरी कितनी है?

(a) 8 मी

(b) √89 मी

(c) 10

(d) √15 मी

(e) इनमें से कोई नहीं 

Q5. बिंदु C के सन्दर्भ में, बिंदु B किस दिशा में है?

(a) पूर्व

(b) उत्तर

(c) उत्तर-पश्चिम 

(d) दक्षिण-पूर्व

(e) इनमें से कोई नहीं 

Directions (6-8): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए. 

आठ सदस्यों के एक परिवार में तीन विवाहित युगल और पांच महिला सदस्य हैं, G, B की पुत्रवधू है, B जिसकी दो संतान हैं. D, C की आंट है, D अविवाहित है. F, H का ससुर है और E से विवाहित है. A, D का पिता है.

Q6. H, E से किस प्रकार संबंधित है?

(a) पुत्र

(b) ग्रैंड फादर 

(c) दामाद 

(d) पुत्री

(e) पति

Q7. निम्नलिखित में से D का पिता कौन है?

(a) A

(b) F

(c) E

(d) G

(e) B

Q8. D, G से किस प्रकार संबंधित है?

 (a) पुत्रवधू

(b) सिस्टर- इन-लॉ

(c) बहन

 (d) नेफ्यू

 (e) पुत्री

Q9. एक महिला की ओर संकेत करते हुए, रवि कहता है, “वह मेरे ग्रैंडफादर की इकलौती संतान की पुत्री है”. महिला, रवि से किस प्रकार संबंधित है?

(a) पुत्री

(b) आंट 

(c) माँ 

(d) बहन

 (e) इनमें से कोई नहीं

Q10. अमित, शिव का पुत्र है. शिव की बहन, जया का एक पुत्र रोहित और एक पुत्री यामी है. रिया, अमित के पिता की माँ है. यामी, रिया से किस प्रकार संबंधित है?

(a) माँ

(b) ग्रैंडडॉटर 

(c) बहन 

(d) नीस 

(e) इनमें से कोई नहीं

Q11. E, A का पुत्र है. D, B का पुत्र है. E, C से विवाहित है. C, B की पुत्री है. D, E से किस प्रकार सम्बंधित है?

(a) भाई

(b) अंकल

(c) ससुर

(d) ब्रदर-इन-लॉ

(e) इनमें से कोई नहीं

Directions (12-14): दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-

चार पीढ़ियों के एक परिवार में सात व्यक्ति अर्थात् P, Q, R, S, T, U और V हैं, जिसमें एक विवाहित युगल है. परिवार में तीन महिला सदस्य हैं. V, T की माता है, T जो S की ग्रैंडमदर है. R उसका पुत्र है जो P की पुत्रवधू है. R के दो संतान है. S एक महिला है और S, Q की बहन नहीं है.

Q12. निम्नलिखित में से कौन V का ग्रैंडसन है?  

(a) U

(b) T

(c) R

(d) Q

(e) इनमें से कोई नहीं

Q13. निम्नलिखित में से कौन Q की सास है?  

(a) P

(b) V

(c) R

(d) S

(e) U

Q14. U, T से किस प्रकार सम्बंधित है? 

(a) ग्रैंडसन

(b) ग्रैंडडॉटर

(c) पिता

(d) माता

(e) इनमें से कोई नहीं 

Q15. If ‘P + Q’ अर्थात् ‘P, Q का पिता है’, ‘P × Q’ अर्थात् ‘P, Q का भाई है’; ‘P – Q’ अर्थात् ‘P, Q की माता है’, तो निम्नलिखित में से कौन X – Z + Y के सन्दर्भ में निश्चित ही सत्य है?

(a) Y, Z का पुत्र है

(b) Z, X का पुत्र है

(c) Y, Z का पिता है

(d) X, Y की माता है 

(e) इनमें से कोई नहीं

SOLUTIONS:

IBPS Clerk प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज- 12 अगस्त, 2021 – Blood Relation & Direction Sense | Latest Hindi Banking jobs_4.1IBPS Clerk प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज- 12 अगस्त, 2021 – Blood Relation & Direction Sense | Latest Hindi Banking jobs_5.1


IBPS Clerk प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज- 12 अगस्त, 2021 – Blood Relation & Direction Sense | Latest Hindi Banking jobs_6.1

Click Here to Register for Bank Exams 2021 Preparation Material

IBPS Clerk प्रीलिम्स रीजनिंग क्विज- 12 अगस्त, 2021 – Blood Relation & Direction Sense | Latest Hindi Banking jobs_7.1

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *