TOPIC: Syllogism
Directions (1-5): नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में तीन कथनों के बाद दो निष्कर्ष दिए गए हैं। सर्वज्ञात तथ्यों से भिन्न होने पर भी आपको दिए गए कथनों को सत्य मानना है। सभी निष्कर्षों को पढ़िए और सर्वज्ञात तथ्यों को नज़रंदाज़ करते हुए यह निर्धारित कीजिये कि दिए गए कथनों में से कौन सा निष्कर्ष तार्किक रूप से अनुसरण करता है। उत्तर दीजिये:
Q1. कथन:
सभी इनर जैकेट हैं.
कुछ इनर कोट हैं.
कुछ जैकेट स्वेटर नहीं है.
निष्कर्ष:
I. कुछ जैकेट स्वेटर हो सकते हैं.
II. कम-से-कम कुछ कोट जैकेट हैं.
(a) I और II दोनों अनुसरण करते हैं
(b) या तो I या II अनुसरण करता है
(c) केवल II अनुसरण करता है
(d) केवल I अनुसरण करता है
(e) ना तो I और ना ही II अनुसरण करता है
Q2. कथन:
सभी पॉलीमर वूलन हैं.
सभी वूलन कॉटन हैं.
कुछ लेदर पॉलीमर हैं.
निष्कर्ष:
I. कोई कॉटन पॉलीमर नहीं है.
II. कुछ लेदर के वूलन होने की संभावना है.
(a) I और II दोनों अनुसरण करते हैं
(b) या तो I या II अनुसरण करता है
(c) केवल II अनुसरण करता है
(d) केवल I अनुसरण करता है
(e) ना तो I और ना ही II अनुसरण करता है
Q3. कथन:
सभी डेट रेट हैं.
कोई मेट डेट नहीं है.
कोई गेट मेट नहीं है.
निष्कर्ष:
I. सभी डेट गेट हो सकते हैं.
II. सभी रेट के मेट होने की संभावना हैं.
(a) I और II दोनों अनुसरण करते हैं
(b) या तो I या II अनुसरण करता है
(c) केवल II अनुसरण करता है
(d) केवल I अनुसरण करता है
(e) ना तो I और ना ही II अनुसरण करता है
Q4. कथन:
कोई सन स्टार नहीं है.
कोई स्टार अर्थ नहीं है.
कुछ स्काई अर्थ हैं.
निष्कर्ष:
I. कुछ अर्थ निश्चित रूप से सन नहीं हैं.
II. कम-से-कम कुछ स्काई स्टार नहीं हैं.
(a) I और II दोनों अनुसरण करते हैं
(b) या तो I या II अनुसरण करता है
(c) केवल II अनुसरण करता है
(d) केवल I अनुसरण करता है
(e) ना तो I और ना ही II अनुसरण करता है
Q5. कथन:
कुछ नैप लैप हैं.
सभी नैप मैप हैं.
कुछ लैप टैप हैं.
निष्कर्ष:
I. कुछ नैप टैप हैं.
II. कोई टैप नैप नहीं है.
(a) I और II दोनों अनुसरण करते हैं
(b) या तो I या II अनुसरण करता है
(c) केवल II अनुसरण करता है
(d) केवल I अनुसरण करता है
(e) ना तो I और ना ही II अनुसरण करता है
Directions (6-10): नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में कुछ कथनों के बाद कुछ निष्कर्ष दिए गए हैं। सर्वज्ञात तथ्यों से भिन्न होने पर भी आपको दिए गए कथनों को सत्य मानना है। सभी निष्कर्षों को पढ़िए और सर्वज्ञात तथ्यों को नज़रंदाज़ करते हुए यह निर्धारित कीजिये कि दिए गए कथनों में से कौन सा निष्कर्ष तार्किक रूप से अनुसरण नहीं करता है। उत्तर दीजिये:
Q6. कथन:
सभी टेन मेन हैं.
कुछ हेन टेन हैं.
कोई मेन डेन नहीं है.
सभी पेन हेन हैं.
निष्कर्ष:
I. कुछ मेन निश्चित रूप से हेन हैं.
II. सभी हेन डेन हो सकते हैं.
III. सभी पेन के टेन होने की संभावना हैं.
(a) I और II दोनों
(b) केवल I
(c) II और III दोनों
(d) केवल II
(e) इनमें से कोई नहीं
Q7. कथन:
सभी चैट बैट हैं.
कुछ कैट बैट हैं.
कुछ मैट चैट हैं.
कुछ टैट मैट हैं.
निष्कर्ष:
I. कुछ बैट के मैट होने की संभावना हैं.
II. कुछ कैट चैट हो सकते हैं.
III. कुछ टैट कभी भी कैट नहीं हो सकते हैं.
(a) I और II दोनों
(b) केवल I
(c) II और III दोनों
(d) केवल II
(e) I और III दोनों
Q8. कथन:
कुछ सिटी टाउन हैं.
कुछ विलेज सिटी हैं.
सभी स्टेट विलेज हैं.
सभी सिटी कंट्री हैं.
निष्कर्ष:
I. कुछ स्टेट निश्चित रूप से सिटी हैं.
II. कम-से-कम कुछ कंट्री टाउन हैं.
III. सभी विलेज कंट्री हो सकते हैं.
(a) I और II दोनों
(b) केवल I
(c) II और III दोनों
(d) केवल II
(e) इनमें से कोई नहीं
Q9. कथन:
सभी ग्रास प्लांट हैं.
कुछ ट्री ग्रास हैं.
कुछ प्लांट सीड नहीं हैं.
सभी लीफ ट्री हैं.
निष्कर्ष:
I. सभी ट्री लीफ हो सकते हैं.
II. कुछ प्लांट ट्री हो सकते हैं.
III. कुछ ट्री के सीड ना होने की संभावना है.
(a) I और II दोनों
(b) केवल I
(c) II और III दोनों
(d) केवल II
(e) इनमें से कोई नहीं
Q10. कथन:
सभी मॉनिटर स्क्रीन हैं.
कोई मॉनिटर स्कैनर नहीं है.
कोई माउस मॉनिटर नहीं है.
निष्कर्ष:
I. सभी स्क्रीन माउस हो सकते हैं.
II. सभी माउस के स्कैनर होने की संभावना हैं.
III. कुछ स्क्रीन निश्चित रूप से स्कैनर नहीं हैं.
(a) केवल I
(b) II और III दोनों
(c) I और III दोनों
(d) केवल III
(e) इनमें से कोई नहीं
Directions (11-12): कुछ कथनों के बाद कुछ निष्कर्ष दिए गए हैं। सर्वज्ञात तथ्यों से भिन्न होने पर भी आपको दिए गए कथनों को सत्य मानना है। यह निर्धारित कीजिये कि दिए गए कथनों में से कौन सा निष्कर्ष तार्किक रूप से अनुसरण करता है। इन कथनों के बाद दो निष्कर्ष दिए गए हैं। उत्तर दीजिये:
Q11. कथन:
कुछ गूगल ट्विटर हैं.
कोई ट्विटर फेसबुक नहीं है.
सभी फेसबुक वाट्सऐप हैं.
निष्कर्ष:
I. कुछ वाट्सऐप गूगल हो सकते हैं.
II. सभी गूगल कभी भी फेसबुक नहीं हो सकते हैं.
(a) यदि केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है
(b) यदि केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है
(c) यदि या तो निष्कर्ष I या निष्कर्ष II अनुसरण करता है
(d) यदि ना तो निष्कर्ष I और ना ही निष्कर्ष II अनुसरण करता है
(e) यदि निष्कर्ष I और II दोनों अनुसरण करता है
Q12. कथन:
सभी फ़ोन चार्जर हैं.
कोई चार्जर इयरफ़ोन नहीं है.
कोई इयरफ़ोन हेडफ़ोन नहीं है.
निष्कर्ष:
I. कुछ फ़ोन कभी भी हेडफ़ोन नहीं हो सकते हैं.
II. कुछ फ़ोन कभी भी इयरफ़ोन नहीं हो सकते हैं.
(a) यदि केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है
(b) यदि केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है
(c) यदि या तो निष्कर्ष I या निष्कर्ष II अनुसरण करता है
(d) यदि ना तो निष्कर्ष I और ना ही निष्कर्ष II अनुसरण करता है
(e) यदि निष्कर्ष I और II दोनों अनुसरण करता है
Directions (13-14): नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में कुछ कथनों के बाद कुछ निष्कर्ष दिए गए हैं। सर्वज्ञात तथ्यों से भिन्न होने पर भी आपको दिए गए कथनों को सत्य मानना है। सभी निष्कर्षों को पढ़िए और सर्वज्ञात तथ्यों को नज़रंदाज़ करते हुए यह निर्धारित कीजिये कि दिए गए कथनों में से कौन सा निष्कर्ष तार्किक रूप से अनुसरण करता है। उत्तर दीजिये:
Q13. कथन:
कुछ वैलेंटाइन होली हैं.
सभी होली न्यू इयर हैं.
कोई न्यू इयर क्रिसमस नहीं है.
निष्कर्ष:
I. सभी होली के क्रिसमस होने की संभावना हैं.
II. कुछ वैलेंटाइन न्यू इयर हैं.
(a) I और II दोनों अनुसरण करते हैं.
(b) या तो I या II अनुसरण करता है.
(c) केवल II अनुसरण करता है.
(d) केवल I अनुसरण करता है.
(e) ना तो I और ना ही II अनुसरण करता है.
Q14. कथन:
कुछ बेंच कोर्ट हैं.
कोई कोर्ट जज नहीं है.
सभी जज लॉयर हैं.
निष्कर्ष:
I. कुछ बेंच जज हो सकते हैं.
II. सभी लॉयर के बेंच होने की संभावना हैं.
(a) I और II दोनों अनुसरण करते हैं.
(b) या तो I या II अनुसरण करता है.
(c) केवल II अनुसरण करता है.
(d) केवल I अनुसरण करता है.
(e) ना तो I और ना ही II अनुसरण करता है.
Directions (15): प्रत्येक प्रश्न में दो निष्कर्षों के बाद पांच कथन दिए गए हैं। सर्वज्ञात तथ्यों से भिन्न होने पर भी आपको दिए गए निष्कर्षों को सत्य मानना है। निष्कर्षों को पढ़िए और निर्धारित कीजिये कि निम्नलिखित में से कौन सा कथन दिए गए निष्कर्षों के लिए सत्य है।
Q15. निष्कर्ष:
I. कुछ बैट बॉल हैं.
II. कुछ बैट के कैच ना होने की संभावना है.
(a) कथन: कुछ बॉल कैच हैं. कुछ कैच बैट हैं. सभी बैट पिच हैं.
(b) कथन: कुछ कैच बॉल हैं. कुछ बॉल बैट हैं. कोई कैच बैट नहीं है.
(c) कथन: सभी बॉल कैच हैं. कोई कैच पिच नहीं है. सभी पिच बैट हैं.
(d) कथन: सभी कैच बॉल हैं. कुछ बैट कैच हैं. कुछ बैट पिच हैं.
(e) दिए गए विकल्पों से अन्य
ALSO CHECK:
SOLUTIONS: