बैंक में सरकारी नौकरी के ख्वाब सजाए लाखों उम्मीदवारों के लिए IBPS क्लर्क भर्ती 2025 एक बेहतरीन अवसर है। IBPS क्लर्क परीक्षा की तारीख अब करीब आ गई है, ऐसे में जरूरी है कि आप उन्हीं विषयों की तैयारी पर जोर दें, जहां से सबसे ज्यादा स्कोर बना सकते हैं।
इसलिए इस आर्टिकल में हम आपकी तैयारी को बेहतर बनाने के लिए प्रत्येक सेक्शन की स्ट्रेटेजी शेयर कर रहे है, जिसे फॉलो कर आप IBPS clerk प्रीलिम्स परीक्षा में अच्छा स्कोर कर सकते है.
IBPS Clerk 2025 Prelims Exam: Section-Wise Important Topics और तैयारी के टिप्स
IBPS क्लर्क प्रीलिम्स 2025 की परीक्षा में सफल होने के लिए सेक्शन वाइज तैयारी बेहद जरूरी है। प्रीलिम्स परीक्षा पास करने वाले सभी उम्मीदवार मेन परीक्षा के लिए पात्र होंगे, इसलिए तैयारी को और मजबूत बनाना आवश्यक है।
यहाँ IBPS क्लर्क प्रीलिम्स 2025 के लिए सेक्शन वाइज तैयारी के प्रमुख टिप्स दिए गए हैं:
- Quantitative Aptitude: संख्यात्मक समस्याओं, डेटा इंटरप्रिटेशन और अरिथमेटिक टॉपिक्स पर फोकस करें।
- Reasoning Ability: पजल्स, वर्ड प्रोब्लम्स, रीजनिंग सेट्स और लॉजिक आधारित प्रश्नों की प्रैक्टिस करें।
- English Language: वाक्य संरचना, ग्रामर, वोकैबुलरी और रीजनिंग के सवालों को समय पर हल करना सीखें।
English Language: ज्यादा स्कोर, कम टाइम
-
Reading Comprehension: हर साल 10 सवाल, पॉइंट्स गेन करने के लिए रोजाना इंग्लिश रीडिंग और प्रैक्टिस जरूरी है।
-
Cloze Test: 5 सवाल, वोकैब और ग्रामर मजबूत रखें।
-
Error Detection / Phrase Replacement / Fill in the Blanks: सभी 4-5 प्रश्न, ग्रामर बेसिक्स क्लीयर करें और बिना जल्दबाजी के ऑप्शन पढ़ें।
Reasoning Ability: हाई लेवल प्रैक्टिस से ही बनता है स्कोर
-
Puzzles/Seating Arrangement: 10-15 प्रश्न, प्रैक्टिस से ही स्पीड और एक्यूरेसी लाएं।
-
Blood Relation, Direction Sense, Syllogism, Inequality: 2-5 सवाल, डेली क्विज और शॉर्ट ट्रिक्स फॉलो करें।
-
Input-Output, Alphanumeric Series, Coding-Decoding: पुराने सालों के पेपर जरूर हल करें।
Quantitative Aptitude: प्रैक्टिस, स्पीड और रिवीजन है राजा
-
Simplification/Approximation: 10-15 प्रश्न, कैलकुलेशन स्पीड की प्रैक्टिस रोज करें।
-
Number Series, Quadratic Equations: 5-5 सवाल, अलग-अलग पैटर्न्स और पिछली सालों के पेपर्स जरूर सॉल्व करें।
-
Data Interpretation (DI): बार, टेबल, पाई चार्ट पर मजबूत पकड़ बनाएं।
-
Miscellaneous (Profit Loss, Time & Work आदि): बेसिक्स + शॉर्टकट्स की रिवीजन रखें।
तैयारी टिप्स
- रोज मॉक टेस्ट और डेली क्विज देकर टाइम मैनेजमेंट सीखें।
- स्ट्रॉन्ग टॉपिक्स के साथ वीक एरिया पर भी प्रैक्टिस करें।
- फॉर्मूला नोट्स और फास्ट रिवीजन लिस्ट बनाएं।
हमें उम्मीद है कि ये सभी महत्वपूर्ण टॉपिक्स उन सभी उम्मीदवारों के लिए मददगार साबित होंगे जो IBPS क्लर्क प्रिलिम्स परीक्षा देंगे.